राजस्थान के अधिकांश इलाकों में सर्दी का टॉर्चर | Torture of winter in most areas of Rajasthan | News 4 Social h3>
जयपुर. माघ मास में भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सर्दी का टॉर्चर जारी है। शीतलहर के सामने पारा गोते लगा रहा है। अगले दो दिन और प्रदेशवासियों को गलनभरी हाडकंपाने वाली सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। पहाड़ों से चलकर मैदानों तक पहुंच रही शीतलहर के कारण आमजन पस्त है। शेखावाटी अंचल में बीती रात पारा सामान्य से करीब छह डिग्री तक लुढक़ गया जिसके चलते हाडक़ंपाने वाली सर्दी का जोर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद सर्दी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
लगातार दूसरे दिन भी सर्दी का सितम जारी रहा
प्रदेश के शेखावाटी अंचल में लगातार दूसरे दिन भी सर्दी का सितम जारी रहा। सीकर में बीती रात पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। वहीं फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। टोंक के वनस्थली में 5.6, भीलवाड़ा 3.5, करौली 3.0, चूरू 3.5, अंता बारां 3.8, और जालोर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पारा गिरा
प्रदेश के मारवाड़ और हाड़ौती अंचल में भी बीती रात पारे में गिरावट दर्ज हुई। हालांकि रात में पारा औसत तापमान के आस पास दर्ज हुआ लेकिन शीतलहर चलने से सर्दी के तेवर तीखे बने रहे। कोटा 8.0, चित्तौड़ 7.8, डबोक 6.4, धौलपुर 6.6, डूंगरपुर 10.5, बा?मेर 8.8, जैसलमेर 10.3, जोधपुर शहर 7.4, फलोदी 12.4, बीकानेर 10.2, श्रीगंगानगर 7.7 और हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीती रात राजधानी जयपुर में भी कड़ाके की सर्दी का जोर रहा और न्यूनत तापमान करीब तीन डिग्री लुढक़ कर 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह हवा में नमी ज्यादा होने पर गलनभरी सर्दी का अहसास शहरवासियों को हुआ। हालांकि सूर्योदय के बाद खिली धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली।
पांच संभाग में पारा सामान्य से कम
बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। हालांकि मौसम केंद्र जयपुर ने अगले चौबीस घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने का पूर्वानुमान जताया है।