राजस्थान में 9 सीटों पर खुद को मजबूत मान रही कांग्रेस, 25 सीटों को तीन श्रेणी बांटा | Congress divided 25 Lok Sabha seats in three categories in Rajasthan | News 4 Social

14
राजस्थान में 9 सीटों पर खुद को मजबूत मान रही कांग्रेस, 25 सीटों को तीन श्रेणी बांटा | Congress divided 25 Lok Sabha seats in three categories in Rajasthan | News 4 Social

राजस्थान में 9 सीटों पर खुद को मजबूत मान रही कांग्रेस, 25 सीटों को तीन श्रेणी बांटा | Congress divided 25 Lok Sabha seats in three categories in Rajasthan | News 4 Social

विश्वस्त सूत्रों मानें तो सर्वे के आधार पर ए श्रेणी में उन सीटों को रखा गया है जहां पार्टी खुद की स्तिथि बेहतर औ मजबूत मानती है, साथ ही इन सीटों पर कांग्रेस विधायकों की संख्या भी ज्यादा है। वहीं बी और सी श्रेणी में उन सीटों को रखा गया है, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी का औसत या इससे कम प्रदर्शन रहा है।

किस श्रेणी में कौनसी सीटें
ए श्रेणी में डूंगरपुर-बांसवाड़ा, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरु, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, करौली- धौलपुर और गंगानगर हैं। बी श्रेणी में जयपुर देहात, कोटा-बूंदी, जालौर-सिरोही अलवर और भरतपुर हैं। सी श्रेणी में जयपुर शहर, , पाली, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़ और बाड़मेर- जैसलमेर हैं।

ए श्रेणी वाली 9 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के 42 विधायक
दरअसल ए श्रेणी वाली 9 लोकसभी सीटों पर कांग्रेस अपनी स्थिति इसलिए भी मजबूत मानकर चल रही है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था। 9 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के 42 विधायक चुनकर आए।

दिग्गज विधायकों को उतारें तो बात बनें
बताया जाता है कि आतंरिक सर्वें भले ही पार्टी की स्थिति 9 सीटों पर मजबूत बताई गई है लेकिन थिंक टैंक ने इन सीटों पर दिग्गज विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने की सिफारिश भी की है। थिंक टैंक का मानना है कि जनाधार वाले विधायक चुनाव लड़े तो इन सीटों पर जीत मिल सकती है।

ए कैटेगिरी वाली 9 सीटों पर कांग्रेस विधायकों की स्थिति

बांसवाड़ा-डूंगरपुर————– घाटोल, बांसवाड़ा, बागीदौरा, कुशलगढ़, डूगंरपुर( हालांकि महेंद्रजीत पार्टी छोड़ी)
सीकर————————- लक्ष्मणगढ़, सीकर, दांतारामगढ़, नीमका थाना, चौमूं
झुंझुनूं————————— पिलानी, झुंझुनूं, सूरजगढ़, मंडावा, उदयपुवाटी, फतेहपुर
टोंक-सवाईमाधोपुर————– टोंक, गंगापुर, बामनवास, देवली उनियारा
चूरू—————————— नोहर, सरदारशहर, तारानगर, रतनगढ़ सुजानगढ़
नागौर————————– नागौर, लाडनूं, मकराना, परबतसर
दौसा—————————- दौसा, बस्सी, थानागाजी
करौली-धौलपुर—————— बसेड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोड़ाभीम, हिंडौन
गंगानगर————————- करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंह नगर, संगरिया, पीलीबंगा

वीडियो देखेंः- Weather Update Today: आज तूफान और बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट | Breaking News | Weather Latest News

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News