रणजी सेमीफाइनल-गुजरात के खिलाफ केरल का स्कोर 400 पार: अजहरुद्दीन 149 रन पर नाबाद; विदर्भ 383 पर ऑलआउट, मुंबई 188/7

0
रणजी सेमीफाइनल-गुजरात के खिलाफ केरल का स्कोर 400 पार:  अजहरुद्दीन 149 रन पर नाबाद; विदर्भ 383 पर ऑलआउट, मुंबई 188/7
Advertising
Advertising

रणजी सेमीफाइनल-गुजरात के खिलाफ केरल का स्कोर 400 पार: अजहरुद्दीन 149 रन पर नाबाद; विदर्भ 383 पर ऑलआउट, मुंबई 188/7

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

केरल ने रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई दूसरे मुकाबले में विदर्भ के विरुद्ध खराब स्थिति में है। मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को स्टंप्स तक केरल ने 7 विकेट पर 418 रन बना लिए हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन 149 रन पर नाबाद हैं।

Advertising

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केरल की ओर से सलमान निजार ने 52 और कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन का योगदान दिया। इधर, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई ने पहली पारी में 188 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। आकाश आनंद 67 और तनुष कोटियान 5 रन पर नाबाद हैं। पार्थ रेखड़े ने 3 विकेट झटके। जबकि यश ठाकुर को 2 विकेट मिले। इससे पहले विदर्भ पहली पारी में 383 रन पर ऑलआउट हो गई।

सेमीफाइनल-1: केरल Vs गुजरात

कप्तान बेबी कोई रन नहीं बना सके केरल ने सुबह 206/4 के स्कोर से खेला शुरू किया, लेकिन पहले दिन नाबाद लौटे कप्तान सचिन बेबी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। वे पहले दिन 69 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे।

Advertising

सचिन के आउट होने के बाद पिछले मैच के हीरो मोहम्मद अजहरुद्दीन और सलमान निजार ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 368 बॉल पर 149 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को विशाल जायसवाल ने ब्रेक किया। यहां सलमान 52 रन बनाकर आउट हुए।

केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन बनाए।

अजहरुद्दीन का शतक, स्कोर 400 पार पहुंचाया पहले दिन नॉटआउट लौटे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पूरे दिन बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया और 149 रन पर नाबाद लौटे। अजहरुद्दीन की पारी केरल को 400 रन का स्कोर पार करा दिया। गुजरात की ओर से अर्जन नागवसवाला ने 3 विकेट झटके।

Advertising

सेमीफाइनल-2: विदर्भ Vs मुंबई

विदर्भ पहली पारी में 383 रन पर ऑलआउट टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही विदर्भ टीम ने सुबह 305/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने आखिरी 5 विकेट 78 रन बनाने में गंवा दिए। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 5 विकेट झटके। शम्स मुलानी और रोयस्टन को 2-2 विकेट मिले।

शिवम दुबे ने 5 विकेट झटके

मुंबई का मिडिल ऑर्डर फेल रहा, अक्षय आनंद की फिफ्टी विदर्भ को 383 रन पर ऑलआउट करने के बाद मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने 39 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। ऐसे में ओपनर आकाश आनंद 67 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धार्थ लाड ने 35 और शार्दूल ठाकुर ने 37 रन बनाए। पार्थ को 3 और यश को 2 विकेट मिले।

——————

रणजी ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़िए

पहले दिन केरल का स्कोर-206/4; सचिन बेबी 69 रन पर नाबाद

रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल के पहले दिन केरल ने गुजरात के खिलाफ 206/4 का स्कोर बना लिया हैं। स्टंप्स तक कप्तान सचिन बेबी 69 रन पर नाबाद रहे। दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ पहले दिन 5 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Advertising