रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं.. बगल में बैठीं अपूर्वा ने भी की थी गंदी बात – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
रणवीर अल्लाहबादिया के बाद ट्रोल्स के निशाने पर अपूर्वा मखीजा
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है और इस एपिसोड ने हर तरफ एक नई बहस छेड़ दी है। क्या आम लोग, क्या सेलिब्रिटी और क्या राजनीतिक गलियारे, हर तरफ इस शो की निंदा हो रही है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हाल ही में कुछ फेमस यूट्यूबर्स ने शिरकत की। आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया और रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा जैसे यूट्यूब के चर्चित चेहरे समय रैना के शो में पहुंचे, जहां रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर हंगामा मच गया और शो को बंद किए जाने की मांग उठने लगी।
Advertising
रणवीर, समय और अपूर्वा के खिलाफ केस दर्ज
कॉमेडी शो में आपत्तिजनक शब्दों और वल्गर कॉमेडी का इस्तेमाल करने को लेकर अब रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर केस भी दर्ज किया जा चुका है। रणवीर अल्लाहबादिया अपने बयान पर माफी भी मांग चुके हैं। हालांकि, सिर्फ रणवीर ही नहीं अब नेटिजंस ने शो से अपूर्वा मखीजा का भी एक क्लिप ढूंढ निकाला है, जिसे लेकर रिबेल किड के नाम से मशहूर यूट्यूबर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
Advertising
चर्चा में अपूर्वा मखीजा का कमेंट
इस क्लिप में अपूर्वा कुछ आपत्तिजनक कमेंट करती नजर आ रही हैं, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अपूर्वा भी समय रैना के शो में पैनलिस्ट बनकर शामिल हुई थीं, जिसमें उन्हें कंटस्टेंट्स के साथ कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया। एक कंटेस्टेंट का कमेंट सुनने के बाद अपूर्वा जवाब में कुछ ऐसा कहती हैं, जिसके बाद समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया भी हैरान रह जाते हैं।
Image Source : INSTAGRAM
अपूर्वा मखीजा के बयान पर मचा बवाल
अपूर्वा मखीजा के बयान पर भी मचा बवाल
Advertising
इसी शो के दौरान मखीजा ने शादी, लड़के और पुरुषों पर कुछ ऐसे कमेंट किए, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। ट्रोल्स से बचने के लिए अब मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम में कुछ पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन को भी ब्लॉक कर दिया है, जिससे कोई आपत्तिजनक कमेंट ना कर सके। मखीजा के वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘इस डायन को भी इसके चीप डार्क जोक और कॉमेडी के लिए ट्रोल किया जाना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा- ‘सिर्फ समय और रणवीर ही क्यों, इसे भी बराबरी से शर्म का पाठ पढ़ाना चाहिए।’
क्या है पूरा विवाद?
जो लोग नहीं जानते, बता दें समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा पैनलिस्ट बनकर पहुंचे थे। शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से कुछ ऐसे सवाल किए, जिसके वायरल होने पर रणवीर के बयान और शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया। रणवीर के कमेंट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इंडियाज गॉट लेटेंट, समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को बॉयकॉट किए जाने की मांग शुरू हो गई।