यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें: सगाई में प्रिया-रिंकू जमकर थिरके; पिता सपाइयों से बोले- धक्का-मुक्की नहीं; दुल्हन ने खून पोंछा, बिजली बिल के लिए भाई की हत्या – Uttar Pradesh News

0
यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:  सगाई में प्रिया-रिंकू जमकर थिरके; पिता सपाइयों से बोले- धक्का-मुक्की नहीं; दुल्हन ने खून पोंछा, बिजली बिल के लिए भाई की हत्या – Uttar Pradesh News
Advertising
Advertising

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें: सगाई में प्रिया-रिंकू जमकर थिरके; पिता सपाइयों से बोले- धक्का-मुक्की नहीं; दुल्हन ने खून पोंछा, बिजली बिल के लिए भाई की हत्या – Uttar Pradesh News

.

Advertising

आज की बड़ी खबर सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की रही। दोनों की सगाई हुई। लखनऊ के 5 स्टार होटल में 300 VIP मेहमान शामिल हुए। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा…

पहले टॉप 5 खबरें…

Advertising

1- क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया की सगाई हुई, रिंग पहनकर रो पड़ीं प्रिया क्रिकेटर रिंकू और सपा सांसद प्रिया की रविवार को लखनऊ में सगाई। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं। रिंकू ने उन्हें संभाला। प्रिया ने पिंक लहंगा पहना हुआ था, जबकि रिंकू व्हाइट शेरवानी में नजर आए। इंगेजमेंट के बाद रिंकू और प्रिया ने केक काटा। 6 महीने बाद 18 नवंबर को काशी के ताज होटल में होगी शादी। (पढ़ें पूरी खबर)

2- प्रिया-रिंकू सगाई में एक साथ दिखा यादव कुनबा, अखिलेश-डिंपल ने फोटो खिंचाई लंबे अरसे बाद प्रिया-रिंकू की सगाई में एक जगह पर यादव परिवार साथ नजर आया। अखिलेश-डिंपल, शिवपाल साथ पहुंचे। सांसद राम गोपाल यादव भी शामिल हुए। प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने सभी मेहमानों का वेलकम किया। उन्होंने सपा नेताओं को नसीहत दी कि यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, इसलिए फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की न करें। (पढ़ें पूरी खबर)

3- रिंग सेरेमनी में 300 VIP मेहमानों का जमावड़ा, क्रिकेटर भुवनेश्वर कुर्ता-पायजामा में दिखे प्रिया-रिंकू सगाई में 300 VIP का जमावड़ा रहा। अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, केकेआर के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर, गेंदबाज यश दयाल, पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला और प्रवीण कुमार ने प्रिया और रिंकू को इस नए रिश्ते की बधाई दी। क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertising

प्रिया-रिंकू की सगाई से जुड़ी सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए…

4- औरैया में योगी ने हेलिकॉप्टर से देखे मक्के के खेत, रो रहे बच्चे को गोद में दुलारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को औरैया पहुंचे। यहां उन्होंने मक्का किसानों से बात की। इसके पहले योगी ने औरैया, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात में मक्का की फसल का हेलिकॉप्टर से सर्वेक्षण किया। औरेया के अजीतमल स्थित जनता महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में बच्चों को खिलौने बांटे। एक बच्चा रोने लगा तो उन्होंने से उसे गोद में लिया और खिलौना देकर शांत कराया। (पढ़ें पूरी खबर)

5- देवरिया में मुस्लिम ने खुद की दी कुर्बानी, पत्नी बोली- मेरे पति पर भूत-प्रेत का साया था देवरिया में बकरीद (ईद-उल-अज़हा) पर मुस्लिम व्यक्ति ने खुद का गला काटकर कुर्बानी दे दी थी। चाकू से अपना गला रेत लिया था। वह घंटों तक झोपड़ी में चारपाई पर पड़े रहे। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें ईश मोहम्मद ने कहा था- मैंने अल्लाह के रसूल में खुद की बली दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertising

अब 8 अहम खबरें…

6- मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़, जूते-चप्पलों से भरी गलियां, संत प्रेमानंद ने स्थगित की पदयात्रा मथुरा में शनिवार देर शाम 8 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। निर्जला एकादशी और वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की 2KM लंबी लाइन लग गई। मंदिर के बाहर लाखों जूते-चप्पलों का ढेर लग गया। गलियां ब्लॉक हो गईं। भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोई भी श्रद्धालु अपने जूते-चप्पल तक नहीं पहुंच सका। जूते-चप्पलों को ठेले पर लादकर हटाना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

7- लखनऊ में रिटायर IAS के बेटे ने फांसी लगाई, पत्नी HAL में टीचर थीं लखनऊ में राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के प्रोजेक्ट मैनेजर ने शनिवार रात सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त पत्नी दूसरे कमरे में थी। बेटा अपनी बीमार सास को देखने हॉस्पिटल गया था। बेटा घर पहुंचा तो देखा पिता फंदे पर लटके हुए थे। परिजन फंदे से उतारकर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

8- गाजियाबाद में रेस्टोरेंट कर्मियों को 20 मिनट तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोग जान बचाकर भागे गाजियाबाद में खाने का बिल अधिक आने पर युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुर्सी-मेज तोड़ दी। शीशे भी तोड़ दिए। रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। वहां खाना खा रहे लोग जान बचाने के लिए निकलकर भागने लगे। हमलावर काउंटर में रखे 1760 रुपए लूट कर फरार हो गए। आरोपियों ने करीब 20 मिनट तक तोड़फोड़ की। (पढ़ें पूरी खबर)

9- लखनऊ में रोडवेज बस ने दो को रौंदा: महिला की मौत, नशे में धुत ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में नशे में धुत रोडवेज बस चालक ने महिला और पुरुष को रौंद दिया। बेकाबू बस बिजली के पोल को तोड़ते हुए परचून की दुकान में घुस गई। महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुरुष का गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है। हादसा रविवार सुबह आठ बजे बिंदौवा कट के आगे गौरा की तरफ नेशनल हाईवे पर हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

10- कानपुर में छोटे भाई की सूजा घोंपकर हत्या का VIDEO, आरोपी बोला- साहब गलती हो गई कानपुर में छोटे भाई की सूजा घोंपकर हत्या करने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। कोर्ट जाने से पहले आरोपी ने पुलिस से कहा- साहब! मुझे भाई के अंतिम संस्कार में जाने दीजिए। अब गलती हो गई है, क्या कर सकता हूं। साढ़े 3 मिनट का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि छोटा भाई विजेंद्र घर से अपनी भैंस लेकर निकाल रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

11- आगरा में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के नाम पर ठगी, फर्जी नोटिफिकेशन से फंसाते थे आगरा में टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा है। ये लोग युवाओं को टारगेट करते थे। आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर STF ने कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से 24 युवाओं को बुलाया था। इनसे रकम भी ले रखी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

12- गाजियाबाद में युवती ने महिला से संबंध बनाए, न्यूड वीडियो बनाकर गुजरात में बंधक बनाया गाजियाबाद में युवती ने महिला के साथ समलैंगिक संबंध बनाए। इसका वीडियो बनाकर दो साल तक ब्लैकमेल किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को गुजरात ले गई। तीन दिन तक बंधक बनाकर समलैंगिक संबंध बनाए। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करके गुजरात पहुंची और पीड़िता को मुक्त कराया। (पढ़ें पूरी खबर)

13- गाजीपुर में दुल्हन चुनरी से पोंछती रही दूल्हे का खून, मंडप में ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला गाजीपुर में डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती-बाराती भिड़ गए। झगड़ा छुड़ाने पहुंचे दूल्हे को घराती लाठी-डंडे से पीटने लगे। यह देख दुल्हन स्टेज से भागते हुए पहुंची और हमलावरों की लाठी छीनने लगी। दूल्हे के सिर से बह रहे खून को अपनी चुनरी से पोंछने लगी। इसके बाद भी हमलावरों को तरस नहीं आया। वे दूल्हे और उसके पिता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

वो खबर जो हटकर है…

14- सपना चौधरी के गानों पर जमकर थिरके CMO आजमगढ़ में CMO अशोक कुमार सिंगर सपना चौधरी के गानों पर जमकर थिरके। एडिशनल सीएमओ, डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने भी ठुमके लगाए। CMO की शादी की 29वीं वर्षगांठ पर कर्मचारियों ने पार्टी दी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

कल क्या होगा?

15- यूपी में प्राइमरी टीचर्स कल, 9 जून से ट्रांसफर के लिए आवेदन कर पाएंगे। 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। 16 जून को ट्रांसफर लिस्ट जारी होगी। कल, शाम 7 बजे फिर मिलेंगे…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising