यूपी में 8 दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन: खेल मंत्री बोले-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांव में ही बनेंगे खेल मैदान – Prayagraj (Allahabad) News

11
यूपी में 8 दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन:  खेल मंत्री बोले-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांव में ही बनेंगे खेल मैदान – Prayagraj (Allahabad) News
Advertising
Advertising

यूपी में 8 दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन: खेल मंत्री बोले-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांव में ही बनेंगे खेल मैदान – Prayagraj (Allahabad) News

अजय कुमार |प्रयागराज22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

यूपी में 8 दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन हुआ।

प्रयागराज में आयोजित 8 दिवसीय खेल महाकुंभ संवाद संगम का समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertising

खेल मंत्री ने बताया कि सरकार खेलों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ-साथ खिलाड़ियों के पोषण, आर्थिक सहायता और सामाजिक स्वीकार्यता पर भी ध्यान दे रही है। पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी और आर्थिक मदद दी जा रही है। ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके गांवों में ही खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि संस्था ग्रामीण खिलाड़ियों और सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करेगी।

उन्होंने भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन में खिलाड़ी, खेल प्रशासक, खेल संस्थाएं और राजनेता एक मंच पर आए। जहां भारतीय पारंपरिक खेलों के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।

Advertising

8 दिवसीय खेल महाकुंभ संवाद संगम के समापन में खेल मंत्री गिरीश यादव ने शिरकत की।

खिलाड़ियों, राजनेताओं और खेल प्रशासकों ने लिया भाग भारत के पारंपरिक खेलों के प्रति समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ में पारंपरिक खेलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के विचार विमर्श में अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रसिद्ध एथलीट योगेश्वर दत्त, खेल रत्न दीपा कर्माकर, पद्मश्री पैरालंपिक दीपा मलिक, कोच विश्वेश्वर नंदी, इंटरनेशनल रेसलर संग्राम सिंह, विश्व चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम, पर्वतारोही नरेंद्र यादव, खेल प्रशासक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के डीडीजी मयंक श्रीवास्तव, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की संयुक्त सचिव डॉ अलकनंदा जी समेत धर्मगुरुओं, फिटनेस मंत्र बताने वाले डॉक्टरों, क्रीड़ा भारती के देशभर से आए पदाधिकारियों और नीति निर्धारकों ने हिस्सा लिया।

खिलाड़ियों की फिटनेस चैक और डाइट पर विशेषज्ञों ने दी राय ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन की तरफ से 200 से ज्यादा कोच की ट्रेनिंग और खिलाड़ियों की वैज्ञानिक तरीके से फिटनेस चैक कराई गई। इस अवसर पर दिल्ली की फूड चैन कैफे 360 के सुमित अरोड़ा ने खिलाड़ियों को बैलेंस डाइट, न्यूट्रिशन के टिप्स दिये।

Advertising

8 दिवसीय खेल महाकुंभ में हुये खेलों की विस्तार से जानकारी, जिसमें बालक और बालिका वर्ग में विजेता को 51 हजार की राशि और उपविजेता को 25 हजार की राशि और अन्य पारितोषिक मिले।

इन प्रतियोगिताओं में यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, बिहार,हरियाणा समेत पूरे देश के कुल मिलाकर लगभग 800 खिलाड़ियों नें भाग लिया. इन मुख्य खेलों के अलावा अन्य पारंपरिक खेल रस्साकशी, पिड्डू, रूमालपकड़ जैसे खेल भी हुए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising