राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स पहुंची चंडीगढ़: आज मुल्लांपुर स्टेडियम में करेंगी प्रेक्टिस; 5 अप्रैल को दोनों के बीच होगा मुकाबला – Chandigarh News h3>
चंडीगढ़ पहुंची पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के तहत पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 5 अप्रैल को मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में पहला मुकाबला होगा। IPL-2025 में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
.
मैच को लेकर PCA में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें अपने अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आते समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
PBKS का होम ग्राउंड,जीत बरकरार रखने उतरेगी पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड घोषित किया है। टीम यहां कुल चार मुकाबले खेलेगी, जबकि कुछ मैच धर्मशाला स्टेडियम में होंगे। IPL के नए सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने इसी स्टेडियम में अपना अभ्यास शिविर लगाया था और तैयारी शुरु की थी।
बस में जाते हुए खिलाड़ी।
मैच के सभी टिकट बिके, ऑनलाइन डिमांड बढ़ी 5 अप्रैल को खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 9 मार्च से शुरू की गई थी, जो कुछ ही दिनों में पूरी हो गई। टिकट की कीमतें 1250 रुपए (अपर टियर), 1750 रुपए (जनरल टैरेस ब्लॉक) और 6500 रुपए (हॉस्पिटैलिटी लॉन्ज) थीं।
पैर में चोट होने के कारण खिलाड़ी को पकड़कर ले जाते हुए अन्य साथी।
फैंस में उत्साह, सुरक्षा की तैयारियां आईपीएल के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्टेडियम को दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह तैयार किया गया है।
राजस्थान का दबदबा जारी IPL के इतिहास की बात करें तो RR का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान ने 16 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब को 11 मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबला टाई रहा है। LSG यानी लखनऊ सुपर जॉइंट को हराकर पंजाब किंग्स की टीम के हौसले बुलंद हैं।
एयरपोर्ट से सामान लेकर जाते हुए खिलाड़ी।
होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन मिलाजुला आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में दोनों टीमों ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 4 और राजस्थान रॉयल्स ने 3 मैच जीते हैं। 2008 में पंजाब ने 41 रन से, 2011 में 48 रन से, 2014 में 16 रन से और 2019 में 12 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 2010 में 31 रन से, 2012 में 43 रन से और 2013 में 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
पंजाब किंग्स के ये बैटर चमके IPL-2025 में पंजाब किंग्स के लिए जीत में श्रेयस, प्रभसिमरन और प्रियांश में मुख्य भूमिका निभाई है। श्रेयश अयर ने 206 के स्ट्राइक रेट से 2 मैच में 149 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन ने 176 के स्ट्राइक रेट से 2 मैच में 37 की औसत से 74 रन बनाए हैं जबकि प्रियांश ने 171 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं।
राजस्थान रॉयल में इन बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल RR के ध्रुव जुरेल ने 171 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 106 रन बनाए हैं। अभी तक इन्होंने 3 मैच ही खेले हैं। इसके अलावा नितीश राणा ने भी 188 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े हैं। इन्होंने 3 मैच में 33 की औसत से 100 रन बनाए हैं जबकि संजू सैमसन ने भी 3 मैच में 100 रन बनाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा है।