राजा वड़िग बोले-पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक: FIR दर्ज कराने से नशा खत्म नहीं होगा; जाखड़ जहां से कहेंगे वहीं लड़ेंगे चुनाव – Punjab News

0
राजा वड़िग बोले-पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक:  FIR दर्ज कराने से नशा खत्म नहीं होगा; जाखड़ जहां से कहेंगे वहीं लड़ेंगे चुनाव – Punjab News
Advertising
Advertising

राजा वड़िग बोले-पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक: FIR दर्ज कराने से नशा खत्म नहीं होगा; जाखड़ जहां से कहेंगे वहीं लड़ेंगे चुनाव – Punjab News

पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग।

Advertising

पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का कहना है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक है, ऑल इज वेल। यह बात उन्होंने चंडीगढ़ में पार्टी के 118 विधानसभा हलका कोऑर्डिनेटर की मीटिंग से पहले कहीं। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही

.

Advertising

इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। नशे के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज करने से नशा खत्म नहीं होगा। इसके लिए ऑल पार्टी मीटिंग होनी चाहिए। मंथन होना चाहिए। इसमें उन लोगों को भी शामिल करना चाहिए, जो कि नशे के आदी हैं। वड़िंग ने जाखड़ को अजगर कहा है। उन्होंने कहा कि जहां से जाखड़ कागज भरेंगे। वह कागज भरने के लिए तैयार है।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक रैली को संबोधित करते हुए । (फाइल फोटो)

राजा वडिंग और मीडिया के सवाल जवाब –

Advertising

1. नेताओं की वापसी से कांग्रेस होगी मजबूत

कांग्रेस में बहुत सारे लीडर वापसी कर रहे हैं। कुछ समय पहले निकाले गए अन्य नेता ने पार्टी जॉइन की है। इस सवाल पर वड़िंग ने कहा कि अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है। जब पत्रकारों ने कहा कि चर्चा है कि कांग्रेस ऑल इज वेल नहीं है। इस सवाल पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि यह आपके सोर्सेज हैं।

कांग्रेस में ऑल इज वेल। कोई भी ऐसी बात नहीं है। फिर पत्रकारों द्वारा कहा जाता है कि आपकी जानकारी से बिना ज्वॉइनिंग हो गई। पत्रकारों ने कहा कि आपने खुद ही कहा था, हो सकता है कि बाद में उन्हें जानकारी मिल गई।

Advertising

2. एफआईआर दर्ज करने से नशा खत्म नहीं होगा जब उनसे पूछा गया कि कल राहुल गांधी आ रहे हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मुझे उनके प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं है। हरियाणा वाले ही इस बारे में आपको बता सकते हैं। पंजाब के एक गांव में “गांव बिकाऊ” के पोस्ट लगने के सवाल के जवाब में वडिंग ने कहा कि पंजाब से नशा खत्म हो गया है।

आज मैं सीएम पंजाब को बधाई देना चाहता हूं कि 31 तारीख को रात साढ़े 12 बजे उन्हें सपना आया कि नशा खत्म हो गया है। यह नशा केवल सपने में हुआ है। इनका एक प्रवक्ता कहता है कि 8500 एफआईआर दर्ज कर दी हैं।

कागज काले करने से नशा खत्म नहीं होगा। हमारे राज में 85 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज की गई थीं। नशा खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। चर्चा होनी चाहिए। इसमें नशे के आदी लोग भी शामिल होने चाहिए।

3. सिंदूर पर केवल महिलाओं का हक है ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सिंदूर लोगों के घर-घर चले जाए। यह पंजाब की औरतें हैं, बीजेपी वालों को पीटेंगी। सिंदूर पर केवल महिला के पति का हक है। केवल अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती है। बिट्टू जी, ध्यान रखो। सिंदूर के नाम पर जाखड़ साहब और बिट्टू साहब दुकानदारी चलाना चाहते है, लोग उन्हें नंगे पांव लोग मोड़ेंगे।

आपकी आधी फूंक तो उस समय निकल गई जब गुप्ता जी आए गए। इसलिए मैंने कहा कि अजगर बैठा है। इसने तीन साल हमारी पार्टी को डसा है। अब उस साइड बैठा है। हम तो मुश्किल से सेट हुए हैं। वड़िंग ने कहा वह ढाई महीने से चुनाव प्रचार में डटे हैं। जाखड़ साहब जहां से बोलेंगे, वहीं से चुनाव लड़ेंगे। 4. ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को सूचना क्यों दी

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सब जानते हैं कि क्या हुआ है। हम अपनी फौजों को सलाम करते हैं। हम अपने देश के साथ हैं। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो सवाल पूछे थे, उनके जवाब नहीं दिए गए। फॉरेन एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर ने पाकिस्तान को पहले सूचना क्यों दी कि हम अटैक करने वाले हैं?

आतंकियों को पनाह देने वाले आतंकियों को पीछे आगे नहीं किया होगा। दूसरा ऑपरेशन में नुकसान कितना हुआ, हमारे कितने जहाज गिरे, नहीं बताया गया। जब पिछली बार हमने पाकिस्तान को कहा कि उनके जहाज गिर गए तो उन्होंने दिखाया। तो उन्होंने फ्लीट लगाकर दिखाया था। हमें दिखाना चाहिए कि हमारा कोई जहाज नहीं गिरा। लेकिन इस पर चुप्पी।

2022 में 92 सीटें AAP ने जीती 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई थी। बीजेपी दो सीटों को जीतने में कामयाब रही थी। आजाद को एक, बसपा को एक और शिरोमणि अकाली दल को तीन सीटें मिली थीं।

जबकि मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के पास 94, अकाली दल के पास दो, कांग्रेस के पास 16, बीजेपी के पास दो, बसपा के पास एक और आजाद के पास एक सीट है। जबकि एक सीट पर अभी चुनाव होना हैं। वहीं, एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बंग्गा के विधायक डॉ. सुखदीप सिंह सुखी आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। हालांकि अभी तक उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising