राजस्थान में 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर! भजनलाल सरकार की घोषणा, पर कैसे जानें | Rajasthan domestic gas Cylinder will be available in Rs 450 Bhajanlal government announcement but how to know | News 4 Social h3>
Rs 450 LPG cylinder in Rajasthan : राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में जब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग के राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि केंद्र सरकार की 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की कोई योजना है। तो राजस्थान की जनता में संशय हो गया। अब क्या होगा। पर भजनलाल सरकार ने ऐसी घोषणा की सब खुश हो गए। जानें क्या कहा और कैसे देंगे 450 रुपए में गैस सिलेंडर?
पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए कहा, भाजपा सरकार घोषणा पत्र के हर वादे को पूरा करेगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने अफसरों को एक योजना बनाने का निर्देश दिया। अब सवाल है कि राजस्थान सरकार 450 रुपए के ऊपर की राशि 150 रुपए का भुगतान खुद कैसे करेगी।
हर माह कुल 105 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च
केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। चर्चा में है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार को 450 रुपए के ऊपर की राशि 150 रुपए का भुगतान अपने खजाने से करना होगा। राजस्थान में उज्ज्वला योजना से करीब 70 लाख परिवार जुड़े हैं। इन लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर 150 रुपए का भुगतान करने के लिए राज्य सरकार को हर महीने कुल 105 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि जिसका भार राजस्थान सरकार पर पड़ेगा।
Video : Vasundhara Raje का BJP में भविष्य क्या, Delhi BJP Meeting में हुआ मंथन, क्या मिलेगा मंत्री पद?
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से मिलेगी सब्सिडी
बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार की ओर से लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की जाएगी। मतलब गैस सिलेंडर का पूरा भुगतान लिया जाएगा। सब्सिडी की राशि बाद में लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर कब से मिलेगा। अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड स्तरीय परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग में चल रहीं हैं विशेष तैयारियां