राजस्थान में 29 जिलों में येलो-अलर्ट, माउंट-आबू में बहा झरना: हिल स्टेशन पर बारिश के बाद धुंध; सवाई माधोपुर में कल 9 इंच बारिश – Jaipur News

0
राजस्थान में 29 जिलों में येलो-अलर्ट, माउंट-आबू में बहा झरना:  हिल स्टेशन पर बारिश के बाद धुंध; सवाई माधोपुर में कल 9 इंच बारिश – Jaipur News
Advertising
Advertising

राजस्थान में 29 जिलों में येलो-अलर्ट, माउंट-आबू में बहा झरना: हिल स्टेशन पर बारिश के बाद धुंध; सवाई माधोपुर में कल 9 इंच बारिश – Jaipur News

बारिश के बाद हनुमानगढ़ शहर में लंबा जाम जल गया। वहीं उदयपुर में कल रात बारिश के बाद गलियों में पानी बह निकला।

Advertising

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। रविवार को सिरोही के माउंट आबू में रविवार सुबह 5 बजे से 7 बजे तक बारिश का दौर चला। हल्की रिमझिम सुबह 9 बजे तक होती रही। बारिश और धुंध ने हिल स्टेशन की खूबसूरती बढ़ा दी है। झरने बह निकले। इसके अलावा जयपुर, टो

.

Advertising

सिरोही जिले के माउंट आबू में सुबह 5 से 7 बजे तक बारिश का दौर चला। इसके बाद आबू के पहाड़ से झरने फूट पड़े।

इससे पहले शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में 2 से 9 इंच तक पानी बरसा। उदयपुर में रात 10 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। यहां एक घंटे तक जमकर बारिश के बाद कई इलाकों में गलियों में पानी का तेज बहाव दिखा। वहीं हनुमानगढ़ में शाम 7 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। रात 10 बजे हनुमानगढ़-रावतसर रोड पर जलभराव के चलते टाउन ओवरब्रिज पर जाम लग गया। रविवार को भी 29 जिलों मे अलर्ट जारी किया गया है।

पानी का बहाव, जनजीवन का ठहराव…

Advertising

उदयपुर में रात 10 से 11 एक घंटे तेज बारिश के बाद किशनपोल एरिया में गली में बहता पानी।

हनुमानगढ़ शहर में हनुमानगढ़-रावतसर रोड पर ओवरब्रिज पर लगा जाम।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया- राज्य में अगले तीन दिन पश्चिमी हिस्सों में कम बारिश होने की संभावना है। जब​कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 6 जुलाई को जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 7 और 8 जुलाई को जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 9 जुलाई को बारां, झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि शेष सभी जिलों (जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर को छोड़कर) में येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertising

रविवार सुबह जयपुर शहर में काले घने बादल दिखे। इस बीच धूप-छांव की लुका-छुपी जारी है। जालोर में 5 दिन के बाद रविवार को सूर्यदेव के दर्शन हुए। टोंक में भी हल्के बादल हैं। टोंक के बीसलपुर बांध में 24 घंटे (रविवार सुबह 6 बजे तक) में 12 सेंटीमीटर पानी आ चुका है। पानी की आवक चौथे दिन (रविवार) धीमी पड़ गई है। बांध का जलस्तर 313.69 आरएल मीटर पहुंच गया है।

आज धूप-छांव की लुका-छुपी..

जयपुर शहर में सुबह 7 बजे काले घने बादल छाए दिखे लेकिन बारिश नहीं हुई। यहां धूप-छांप का दौर जारी है।

जालोर में 24 घंटों से कई बारिश नहीं हुई है। पांच दिन बाद रविवार को सुबह धूप खिली। आसमान में बादल नजर आए।

टोंक में भी रविवार सुबह हल्के बादल नजर आए। यहां भी धूप-छांव जारी है।

बांध का जलस्तर 313.69 आरएल मीटर पहुंच गया है। यह कुल भराव 38.703 टीएमसी का 66.85 प्रतिशत है।

शनिवार को सवाई माधोपुर के कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हुई, जिससे वहां जलभराव हो गया। बाढ़ जैसे हालात हो गए। पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में पानी आ रहा है। इस कारण कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 214MM दर्ज हुई। सवाई माधोपुर शहर में 124, बौंली में 130, मित्रपुरा में 50, खंडार और मलारना डूंगर के एरिया में 44MM बरसात हुई। चौथ का बरवाड़ा में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए और वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। सीकर, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर समेत अन्य कुछ इलाकों में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई।

जयपुर में ​दिन में बारिश, शाम को धूप

जयपुर में शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए और दोपहर में यहां कई जगह बारिश हुई। जयपुर के माधोराजपुरा में 10MM, किशनगढ़-रेनवाल 25, चौंमू 29, सांगानेर 10, शाहपुरा 20, जोबनेर 18, चाकसू 12, रामपुरा डाबड़ी 48 , जालसू 42 और फागी में 20MM बरसात हुई। दिन में कई जगह अच्छी बरसात होने के बाद यहां शाम 4 बजे बाद आसमान साफ हो गया और धूप निकली।

राज्य में अब तक 137 फीसदी ज्यादा बरसात

राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 137 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 4 जुलाई तक 167.1MM बरसात हो चुकी है, जबकि इस अवधि में औसत बरसात 70.5MM होती है।

पश्चिमी जिलों में गर्मी बढ़ी

राज्य के पश्चिमी जिलों में बरसात नहीं होने से गर्मी बढ़ गई। शनिवार को गंगानगर, बीकानेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में पारा 40, हनुमानगढ़ में 39, जैसलमेर में 38.9, फलोदी में 38.2, चूरू, बाड़मेर में 36.8, नागौर में 35.2 और पिलानी में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising