राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की नई टीम घोषित, जानिए किसको मिली क्या जिम्मेदारी | Rajasthan Politics: See List Of BJP New Team Announced By CP Joshi Before Rajasthan Assembly Election | News 4 Social
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शनिवार देर रात अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में कुल 29 पदाधिकारी बनाए गए हैं। पहली बार पांच महामंत्री बनाए हैं । टीम में सांसदों को भी शामिल किया गया है। चुनाव को देखते हुए टीम बनाने में जातिगत संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है।
NEWS 4 SOCIAL/जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शनिवार देर रात अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में कुल 29 पदाधिकारी बनाए गए हैं। पहली बार पांच महामंत्री बनाए हैं । टीम में सांसदों को भी शामिल किया गया है। चुनाव को देखते हुए टीम बनाने में जातिगत संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है। टीम में सी.पी. जोशी , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समर्थक नेताओं को ज़्यादा जगह मिली है।
ये हैं नई टीम
– प्रदेश उपाध्यक्ष- बाबा बालकनाथ योगी, सुखबीर जौनपुरिया, सी.आर. चौधरी, नारायण पंचारिया, अजय पाल सिंह , मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नी लाल गरासिया, प्रभु लाल सेनी, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी।
साल में दो बार होगा इंक्रीमेंट, युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर, अब नए जिलों के गठन को लेकर आई ये बड़ी खबर
– प्रदेश महामंत्री- भजन लाल शर्मा, दीया कुमारी, जगवीर छाबा, दामोदर अग्रवाल, मोती लाल मीना ।
– प्रदेश मंत्री – वीजेंद्र पूनिया, प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह , नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, हीरा लाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम विश्नोई, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल।
ग्रेजुएशन के साथ है ये सर्टिफिकेट, तो भारतीय सेना में बन सकते हैं सीधे ऑफिसर
– कोषाध्यक्ष- पंकज गुप्ता
– सह कोषाध्यक्ष- श्याम अग्रवाल
इन चेहरों को टीम से हटाया गया
सतीश पूनिया की टीम में शामिल नारायण सिंह देवल , माधो राम चौधरी, चंद्रकांता मेघवाल, हेमराज मीना , प्रसन्न मेहता, सुशील कटारा, मदन दिलावर, अशोक सैनी, महेंद्र यादव, के के विष्णोई, मधु कुमावत, महेंद्र जाटव, वंदना नौगिया, कन्हैया लाल मीना और लक्ष्मीकान्त भारद्वाज को नई टीम में जगह नहीं मिली है ।
ये फिर से शामिल
नई टीम में अजय पाल सिंह, मुकेश दाधीच, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, भजन लाल शर्मा, दीया कुमारी, वीजेंद्र पूनिया को नई टीम में भी पदाधिकारी बनाया गया है। श्रवण सिंह बगड़ी और जितेंद्र गोठवाल को प्रदेश मंत्री से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल को भी नई टीम में बरकरार रखा गया है ।