राज्यवर्धन बोले- 2014 से पहले देश की पहचान धूमिल रही: आज मोदीजी को सुनने का इंतजार करता है विश्व, राष्ट्र को नई पहचान मिली – Jaipur News h3>
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- भारत की 2014 से पहले दुनिया का कोई भी देश नहीं सुनता था। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। अब मोदी जी को सुनने के लिए पूरा विश्व इंतजार करता है। राठौड़ शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्य
.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर जिले की ओर से संकल्प से सिद्धि तक अभियान के तहत शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बतौर मुख्य वक्ता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में भारत हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है। फिर चाहे वो सैन्य क्षेत्र हो या फिर इंफ्रा स्ट्रक्चर का क्षेत्र हो। मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना गोली का जवाब गोले से दे रही है।
आज भारत चौथी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा राठौड़ ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से चौथी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, युवा, महिला और किसान सभी के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई। आज सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब के खाते में सीधा पहुंच रहा है। भारत का यूपीआई सिस्टम मजबूत हुआ है। आज गांव, गली – मोहल्ले में छोटे से छोटा व्यापारी भी यूपीआई से डिजिटल पेमेंट ले रहा है।
बीजेपी राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करती है राठौड़ ने कहा कि बीजेपी राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करती है। बीजेपी की विचारधारा राष्ट्र प्रथम की विचारधारा है। यहां हर व्यक्ति के सम्मान के लिए कार्य किया जाता है। मोदी जी ने नीति, तकनीक और नीयत के माध्यम से देश को नई पहचान दिलाई है। आज विश्व में सर्वाधिक इन्फ्रा स्ट्रक्चर के क्षेत्र में कोई देश खर्च कर रहा है, तो वो भारत है। भारत 2014 की तुलना में बेहद मजबूत और सुदृढ़ हुआ है। इससे देश में रोजगार के अवसर बढ़े है, तो देश की सुरक्षा भी मजबूत हुई।
2014 से पहले देश की पहचान धूमिल हो रही थी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए 4 करोड़ आवास देने, उज्जवला योजना में 11 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन देने, हर घर जल मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक नल से जल उपलब्ध कराने जैसे कई योजनाएं शुरू की। राठौड़ ने कहा कि 2014 से पहले देश की पहचान धूमिल हो रही थी। वहीं मोदी जी के 11 साल के कार्यकाल में राष्ट्र को नई पहचान मिली।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जहां वैश्विक मंच पर भारत की कोई सुनता नहीं था। वहीं आज मोदी जी को सुनने के लिए विश्व इंतजार करता है। भारत भी वहीं है, हमारी संस्कृति भी वहीं है। लेकिन हमारी लीडरशीप बदली है। इतना ही नहीं, मोदी जी ने हमारे देश में लीकेज सिस्टम को बंद करते हुए ऐतिहासिक कार्य किया है। अब हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए का करना है।
इस दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित गोयल, संकल्प से सिद्धि तक अभियान के जिला संयोजक राघव शर्मा, सह संयोजक और उप महापौर पुनित कर्नावट, तेज सिंह, कार्यक्रम संयोजक सुरेश गर्ग, पूर्व चेयरमैन भवानी सिंह राजावत मौजूद थे।