ये है पन्‍ना की ‘पेपर क्वीन’, जिसने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम, अखबारों से बनाई ऐसी अतरंगी ड्रेस

2
ये है पन्‍ना की ‘पेपर क्वीन’, जिसने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम, अखबारों से बनाई ऐसी अतरंगी ड्रेस


ये है पन्‍ना की ‘पेपर क्वीन’, जिसने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम, अखबारों से बनाई ऐसी अतरंगी ड्रेस

पन्‍ना: पेपर क्‍वीन के नाम से मशहूर हुई पन्‍ना की बेटी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अपेक्षा राय 19 साल की छोटी सी उम्र में सुई-धागे और अखबार से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। एमएक्स प्लेयर, टिक्की, जोश और यूट्यूब पर ‘पेपर क्वीन’ के नाम से मशहूर अपेक्षा राय का सपना मनीष मल्होत्रा के लिए डिजाइन करना और मेट गाला बनना है। ‘फैशन की सबसे बड़ी रात’ के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत पोशाक बनाने का सपना है, वह पुराने अखबार लेती है और उन्हें लुभावने छायाचित्रों में बदल देती है। बॉल गाउन, पेप्लम, शीथ, शोल्डर वेज, एम्पायर, एसिमेट्रिकल या ए-लाइन उसने लगभग हर सिल्हूट को सिल दिया है।

2 घंटे में ड्रेस तैयार कर देती है पेपर क्‍वीन

बता दें कि डिजाइन तैयार करने में पेपर क्वीन सिर्फ डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है। दीपिका पादुकोण के मेट गाला गाउन से लेकर नोरा फतेही के जलपरी लुक तक उन्होंने इन्हें अखबारों से ड्रेस तैयार की हैं। अपेक्षा का कहना है कि जब वह स्कूल में थी, तब से अपनी मां की पुरानी साड़ियों को अपने लिए ड्रेस में बदल लेती थी। फिर यूट्यूब वीडियो देखना शुरू किया और अलग-अलग सिल्हूट बनाना सीखा।

अखबारों से बना दी अतरंगी ड्रेस

अपेक्षा का कहना है कि उसने कुछ साल पहलेएक सरकारी कौशल विकास योजना में दाखिला लिया और सिलाई-कढ़ाई करना सीखा। स्क्रैप डीलरों से पुराने अखबार इकट्ठा कर उनसे ड्रेस बनाई। अपेक्षा राय के पिता हरि शंकर किसान हैं, और उनकी बड़ी बहन नीलम हैं, जो उनके सभी वीडियो शूट करती हैं और कपड़े बनाने अपेक्षा की मदद करती है।

MP में हो क्या रहा, अब कपड़े उतरवाकर पिटाई और मुंह से जूता उठवाया… दबंग सरंपच पति गिरफ्तार



Source link