यू-डायस इंट्री नहीं करने वाले 12 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता खतरें में
यू-डायस इंट्री नहीं करने वाले 12 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता खतरें में
26 निजी स्कूलों को मिली 24 घंटे की मोहलत, नहीं करायी इंट्री हो मान्यता होगी रद्द
डीपीओ ने बीईओ को भेजा पत्र, कहा-जिन छात्रों की डाटा इंट्री नहीं, उनका टीसी अमान्य
नवोदय परीक्षा उतीर्ण होने वाले कई छात्रों को यू-डायस में डाटा नहीं है इंट्री, हो रही फजीहत
फोटो :
डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
सरकारी स्कूलों के बाद निबंधित निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग नजर बनाए हुए है। विभागीय नियम की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। जिले में 625 निबंधित निजी स्कूल चलाए जा रहे है। इनमें 12 स्कूलों ने यू-डायस प्लस पोर्टल पर एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं की है। शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
हद तो यह कि कई छात्र ऐसे भी हैं, जो हाल में नवोदय स्कूलों में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा उतीर्ण कर चुके हैं। यू-डायस में इंट्री नहीं रहने की वजह से टीसी सत्यापन में फजीहत हो रही है। समग्र शिक्षा डीपीओ ने सभी बीईओ शुक्रवार को पत्र भेजा है, स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन छात्रों को यू-डायस में डाटा इंट्री नहीं है, उन छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) का सत्यापन किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा।
26 निजी स्कूलों ने की आधी-अधूरी इंट्री :
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 26 वैसे स्कूल हैं, जो आधा-अधूरा छात्रों की डाटा इंट्री शुरू कर यू-डायस पोर्टल पर इंट्री करने की खानापूर्ति की है। समग्र शिक्षा डीपीओ राजन गिरि ने बताया कि जिन स्कूलों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर छात्रों को डाटा इंट्री शुरू नहीं कू है, उन स्कूलों की निबंधन रद्द करने की अनुसंशा की जा रही है। जिन स्कूलों ने आधा-अधूरा छात्रों की डाटा इंट्री की है, उन स्कूलों के प्राचार्यों को 24 घंटे में सभी बच्चों को डाटा इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी यदि डाटा इंट्री नहीं करायी जाती है तो उन स्कूलों की निबंधन रद्द करने की संबंधित बोर्ड को अनुशंसा की जाएगी।
22 सरकारी स्कूलों के एचएम का वेतन बंद
यू-डायस इंट्री नहीं करने वाले जिले के 32 सरकारी स्कूलों के एचएम का वेतन बंद करने की कार्रवाई की गयी है। डीपीओ ने बताया कि छात्रों को प्रोफाइल इंट्री करने के लिए एचएम को कई बार आदेश दिया गया है, लेकिन, बाध्य होकर वेतन बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।
इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई :
बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला मध्य विद्यालय, घोसरावां, भौरा मध्य विद्यालय, गिरियक के इसुआ, करायपसुराय मध्य विद्यालय, नूरसराय के मेयार मध्य विद्यालय, नीरपुर-बेलसर, रहुई के रघुनाथपुर प्राइमरी, सिलाव के करियावां मध्य विद्यालय, मुसहरी, रंगीलाबिगहा, सिकंदरा प्राइमरी, भदारी व पांकी मध्य विद्यालय, थरथरी के पलटुबिगहा कौशिल्याबिगहा, केनुआपर, बारा-धर्मपुर, ग्यासपुर, जूरी, करियावां प्राइमरी व प्रतापपुर मध्य विद्यालय।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
यू-डायस इंट्री नहीं करने वाले 12 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता खतरें में
26 निजी स्कूलों को मिली 24 घंटे की मोहलत, नहीं करायी इंट्री हो मान्यता होगी रद्द
डीपीओ ने बीईओ को भेजा पत्र, कहा-जिन छात्रों की डाटा इंट्री नहीं, उनका टीसी अमान्य
नवोदय परीक्षा उतीर्ण होने वाले कई छात्रों को यू-डायस में डाटा नहीं है इंट्री, हो रही फजीहत
फोटो :
डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
सरकारी स्कूलों के बाद निबंधित निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग नजर बनाए हुए है। विभागीय नियम की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। जिले में 625 निबंधित निजी स्कूल चलाए जा रहे है। इनमें 12 स्कूलों ने यू-डायस प्लस पोर्टल पर एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं की है। शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
हद तो यह कि कई छात्र ऐसे भी हैं, जो हाल में नवोदय स्कूलों में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा उतीर्ण कर चुके हैं। यू-डायस में इंट्री नहीं रहने की वजह से टीसी सत्यापन में फजीहत हो रही है। समग्र शिक्षा डीपीओ ने सभी बीईओ शुक्रवार को पत्र भेजा है, स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन छात्रों को यू-डायस में डाटा इंट्री नहीं है, उन छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) का सत्यापन किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा।
26 निजी स्कूलों ने की आधी-अधूरी इंट्री :
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 26 वैसे स्कूल हैं, जो आधा-अधूरा छात्रों की डाटा इंट्री शुरू कर यू-डायस पोर्टल पर इंट्री करने की खानापूर्ति की है। समग्र शिक्षा डीपीओ राजन गिरि ने बताया कि जिन स्कूलों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर छात्रों को डाटा इंट्री शुरू नहीं कू है, उन स्कूलों की निबंधन रद्द करने की अनुसंशा की जा रही है। जिन स्कूलों ने आधा-अधूरा छात्रों की डाटा इंट्री की है, उन स्कूलों के प्राचार्यों को 24 घंटे में सभी बच्चों को डाटा इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी यदि डाटा इंट्री नहीं करायी जाती है तो उन स्कूलों की निबंधन रद्द करने की संबंधित बोर्ड को अनुशंसा की जाएगी।
22 सरकारी स्कूलों के एचएम का वेतन बंद
यू-डायस इंट्री नहीं करने वाले जिले के 32 सरकारी स्कूलों के एचएम का वेतन बंद करने की कार्रवाई की गयी है। डीपीओ ने बताया कि छात्रों को प्रोफाइल इंट्री करने के लिए एचएम को कई बार आदेश दिया गया है, लेकिन, बाध्य होकर वेतन बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।
इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई :
बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला मध्य विद्यालय, घोसरावां, भौरा मध्य विद्यालय, गिरियक के इसुआ, करायपसुराय मध्य विद्यालय, नूरसराय के मेयार मध्य विद्यालय, नीरपुर-बेलसर, रहुई के रघुनाथपुर प्राइमरी, सिलाव के करियावां मध्य विद्यालय, मुसहरी, रंगीलाबिगहा, सिकंदरा प्राइमरी, भदारी व पांकी मध्य विद्यालय, थरथरी के पलटुबिगहा कौशिल्याबिगहा, केनुआपर, बारा-धर्मपुर, ग्यासपुर, जूरी, करियावां प्राइमरी व प्रतापपुर मध्य विद्यालय।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।