राखी सावंत बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं पुलिस थाने, रोते हुए एक्स-हस्बैंड पर लगाए गंभीर आरोप, देखिए वीडियो h3>
राखी सावंत की जिंदगी से ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वह किसी न किसी वजह से रोजाना ही चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस जाती हैं तो कभी अपने फन वीडियोज से लोगों को एंटरटेन करती हैं। लेकिन राखी सावंत को हाल ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया, जहां वह फूट-फूटकर रो रही थीं। साथ में बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी थे, जिन्हें राखी सावंत आजकल डेट कर रही हैं। राखी सावंत को जब पपाराजी ने स्पॉट किया तो उनके आंसुओं की धारा बह निकलीं।
राखी सावंत ने बताया कि उनके एक्स-हस्बैंड रितेश ने उनका इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। रितेश उन्हें बहुत परेशान कर रहा है। राखी सावंत ने बताया कि रितेश ने उनके साथ अकाउंट्स में अपना नाम और नंबर डाल दिया है। राखी सावंत इसी सिलसिले में पुलिस स्टेशन पहुंची थीं।
‘रितेश मुझे बर्बाद कर देगा, सारे अकाउंट्स हैक कर लिए हैं’
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रोते हुए हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, ‘मैं पुलिस स्टेशन इसलिए आई हूं क्योंकि मेरा एक्स-हस्बैंड रितेश (Ritesh) मुझे बहुत परेशान कर रहा है। उसने मेरा इंस्टाग्राम, फेसबुक और जीमेल अकाउंट सब हैक कर लिया है। उसने मेरे सारे अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम डाल दिया है। जब हम साथ थे तो वही मेरे सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल कर रहा था। अलग होने के बाद मैंने कोई पासवर्ड नहीं बदला। मुझे लगा कि हम फ्रैंडली रूप से अलग हुए हैं और मुझसे कोई बदला नहीं लेगा। लेकिन अब वो बदला लेने के मूड में आ गया है। उसने मुझसे साफ-साफ कह दिया है कि वह मुझे बर्बाद कर देगा। आज हम सभी लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं और उसने उसे हैक लिया है।’
पढ़ें: Video: राखी सावंत की नई चमचमाती BMW कार, कुछ महीने पहले मन मसोसकर लग्जरी कार शोरूम से लौट आई थीं वापस
राखी बोलीं- रितेश गंदे मैसेज लिख रहा है
राखी सावंत ने यह भी बताया कि उन्हें गंदे-गंदे मेसेज आ रहे हैं। गलत-गलत बातें लिखी जा रही हैं। वहीं ऐक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने बताया कि वो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लॉग-इन करने की काफी कोशिश कर चुके हैं, पर सफलता नहीं मिली। आदिल ने बताया, ‘काफी कोशिशों के बावजूद लॉग इन नहीं हो पा रहा क्योंकि उसने राखी के जीमेल अकाउंट में अपनी आईडी डाल दी है। वह अब अपना गूगले पे या फोन भी एक्सेस नहीं कर पा रही है।’
पढ़ें: बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग लिव-इन में रह रही हैं Rakhi Sawant, दुबई से लौट किया है कन्फर्म
कलर्स चैनल के खिलाफ घटिया बातें, सलमान संग बॉन्ड खराब करने की कोशिश
राखी के मुताबिक, रितेश अब उनका फोन भी नहीं उठा रहा है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गंदी भाषा में लिख रहा है। रितेश, राखी के मेसेजेस का भी जवाब नहीं दे रहा है। वह बोलीं, ‘मैं उससे रिक्वेस्ट कर रही हूं कि वह मुझे परेशान न करे, लेकिन वह मुझे बर्बाद करना चाहता है क्योंकि मैं आदिल के साथ हूं। वह कलर्स टीवी के बारे में घटियां बातें मेरे अकाउंट पर लिख रहा है। उन लोगों को लगेगा कि मैंने लिखा है। वह चाहता है कि चैनल मुझे बैन कर दे। वह सलमान भाई के साथ मेरा बॉन्ड खराब करना चाहता है। वह मुझसे कहता है कि पिछली बार तुम मेरी वजह से बिग बॉस में गई थी, इस बार देखता हूं कि तुम बिग बॉस में आदिल के साथ कैसे जाओगी।’
सिंगर प्रियंका तिवारी के सक्सेस पार्टी में बॉयफ्रेंड आदिल संग पहुंचीं राखी सावंत, देखें वीडियो
राखी बोलीं- रितेश ने मेरे खिलाफ 10 केस करने की धमकी दी है
राखी ने आगे बताया कि रितेश ने उनकी जिंदगी बर्बाद करने और बिहार कोर्ट में उनके खिलाफ 10 केस फाइल करने की धमकी दी है। वह बोलीं, ‘उसने कहा है कि मैं सारी जिंदगी कोर्ट के चक्कर लगाने में बिताऊंगी। जिस दिन से मैं आदिल के साथ हूं, वह मुझे परेशान कर रहा है। मेरे घर उसने जो मेड रखी थी, वह उसे फोन करके मेरे बारे में पूछता रहता है। शादी पर जो जूलरी उसने मुझे दी थी, वह नकली थी। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं बस उससे पीछा छुड़ाना चाहती हूं।’
‘रितेश मुझे बर्बाद कर देगा, सारे अकाउंट्स हैक कर लिए हैं’
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रोते हुए हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, ‘मैं पुलिस स्टेशन इसलिए आई हूं क्योंकि मेरा एक्स-हस्बैंड रितेश (Ritesh) मुझे बहुत परेशान कर रहा है। उसने मेरा इंस्टाग्राम, फेसबुक और जीमेल अकाउंट सब हैक कर लिया है। उसने मेरे सारे अकाउंट्स में अपना नंबर और नाम डाल दिया है। जब हम साथ थे तो वही मेरे सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल कर रहा था। अलग होने के बाद मैंने कोई पासवर्ड नहीं बदला। मुझे लगा कि हम फ्रैंडली रूप से अलग हुए हैं और मुझसे कोई बदला नहीं लेगा। लेकिन अब वो बदला लेने के मूड में आ गया है। उसने मुझसे साफ-साफ कह दिया है कि वह मुझे बर्बाद कर देगा। आज हम सभी लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं और उसने उसे हैक लिया है।’
पढ़ें: Video: राखी सावंत की नई चमचमाती BMW कार, कुछ महीने पहले मन मसोसकर लग्जरी कार शोरूम से लौट आई थीं वापस
राखी बोलीं- रितेश गंदे मैसेज लिख रहा है
राखी सावंत ने यह भी बताया कि उन्हें गंदे-गंदे मेसेज आ रहे हैं। गलत-गलत बातें लिखी जा रही हैं। वहीं ऐक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने बताया कि वो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लॉग-इन करने की काफी कोशिश कर चुके हैं, पर सफलता नहीं मिली। आदिल ने बताया, ‘काफी कोशिशों के बावजूद लॉग इन नहीं हो पा रहा क्योंकि उसने राखी के जीमेल अकाउंट में अपनी आईडी डाल दी है। वह अब अपना गूगले पे या फोन भी एक्सेस नहीं कर पा रही है।’
पढ़ें: बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग लिव-इन में रह रही हैं Rakhi Sawant, दुबई से लौट किया है कन्फर्म
कलर्स चैनल के खिलाफ घटिया बातें, सलमान संग बॉन्ड खराब करने की कोशिश
राखी के मुताबिक, रितेश अब उनका फोन भी नहीं उठा रहा है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गंदी भाषा में लिख रहा है। रितेश, राखी के मेसेजेस का भी जवाब नहीं दे रहा है। वह बोलीं, ‘मैं उससे रिक्वेस्ट कर रही हूं कि वह मुझे परेशान न करे, लेकिन वह मुझे बर्बाद करना चाहता है क्योंकि मैं आदिल के साथ हूं। वह कलर्स टीवी के बारे में घटियां बातें मेरे अकाउंट पर लिख रहा है। उन लोगों को लगेगा कि मैंने लिखा है। वह चाहता है कि चैनल मुझे बैन कर दे। वह सलमान भाई के साथ मेरा बॉन्ड खराब करना चाहता है। वह मुझसे कहता है कि पिछली बार तुम मेरी वजह से बिग बॉस में गई थी, इस बार देखता हूं कि तुम बिग बॉस में आदिल के साथ कैसे जाओगी।’
सिंगर प्रियंका तिवारी के सक्सेस पार्टी में बॉयफ्रेंड आदिल संग पहुंचीं राखी सावंत, देखें वीडियो
राखी बोलीं- रितेश ने मेरे खिलाफ 10 केस करने की धमकी दी है
राखी ने आगे बताया कि रितेश ने उनकी जिंदगी बर्बाद करने और बिहार कोर्ट में उनके खिलाफ 10 केस फाइल करने की धमकी दी है। वह बोलीं, ‘उसने कहा है कि मैं सारी जिंदगी कोर्ट के चक्कर लगाने में बिताऊंगी। जिस दिन से मैं आदिल के साथ हूं, वह मुझे परेशान कर रहा है। मेरे घर उसने जो मेड रखी थी, वह उसे फोन करके मेरे बारे में पूछता रहता है। शादी पर जो जूलरी उसने मुझे दी थी, वह नकली थी। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं बस उससे पीछा छुड़ाना चाहती हूं।’