राजस्थान और गुजरात के बीच मैच के लिए कैसी होगी पिच और जानें क्या है मौसम का हाल

19
राजस्थान और गुजरात के बीच मैच के लिए कैसी होगी पिच और जानें क्या है मौसम का हाल


राजस्थान और गुजरात के बीच मैच के लिए कैसी होगी पिच और जानें क्या है मौसम का हाल

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम ने पिछले सीजन की तरह इस बार भी अपने दमदार फॉर्म में है। गुजरात की टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक कुल 9 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है और वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान मौजूद है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है।इस सीजन में राजस्थान की टीम ने भी अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं। इस दौरान संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को 5 मैचों में जीत मिली है। हालांकि वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। ऐसे में राजस्थान और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कैसी रहेगी पिच और क्या मौसम का हाल।

राजस्थान बनाम गुजरात, पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिलती है। यहां पर अब तक कुल 47 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 बार जीत हासिल हुई है। वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 17 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात की बात की जाए तो इसी सीजन में राजस्थान और सीएसके के बीच मैच में 5 विकेट पर 205 रन बना था

वहीं इस मैदान पर 197 रनों का रन चेज किया गया है। इससे अधिक का स्कोर को किसी भी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल नहीं किया है जबकि यहां का लोएस्ट स्कोर 92 रन का है। मान सिंह स्टेडियम में 144 रन के सबसे कम स्कोर को डिफेंड किया गया है। ऐसे में इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं मिलती है जिसके कारण राजस्थान और गुजरात के बीच खूब चौके और छक्के को देखने को मिलेगी।

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?

राजस्थान और गुजरात के बीच मुकाबले के लिए मौसम के अनुमान को लेकर कहा गया है कि आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। मैच के दौरान आसमान में हल्का फुल्का बादल रहेगा लेकिन बारिश का कोई आसार नहीं है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है।

Jofra Archer: सर्जरी के बाद नहीं रही पहली वाली धार, IPL 2023 में फिसड्डी साबित हो रहा यह खूंखार गेंदबाज
Navbharat Times -IPL 2023: विराट कोहली क्या हैं… गौतम गंभीर ने तो धोनी को भी नहीं छोड़ा है, अंदर से परेशान हो गए थे माही
Navbharat Times -IPL 2023: विराट कोहली को गालियां दी और एमएस धोनी संग मुस्कुराते रहे, नवीन-उल-हक तेरे कितने किरदार!



Source link