ये कैसी दिल्ली है! G20 समिट से पहले ही सजावट का सामान होने लगा चोरी
दिल्ली में G20 समिट 8 से 10 सितंबर तक होनी है, इससे पहले करोड़ों रुपये खर्च करके दिल्ली को सजाया गया है। लेकिन समिट से पहले ही सजावट का सामान चोरी होने लगा है। कुछ जगह नशेड़ियों ने सौंदर्यीकरण में सेंध लगा दी है।
जेनरेटर का कॉपर वायर भी काटा
प्रगति मैदान, मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुंदर नगर में जनरेटर लगाया गया है। इसके लिए तारों को मोटे-मोटे केबल लाइनों से कनेक्ट किया गया है, जिसमें कॉपर वायर हैं। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि कॉपर महंगा होता है, जिसे स्मैकिए चोरी छिपे काटकर बेच दे रहे हैं। सुंदर नगर के डीजी सेट के कॉपर वायर कई बार चोरी हो चुकी है। इससे मथुरा रोड का स्ट्रेच कई बार अंधेरे में डूब जा रहा है और फाउंटेन के पानी को रंग-विरंगा बनाने के लिए जो लाइटिंग की गई है, वह बेकार हो जा रहा है। केबल चोरी होने की दूसरी सबसे अधिक घटनाएं यमुना बाजार, हनुमान सेतु और निगम बोध घाट के आसपास हो रही है। यहां सलीमगढ़ फोर्ट की लाइटिंग के लिए जो अल्यूमिनियम वायर लगाए गए हैं, उसे भी स्मैकिए चोरी कर ले रहे हैं। इससे पूरा किला अंधेरे में डूब जा रहा है।
फाउंटेन के नोजल चोरी
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सड़कों पर अलग-अलग स्ट्रेच में फाउंटेन लगाए गए हैं। फाउंटेन में पानी के फव्वारे को ऊंचाई तक ले जाने के लिए पीतल के नोजल लगाए गए हैं। एक फाउंटेन में कम से कम 30-40 नोजल लगे हैं। इन नोजल्स को भी स्मैकिए खोल ले रहे हैं। इससे फाउंटेन से पानी निकलकर वहीं फैल जा रहा है और उसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। भैरो मार्ग पर लगे फाउंटेन के कई नोजल चोरी हो गए थे। सलीमगढ़ किले से लेकर राजघाट के बीच सड़कों पर रोशनी के लिए जो एलईडी लाइट्स लगाए गए हैं, उसकी फीटिंग ही चोरी हो जा रही है। लगातार केबल, इलेक्ट्रिक फीटिंग और नोजल चोरी होने से सौंदर्यीकरण पर खर्च किए गए कई सौ करोड़ रुपये का भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा है। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि पुलिस थानों में शिकायत के बाद भी पुलिस इन वारदातों को रोक नहीं पा रही है। अब तक 50 से अधिक ऐसी शिकायतें पीडब्ल्यूडी ने थानों में दर्ज कराई है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप