यूपी से आए थे शार्प शूटर, जेल में हुई थी लूट की फुलप्रूफ फिल्मी प्लानिंग | Sharp shooters from UP shot and looted 15 lakhs from Munim | Patrika News
शराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर हुई 15 लाख की लूट की घटना में बड़ा खुलासा…
सतना. सतना में 6 मार्च को दोपहर दो बजे के करीब शहर के सर्किट के सामने बाइक से आए 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह को घेरकर गोलियां बरसाईं और लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। ये वो वारदात थी जिसने पूरे सतना शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश में सनसनी फैला दी। अंधाधुंध गोलियां बरसाने के बाद लाखों रुपए लेकर बाइकों से भागे बदमाशों की पुलिस ने तुरंत तलाश शुरु की और करीब 8 दिन बाद अब पुलिस के हाथ वारदात में शामिल 3 गुनहगारों तक पहुंच गए। इस वारदात को 11 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था और इसकी फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी।