रवींद्र जडेजा का IPL में ऐतिहासिक कारनामा, इस मुकाम को हासिल करने वाले बन गए पहले खिल – News4Social

33
रवींद्र जडेजा का IPL में ऐतिहासिक कारनामा, इस मुकाम को हासिल करने वाले बन गए पहले खिल – News4Social

रवींद्र जडेजा का IPL में ऐतिहासिक कारनामा, इस मुकाम को हासिल करने वाले बन गए पहले खिल – News4Social

Image Source : AP
रवींद्र जडेजा

आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन मैदान पर शानदार देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच को जहां 7 विकेट से जीता तो वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 50 रनों से मात दी। इस मैच में सीएसके की टीम को आरसीबी ने एक बार भी दबाव बनाने का मौका नहीं दिया और लगातार खुद को मुकाबले में काफी आगे रखा। वहीं इस मुकाबले में सीएसके टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 3000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। जडेजा ने इसी के साथ आईपीएल में एक ऐसा खास रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले इस टी20 लीग के 18 सालों के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

जडेजा 3000 प्लस रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले आईपीएल में पहले खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में बल्ले से 25 रनों की पारी खेली जिसके दम पर वह अपने आईपीएल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा भी पूरा करने में कामयाब रहे। जडेजा अब आईपीएल में तीन हजार से अधिक रन बनाने के साथ 150 प्लस विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस कारनामे को आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था। जडेजा ने अब तक आईपीएल में कुल 242 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 186 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इसमें वह 27.28 के औसत से 3001 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। जडेजा के नाम आईपीएल में तीन अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में हासिल किए हैं 160 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग में रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी से प्रदर्शन देखा जाए तो वह भी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 242 मैचों की 213 पारियों में बॉलिंग करते हुए 30.76 के औसत से 160 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट रहा है। जडेजा का आईपीएल में गेंद से इकॉनमी रेट 7.64 का रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने चकनाचूर किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, बन गए नंबर एक बल्लेबाज

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने दी टीम को चेतावनी, कहीं एमएस धोनी पर तो निशाना नहीं!

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News