ये रंग की भी चोरी करना चाह रहे हैं, इनकी तो काली टोपी है… राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना

0
58
ये रंग की भी चोरी करना चाह रहे हैं, इनकी तो काली टोपी है… राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना

ये रंग की भी चोरी करना चाह रहे हैं, इनकी तो काली टोपी है… राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना


ग्‍वालियर: ग्वालियर के डबरा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन और मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि भगवा भाजपा का रंग नहीं भाजपा की तो काली टोपी है यह उसे ओढ़ लें। टिकैत ने कहा की बीजेपी रंग की चोरी करना चाहते है। साथ ही उन्‍होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की शय पर निजी कंपनियों ने बड़े-बड़े गोदाम बना लिए हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को ग्वालियर के डबरा पहुंचे। यहां उन्‍होंने मजदूर एवं किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 182 उपमंडी मध्य प्रदेश सरकार ने बेच दी है। सरकार को कृषि कानून वापस होने का भी भरोसा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि नया सीड बिल लेकर केंद्र सरकार आ रही है, हाउस में रखा हुआ है, कभी भी लागू कर सकते हैं। सरकार विदेश से जीएल सरसों बीज लेकर आ रहे हैं, उन्हें अपने देश के बीज पर भरोसा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 महीनों के आंदोलन में किसानों में कोई भेदभाव नहीं था।

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में निमंत्रण के बाद भी नहीं पहुंचे राकेश टिकैत, आखिर क्यों?

देश में फिर बड़े आंदोलन की जरूरत- टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमलवर होते हुए कहा देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है, केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की शय पर निजी कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े गोदाम बना लिए हैं। टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि भिखारी व व्यापारी से बच कर रहना चाहिए।

navbharat times -बीजेपी के शासन में ही धर्मांतरण हुआ तभी चर्च बने, हमारे पास लिस्‍ट है… सीएम भूपेश बघेल का बड़ बयान

बीजेपी रंग की चोरी करना चाहती है- टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को जिंदा रहना है, तो आंदोलन से जुड़ना ही पड़ेगा। उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी रंगों की भी चोरी करती है, भगवा रंग देश को आजाद कराने वाले दीवानों और संतों का रंग है, इनकी तो काली टोपी है। उन्होंने कहा कि यह देश आंदोलन की भाषा समझता है इस देश को खेत में हल चलाने वाले किसान और मजदूर ही चलाएंगे यह देश का किसान हल चलाना भूल गया तो देश बर्बाद हो जाएगा। देश में इस समय कलम और कैमरा पर बंदूक का पहरा है।

navbharat times -गद्दार को समझने में देर हुई… कांग्रेस जिला प्रभारी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला

फसल, नस्ल बचाने फिर से कुर्बानी की जरूरत- टिकैत

महापंचायत में आए हुए किसानों और मजदूरों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा इस समय फसल, नस्ल बचाने के लिए फिर से कुर्बानी की जरूरत है। उन्होंने कहा सरकार ने जिस तरह अग्निवीर योजना लागू की है यह योजना जब अग्निवीर 4 साल बाद रिटायर होंगे तो यही नौजवान क्रांतिवीर हो जाएंगे। देश का नौजवान इनसे जवाब मांग रहा है किसी का नाम न लेते हुए टिकैत ने कहा कि जो अपनी पार्टी के नेताओं को सम्मान नहीं दे सकता वह देश के किसानों को क्या सम्मान देगा।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News