यूपी में इस बार ऑनलाइन होंगे टीचर्स के तबादले: 15 जून तक खत्म होगी प्रक्रिया, मंत्री की अनुमति से 20% तक हो सकेंगे ट्रांसफर – Uttar Pradesh News h3>
Advertising
यूपी में शिक्षकों का वार्षिक तबादला नीति जारी।
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2025-26 सत्र के लिए वार्षिक तबादला नीति जारी कर दी है। इस बार शिक्षकों के तबादले का पूरा सिस्टम ऑनलाइन होगा। 15 जून तक ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिससे स्कूल खुलते ही पढ़ाई पर असर न पड़े। नीति
.
कौन कर सकता है आवेदन?
31 मार्च 2022 से पहले नियुक्त शिक्षक ही आवेदन के पात्र होंगे। महिला शिक्षक ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज या हाईस्कूल में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगी। हाईस्कूल में कम से कम 3 सहायक शिक्षक और इंटर कॉलेज में 3 प्रवक्ता व 3 सहायक शिक्षक की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए, तभी किसी शिक्षक का आवेदन स्वीकार होगा।
अंक बराबर होने पर अधिक उम्र वाले को वरीयता मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन में 10 विद्यालयों को वरीयता देनी होगा
शिक्षक अधिकतम 10 विद्यालयों के विकल्प को वरीयता देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ट्रांसफर उन्हीं स्कूलों में किया जाएगा जहां रिक्त पद हों और संबंधित मानक पूरे होते हों। यदि एक ही पद पर कई आवेदन आते हैं, तो गुणांक के आधार पर उच्च अंक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। अंक बराबर होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता दी जाएगी।
किन स्कूलों में दिखेंगी रिक्तियां?
वे हाईस्कूल जहां 3 या उससे कम सहायक शिक्षक हैं और इंटर कॉलेज जहां 3 से कम प्रवक्ता व सहायक शिक्षक हैं, ऐसे स्कूलों की रिक्तियां वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं होंगी। इंस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स (जैसे चित्रकूट, सोनभद्र, बहराइच आदि) व बुंदेलखंड क्षेत्र के स्कूलों की सभी रिक्तियां ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।
मंत्री को मिले विशेष अधिकार
तबादला नीति के मुताबिक यदि आवश्यकता पड़ी तो 4% शिक्षकों को विशेष परिस्थितियों, प्रशासनिक कारणों या जनहित में मंत्री द्वारा स्थानांतरित किया जा सकता है। 10% की सीमा पार होने पर 20% तक तबादला मंत्री की स्वीकृति से हो सकेंगे।
गलत सत्यापन पर संबंधित प्रधानाचार्य या DIOS पर होगी कार्रवाई
तबादला आवेदन का सत्यापन संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा किया जाएगा। यदि किसी स्तर पर गलत सत्यापन या लापरवाही सामने आई तो संबंधित प्रधानाचार्य या DIOS पर कठोर कार्रवाई होगी।