यूपी में ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान का पाचवां दिन: 690 ई रिक्शा हुए सीज, 3364 का हुआ चालान – Lucknow News

25
यूपी में ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान का पाचवां दिन:  690 ई रिक्शा हुए सीज, 3364 का हुआ चालान – Lucknow News

यूपी में ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान का पाचवां दिन: 690 ई रिक्शा हुए सीज, 3364 का हुआ चालान – Lucknow News

परिवहन विभाग ई-रिक्शा के अवैध संचालन और शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चला रहा है। अभियान के पांचवें दिन आज प्रदेशभर में प्रवर्तन दल द्वारा कुल 690 ई-रिक्शा सीज किए गए और 3364 ई-रिक्शा का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि ऐ

.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सवारियों को सुरक्षित सफर कराने के साथ ही शहर को जाम मुक्त कराने के लिए अवैध तरीके से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रवर्तन दल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच अभियान की कार्यवाही में और तेजी लाएं, जिससे कि अनधिकृत ई-रिक्शा का संचालन रोका जा सके। साथ ही दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रवर्तन दल सुनिश्चित करे कि किसी भी परिस्थिति में नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा का संचालन न हो। नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शाओं का संचालन मिलने पर या ई-रिक्शा के वैध लाइसेंस के बिना संचालन मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। साथ ही चालकों को इस संबंध में जागरूक भी किया जाए।

लखनऊ में 95 वाहन किए गए सीज।

लखनऊ में सबसे ज्यादा वाहन किए गए सीज

अभियान के पांचवें दिन आगरा आरटीओ इस सूची में सबसे ज्यादा 572 चालान किए गए और 83 वाहन जब्त किया गया। इसके बाद अलीगढ़ आरटीओ में 300 चालान और 57 वाहन जब्त किया गया। लखनऊ आरटीओ में 267 चालान और 95 वाहन जब्त किया गया, जो जब्त किए गए वाहनों की सबसे अधिक संख्या है।

प्रदेशभर में चलाया जा रहा ई रिक्शा के खिलाफ अभियान।

वही प्रदेश के अन्य आरटीओ कार्यालयों में मथुरा में 246, गाजियाबाद में 247, सहारनपुर में 231, कानपुर नगर में 216, वाराणसी में 190, नैनी में 176, गोंडा में 156, मिर्जापुर में 132, अयोध्या में 125, फिरोजाबाद में 120, प्रयागराज में 114, बरेली में 96, आजमगढ़ में 94, गौतमबुद्धनगर में 91, बस्ती में 84, उन्नाव में 79, झांसी में 73, शाहजहांपुर में 72, मेरठ में 49, बांदा में 69, गोरखपुर में 98, जालौन में 58, बुलंदशहर में 53, बलरामपुर में 50, मैनपुरी में 30, एटा में 39, हाथरस में 82, कांशी राम नगर में 32, सुल्तानपुर में 19, बलिया में 38, मऊ में 54, चित्रकूट में 13, हमीरपुर में 39, महोबा में 0, पीलीभीत में 43, संत कबीर नगर में 5, सिद्धार्थनगर में 18, हापुड़ में 22, बहराइच में 49, श्रावस्ती में 17, देवरिया में 14, ललितपुर में 15, औरैया में 38, इटावा में 0, फर्रुखाबाद में 15, कन्नौज में 9, कानपुर देहात में 31, रायबरेली में 22, सीतापुर में 38, बागपत में 10, संत रविदास नगर में 14, सोनभद्र में 10, मुरादाबाद में 251, बिजनौर में 89, जेपी नगर में 10, रामपुर में 14, संभल में 29, फतेहपुर में 15, कौशांबी में 35, प्रतापगढ़ में 31, मुजफ्फरनगर में 72, शामली में 58, चंदौली में 37, गाजीपुर में 16, और जौनपुर में 12 चालान किए गए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News