रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- पहले दिन टी-ब्रेक तक मुंबई 202/7: शम्स मुलानी की फिफ्टी, तनुष कोटियान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

4
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- पहले दिन टी-ब्रेक तक मुंबई 202/7:  शम्स मुलानी की फिफ्टी, तनुष कोटियान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
Advertising
Advertising

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल- पहले दिन टी-ब्रेक तक मुंबई 202/7: शम्स मुलानी की फिफ्टी, तनुष कोटियान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

कोलकाता38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

शम्स मुलानी ने 104 बॉल की पारी में 7 चौके जमाए।

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का क्वार्टर फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। शनिवार को मुकाबले का पहला दिन है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है।टी-ब्रेक तक मुंबई ने 7 विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। शम्स मुलानी 58 और तनुष कोटियान 44 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। मुलानी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।

Advertising

मुंबई की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 58 बॉल पर 31 रन बनाए। शिवम दुबे ने 32 बॉल पर 28 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 5 बॉल पर 2 चौकों के सहारे 9 रन बनाए।

हरियाणा की ओर से अंशुल कंबोज ने 3 विकेट झटके। सुमित कुमार को 2 और अजित चहल को एक विकेट मिला।

Advertising

शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ 8वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की।

मुंबई ने 113 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट मुंबई की टीम ने 113 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया। यहां शार्दूल ठाकुर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अनुज ठकराल ने बोल्ड किया।

हरियाणा रणजी टीम के खिलाड़ी विकेट सेलिब्रेट करते हुए।

Advertising

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की रिपोर्ट…

1. जम्मू एंड कश्मीर बनाम केरल: J&K ने 50 के अंदर 3 विकेट गंवाए पुणे में केरल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 66 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। पारस डोग्रा 14 और कन्हैया वाधावन ने 6 रन पर नाबाद हैं। शुभम खजोरिया 14, यवेर हुसैन 24 और विव्रांत शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। एमडी निधेश को 3 विकेट मिले।

2. विदर्भ बनाम तमिलनाडु : दानिश फिफ्टी के करीब, विदर्भ 99/3 नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर विदर्भ की टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है। टीम ने लंच ब्रेक तक 99 रन बनाने में 3 विकेट गंवा लिए हैं। दानिश मालेवार 48 और करुण नायर 18 रन पर नाबाद हैं। ध्रुव शोरी 26 रन बनाकर आउट हुए। अथर्व तायड़े खाता नहीं खोल सके। आदित्य ठाकरे 5 रन ही बना सके।

3. सौराष्ट्र बनाम गुजरात: चिराग जानी की फिफ्टी, पुजारा आउट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। सौराष्ट्र ने लंच तक 2 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। चिराग जानी 55 रन पर नाबाद हैं, शेल्डन जैक्सन 8 रन पर खेल रहे हैं। ओपनर हरविक देसाई 22 और चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर आउट हुए। सिद्धार्थ देसाई और अरजन नागवासवाला को एक-एक विकेट मिले।

खबरें और भी हैं…
Advertising