रणबीर कपूर के फैंस को झटका! अब अगस्त में नहीं रिलीज होगी ‘एनिमल’, पोस्टपोन की वजह ये है

5
रणबीर कपूर के फैंस को झटका! अब अगस्त में नहीं रिलीज होगी ‘एनिमल’, पोस्टपोन की वजह ये है
Advertising
Advertising

रणबीर कपूर के फैंस को झटका! अब अगस्त में नहीं रिलीज होगी ‘एनिमल’, पोस्टपोन की वजह ये है

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली थी। ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ क्लैश होने वाली थी। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ‘एनिमल’ को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Animal में देरी का कारण वीएफएक्स डिपार्टमेंट की ओर से इस पर ज्यादा काम की जरूरत है। वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट देने के लिए डायरेक्टर को ज्यादा समय की जरूरत है और इसलिए वह वीएफएक्स पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। भले ही इसके लिए फिल्म में देरी करनी पड़े।

फिल्म में एक्शन सीक्वेंस होंगे जबरदस्त

Advertising

Advertising

फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी ग्रैंड बताए जा रहे हैं और इसलिए टीम के लिए इसे अगस्त से पहले तैयार कर पाना संभव नहीं है। इसलिए रणबीर के साथ मेकर्स ने फिल्म को दिसंबर तक आगे बढ़ाने का कलेक्टिव कॉल लिया है।

Animal Teaser: ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज, लुंगी-कुर्ता में रणबीर कपूर का दिखा खूंखार अवतार, कुल्हाड़ी से किया कत्लेआम
Animal Scene Copy: साउथ कोरियन फिल्म से कॉपी किए गए हैं ‘एनिमल’ के एक्शन सीन्स! लोगों ने ढूंढ निकाले असली क्लिप

1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी ‘एनिमल’

animal movie

‘एनिमल’ मूवी

Advertising

1 दिसंबर 2023 को नई रिलीज डेट माना जा रहा है, क्योंकि इससे तीन हफ्ते पहले रिलीज होने वाली ‘टाइगर 3’ के बाद फिल्म को अच्छी विंडो मिलेगी। फैंस ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ को वापस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी है। इस बीच 1 दिसंबर की रिलीज ‘एनिमल’ को राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ तक एक मुफ्त विंडो के साथ बढ़ने के लिए कुछ जगह देगी, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक को किया गया पसंद

‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक पोस्टर और रणबीर के इंटेंस अवतार के अलावा सेट से कुछ फोटोज भी लीक हुई थीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा बॉबी देओल के लुक और रणबीर-रश्मिका मंदाना को स्क्रीन पर एकसाथ देखने के लिए भी फैंस बेकरार हैं। इस मूवी में अनिल कपूर भी हैं।

Advertising

Animal की शूटिंग खत्‍म, Rashmika Mandanna ने रणबीर कपूर को बताया ‘दिल का टुकड़ा’

‘गदर 2’ के साथ नहीं होगा क्लैश

फिलहाल, ‘गदर 2’ के मेकर्स के लिए ये अच्छी खबर है, क्योंकि 11 अगस्त 2023 को इसका ‘एनिमल’ से कोई बड़ा क्लैश नहीं होगा। ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं और ये साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ का सीक्वल है। फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था।

Advertising