राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का सवाई माधोपुर दौरा: गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली बैठक – Sawai Madhopur News

0
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का सवाई माधोपुर दौरा:  गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली बैठक – Sawai Madhopur News
Advertising
Advertising

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का सवाई माधोपुर दौरा: गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की ली बैठक – Sawai Madhopur News

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमें विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक नि

Advertising

.

कलेक्ट्रेट में दिया गार्ड ऑफ ऑनर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को सुबह 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।‌ जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी व एसपी ममता गुप्ता ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद यहां राज्यपाल बागडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।

Advertising

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।

पौधारोपण करने पर दिया जोर बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए आधारभूत सुविधाओं का स्तर अच्छा होना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए कार्य करने और उन्हें तार्किक सोच एवं पाठ्यपुस्तक के बाहर का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि आगामी मानसून के दौरान पौधारोपण में बड़े और छायादार पौधों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत शेष घरों में शीघ्र नल कनेक्शन देने, प्रत्येक गांव ढाणी को मोटरेबल सड़कों से जोड़ने के निर्देश दिए।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Advertising

राजीविका समूहों को सक्रिय करने के निर्देश बैठक में राज्यपाल ने राजीविका समूहों की समीक्षा करते हुए निष्क्रिय समूहों को पुनः सक्रिय करने, लागत व मुनाफे की जानकारी संकलित कर समूहों को आत्मनिर्भर व्यवसाय के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर भी बल दिया। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा संग्रहण और निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाकर जैविक खाद उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध आवास उपलब्ध कराने, भवन निर्माण में गुणवत्ता, वेंटिलेशन व संरचनात्मक सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सवाई माधोपुर कलेक्टर शुभम चौधरी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का स्वागत किया।

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान की समीक्षा राज्यपाल बागडे ने जिले में चल रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण, तालाबों की सफाई एवं वर्षा जल संग्रहण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising