राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड में महिला समेत 10 गिरफ्तार: सुल्तानपुर में गैंगवार में वारदात, थप्पड़ के बदले सीने और हाथ में दागी थी गोली – Sultanpur News

30
राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड में महिला समेत 10 गिरफ्तार:  सुल्तानपुर में गैंगवार में वारदात, थप्पड़ के बदले सीने और हाथ में दागी थी गोली – Sultanpur News

राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड में महिला समेत 10 गिरफ्तार: सुल्तानपुर में गैंगवार में वारदात, थप्पड़ के बदले सीने और हाथ में दागी थी गोली – Sultanpur News

असगर नकी | सुलतानपुर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला समेत 10 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल।

सुल्तानपुर (कादीपुर)। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। मुड़ीलाडीह गांव में 25 वर्षीय राकेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी इतनी नजदीक से की गई कि एक गोली उसके हाथ को चीरती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली सीने में फंस गई। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के पीछे जो कहानी सामने आई, वह चौंकाने वाली है। महज़ एक थप्पड़ की बेइज्जती ने इस कत्ल को जन्म दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मृतक राकेश विश्वकर्मा (फाइल फोटो)।

आरोपी अंकित यादव।

गैंग बनाम गैंग: सत्ता का सह, बदले की आग सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में दो गैंग सक्रिय हैं—एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह का और दूसरा राम सागर यादव का। मृतक राकेश बंटी सिंह गैंग से जुड़ा था। राकेश पर पहले से चार आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और 2024 में अखंडनगर पुलिस ने उसे जेल भेजा था।

जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले राकेश ने राम सागर गैंग के सदस्य अंकित यादव को थप्पड़ मार दिया था। इसी का बदला लेने के लिए अंकित यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश की हत्या कर दी।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने किया था प्रदर्शन।

गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट में कई ‘पुराने खिलाड़ी’ पुलिस ने जो 10 आरोपी पकड़े हैं, उनमें अम्बेडकर नगर के बेवाना से संदीप यादव, अंकित यादव और सनी यादव, दोस्तपुर से पप्पू यादव, रमाकांत और एक अन्य संदीप यादव शामिल हैं। इनके अलावा लक्ष्मण यादव, चंद्रिका देवी, अरविंद यादव और नान्हू यादव को भी जेल भेजा गया है।

यह तस्वीर तब की है जब घायल राकेश को अस्पताल लाया गया था।

राजनीति भी शामिल: पंचायत चुनाव की पिच पर गैंगवार का मैच जानकारी के अनुसार, इस पूरी रंजिश के पीछे राजनीति भी बड़ी वजह बनी। राम सागर की पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं और जेल में रहते हुए राम सागर ने उन्हें चुनाव जितवाया था। वहीं बंटी सिंह और सागर यादव में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर टकराव चल रहा था। इसी सियासी खींचतान ने गैंगवार को और भड़काया।

गुरुवार को बीच सड़क पर अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस अलर्ट मोड में, बड़े टकराव की आशंका सीओ विनय गौतम ने बताया कि मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। दोनों गुटों के बीच गैंगवार की आशंका को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News