रांची-पटना ट्रेन में यात्री का बैंग चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

3
रांची-पटना ट्रेन में यात्री का बैंग चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
Advertising
Advertising

रांची-पटना ट्रेन में यात्री का बैंग चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

Advertising

जिले के टनकुप्पा थाने के दोनों अपराधियो के पास से चोरी का सामान बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 4 Oct 2024 01:52 PM
share Share

गया कोडरमा रेल सेक्शन के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास पिछले दिन रांची-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो महिला यात्रियों की बैग चोरी करने वाले गिरोह का उद्वेदन कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर गया रेल डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टास्क टीम का गठन किया गया था। रेल एसपी अमृतेन्दु ठाकुर ने बताया कि गठित टीम द्वारा चोरी गये सभी समान की बरामदगी तथा संलिप्त अपराधियो को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की गई। इसी दौरान इसी दौरान शुक्रवार को चोरी की इस घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार पिता मिथलेश पासवान साकिन बेदलार बिगहा थाना-टनकुपा जिला-गया को गिरफ्तार किया गया। इसके घर से तलाशी में एक क्रिम कलर का लेडिज पर्स जिसमें निता नंदन का आधार कार्ड, पैन कार्ड, कोस्मैटिक्स सामान आदि बरामद किया गया। इसके निशानदेही पर इस चोरी की घटना का एक और अप्राथमिकी अभियुक्त सौरभ पासवान पिता निदेश पासवान साकिन बेदलार बिगहा, थाना टनकुप्पा जिला-गया को टनकुप्पा-बंधुआ रेलवे स्टेशन के बीच से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 01 एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया। उक्त सभी समानों के बारे में पुछ-ताछ करने पर बताया गया की किसी यात्री का है जो हमलोग ट्रेन से चोरी किये है। घटना के दिन भी पुलिस ने घटना स्थल से एक लॉपटॉप बरामद किया था। रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह,

Advertising

रेल पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कोडरमा आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार, गुरपा आरपीएफ आउट पोस्ट इंचार्ज जितेंद्र कुमार आदि की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन में सफलता प्राप्त किये। सनद रहे कि 30 सितम्बर को 18624 अप हटिया-पटना -इस्लामपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-05 के सीट नम्बर 66 एवं 53 पर यात्रा कर रही यात्री पल्लवी प्रियदर्शिनी पता बरवाडीह जिला लातेहार (झाररखण्ड) तथायात्री नीता नन्दन पता इसरी थाना निमियाघाट जिला गिरिडीह (झारखण्ड) के पास से चोरो ने बैग की चोरी कर ट्रेन को वैक्यूम कर रोककर फरार हो गया था। चोरी गए दोनों बैग में लैपटॉप,घड़ी, 11 हजार रुपये नगद,एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड, सोने का एक ईयर रिंग आदि समान था। आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का उद्भेदन करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। आरपीएफ की टीम के साथ रेल पुलिस द्वारा की गई सफलतम कार्रवाई एक सराहनीय कार्य है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising