यूथ मेन्स में गुरजोत को गोल्ड व मनजोत को सिल्वर और परवाजदीप ने जीता कांस्य पदक – Jalandhar News h3>
Advertising
.
Advertising
जालंधर राइफल शूटिंग एसोसिएशन की तरफ से पीएपी में दो दिवसीय जिला शूटिंग चैंपियनशिप करवाई गई। 9 और 10 मई को आयोजित इस चैंपियनशिप में करीब 160 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन रूल्स के तहत राइफल/पिस्टल, .22 राइफल/पिस्टल व 32 बोर पिस्टल इवेंट में सीनियर, जूनियर, यूथ, सब-यूथ, मास्टर, सीनियर मास्टर व सुपर मास्टर कैटेगरी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को जालंधर राइफल शूटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की तरफ से सम्मानित किया गया।
एयर पिस्टल 10 मीटर सीनियर मेन्स में सुशांत अत्री ने गोल्ड, जश्नदीप सिंह ने सिल्वर, हेमंत वैद्य ने कांस्य पदक जीता। सीनियर विमेन में हर्शदीप कौर ने गोल्ड, तन्नू NEWS4SOCIALने सिल्वर जीता। जूनियर मेन्स में प्रणव शर्मा ने गोल्ड, गुरजोत सिंह ने सिल्वर, मनजोत सिंह भुल्लर ने कांस्य पदक जीता। यूथ मेन्स में गुरजोत सिंह ने गोल्ड, मनजोत सिंह भुल्लर ने सिल्वर, परवाजदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
Advertising
इसी तरह यूथ विमेन में परनीत पाल कौर ने गोल्ड, परनीत कौर खुराना ने सिल्वर जीता। सब-जूनियर मेन्स में नित्यांश सिंगला ने गोल्ड, नवजोत सिंह ने सिल्वर, सुखमनदीप सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं सब-यूथ विमेन एंजल ने गोल्ड, करमन कौर ने सिल्वर, तरनजोत कौर लुभाना ने कांस्य पदक जीता।
Advertising
मास्टर मेन्स में जगदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। यूथ मेन्स पैरा में मोहम्मद तन्जीम शेख ने गोल्ड मेडल जीता। एयर राइफल 10 मीटर सीनियर मेन्स रोनव सिंह ने गोल्ड, गौतम प्रताप ने सिल्वर, हरजीत सिंह ने कांस्य पदक जीता। जूनियर मेन्स में रोनव सिंह ने गोल्ड, मेहताब सिंह ने सिल्वर पदक जीता।
दूसरी ओर यूथ वुमेन में सिरजन कौर ने गोल्ड जीता। सब यूथ मेन्स में रोनव सिंह ने गोल्ड, गुरशरन सिंह ढिल्लों ने सिल्वर, सेहज सिंह ने कांस्य पदक जीता। .22/32 पिस्टल 25 मीटर ईवेंट सेंटर फायर सीनियर मेन्स में जश्नदीप सिंह ने गोल्ड, सफल सिंह गिल ने सिल्वर, जसकरन सिंह ने कांस्य, स्पोर्ट्स पिस्टल सीनियर विमेन में जसप्रीत कौर ने गोल्ड, तस्वीर कौर ने सिल्वर, आकांक्षा ने कांस्य, स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मेन्स में करनवीर सिंह ने गोल्ड, सुखमनदीप सिंह ने सिल्वर, अर्शदीप सिंह ने कांस्य, स्टैंडर्ड पिस्टल सीनियर मेन्स में सफल सिंह गिल ने गोल्ड, हैरी शर्मा ने सिल्वर, जसकरन सिंह ने कांस्य, .22 फ्री पिस्टल 50 मीटर इवेंट सीनियर मेन्स में मयंक केशव ने गोल्ड, हेमंत वैद्य ने सिल्वर, योगेश कुमार ने कांस्य पदक जीता।
Advertising
इस मौके पर शूटिंग एसोसिएशन के प्रधान रनतेज सिंह पवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बताया कि जालंधर में लगातार शूटिंग का स्तर बेहतर हो रहा है। जालंधर के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्तर पर जालंधर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर हिम्मत सिंह सिद्धू उप-प्रधान, सर्बजीत सिंह घुम्मण सेक्रेटरी, हरजाप सिंह संघा, गुरमीत सिंह चंद पूर्व पार्षद, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, मौजूद रहे।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
Advertising
.
जालंधर राइफल शूटिंग एसोसिएशन की तरफ से पीएपी में दो दिवसीय जिला शूटिंग चैंपियनशिप करवाई गई। 9 और 10 मई को आयोजित इस चैंपियनशिप में करीब 160 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन रूल्स के तहत राइफल/पिस्टल, .22 राइफल/पिस्टल व 32 बोर पिस्टल इवेंट में सीनियर, जूनियर, यूथ, सब-यूथ, मास्टर, सीनियर मास्टर व सुपर मास्टर कैटेगरी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को जालंधर राइफल शूटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की तरफ से सम्मानित किया गया।
एयर पिस्टल 10 मीटर सीनियर मेन्स में सुशांत अत्री ने गोल्ड, जश्नदीप सिंह ने सिल्वर, हेमंत वैद्य ने कांस्य पदक जीता। सीनियर विमेन में हर्शदीप कौर ने गोल्ड, तन्नू NEWS4SOCIALने सिल्वर जीता। जूनियर मेन्स में प्रणव शर्मा ने गोल्ड, गुरजोत सिंह ने सिल्वर, मनजोत सिंह भुल्लर ने कांस्य पदक जीता। यूथ मेन्स में गुरजोत सिंह ने गोल्ड, मनजोत सिंह भुल्लर ने सिल्वर, परवाजदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
इसी तरह यूथ विमेन में परनीत पाल कौर ने गोल्ड, परनीत कौर खुराना ने सिल्वर जीता। सब-जूनियर मेन्स में नित्यांश सिंगला ने गोल्ड, नवजोत सिंह ने सिल्वर, सुखमनदीप सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं सब-यूथ विमेन एंजल ने गोल्ड, करमन कौर ने सिल्वर, तरनजोत कौर लुभाना ने कांस्य पदक जीता।
मास्टर मेन्स में जगदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। यूथ मेन्स पैरा में मोहम्मद तन्जीम शेख ने गोल्ड मेडल जीता। एयर राइफल 10 मीटर सीनियर मेन्स रोनव सिंह ने गोल्ड, गौतम प्रताप ने सिल्वर, हरजीत सिंह ने कांस्य पदक जीता। जूनियर मेन्स में रोनव सिंह ने गोल्ड, मेहताब सिंह ने सिल्वर पदक जीता।
दूसरी ओर यूथ वुमेन में सिरजन कौर ने गोल्ड जीता। सब यूथ मेन्स में रोनव सिंह ने गोल्ड, गुरशरन सिंह ढिल्लों ने सिल्वर, सेहज सिंह ने कांस्य पदक जीता। .22/32 पिस्टल 25 मीटर ईवेंट सेंटर फायर सीनियर मेन्स में जश्नदीप सिंह ने गोल्ड, सफल सिंह गिल ने सिल्वर, जसकरन सिंह ने कांस्य, स्पोर्ट्स पिस्टल सीनियर विमेन में जसप्रीत कौर ने गोल्ड, तस्वीर कौर ने सिल्वर, आकांक्षा ने कांस्य, स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मेन्स में करनवीर सिंह ने गोल्ड, सुखमनदीप सिंह ने सिल्वर, अर्शदीप सिंह ने कांस्य, स्टैंडर्ड पिस्टल सीनियर मेन्स में सफल सिंह गिल ने गोल्ड, हैरी शर्मा ने सिल्वर, जसकरन सिंह ने कांस्य, .22 फ्री पिस्टल 50 मीटर इवेंट सीनियर मेन्स में मयंक केशव ने गोल्ड, हेमंत वैद्य ने सिल्वर, योगेश कुमार ने कांस्य पदक जीता।
इस मौके पर शूटिंग एसोसिएशन के प्रधान रनतेज सिंह पवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बताया कि जालंधर में लगातार शूटिंग का स्तर बेहतर हो रहा है। जालंधर के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्तर पर जालंधर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर हिम्मत सिंह सिद्धू उप-प्रधान, सर्बजीत सिंह घुम्मण सेक्रेटरी, हरजाप सिंह संघा, गुरमीत सिंह चंद पूर्व पार्षद, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, मौजूद रहे।