युवती ट्रेन से कटी, सिर इंजन में फंसकर लखनऊ पहुंचा: घर वाले खोजने निकले तो ट्रैक पर धड़ मिला; सिर लेकर टीम मुरादाबाद के लिए रवाना – Moradabad News h3>
मुरादाबाद में एक युवती की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। युवती का धड़ मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। जबकि उसका सिर ट्रेन के इंजन में फंसकर मुरादाबाद से करीब 350 किमी दूर लखनऊ जा पहुंचा। पुलिस ने धड़ का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया।
.
मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर कालोनी सिरकोई भूड़ का है। बुधवार को सिरकोई भूड़ से गुजर रही रेलवे लाइन पर एक युवती की क्षत विक्षत लाश पड़ी मिली। शव की शिनाख्त हाथ पर बने टैटू से कांशीराम नगर कालोनी सिरकोई भूड़ निवासी अंशु के रूप में हुई। लेकिन युवती का सिर मौके पर नहीं था। शव के चिथड़े उड़ चुके थे इसलिए किसी ने इस ओर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। अंशु मानसिक रूप से कमजोर थी। परिजनों का कहना है कि रात को घर में सो रही अंशु अचानक किसी वक्त घर से निकल आई। घर से करीब 20 कदमों की दूरी पर ही रेलवे लाइन गुजर रही है। ये हादसा है, या आत्महत्या? इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। अंशु ट्रेन की चपेट में आई या वो खुद ट्रेन के आगे कूदी इसे लेकर पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
दरअसल कांशीराम नगर ए ब्लॉक में रहने वाले महीपाल सिंह ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 4 बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी अंशु (28 साल) मानसिक रूप से कुछ कमजोर है। परिवार का कहना है कि पिछले करीब 4 साल से उसका शहर के एक मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था। इसी वजह से अंशु ने शादी करने से भी इंकार कर दिया था। अंशु की छोटी बहन निशा (24 साल) की परिजनों ने शादी कर दी थी। जबकि दो छोटी बहनें दीक्षा (22 साल) और दीपिका (20 साल) ग्रेजुएशन में हैं। अंशु का भाई आलोक कुमार (17 साल) इंटर का छात्र है। मृतका अंशु की बहन निशा के पति टीटू ने दैनिक NEWS4SOCIALसे कहा कि, अंशु को अक्सर घर से उठकर चल देने की दिक्कत थी। मंगलवार रात भी वह अपने कमरे में बहनों के साथ सोई थी। रात में पता नहीं किस वक्त उठकर चली गई। सुबह आंख खुली तो देखा कि वो कमरे में नहीं थी। फिर शोर मचा कि घर से कुछ दूरी पर गुजर रही रेलवे लाइनों पर एक लड़की की लाश पड़ी है। परिवार ने मौके पर जाकर देखा तो शव के चिथड़े उड़े हुए थे। हाथ पर बने टैटू और कपड़ों की मदद से डेडबॉडी की शिनाख्त अंशु के रूप में हो सकी है। टीटू ने बताया कि, बाद में पता चला है कि अंशु का सिर ट्रेन में फंसकर लखनऊ तक पहुंच गया है। दरअसल दिल्ली से लखनऊ जा रही एसी एक्सप्रेस (12430) लखनऊ पहुंची तो वहां उसके इंजन में एक युवती का सिर फंसा था। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। बाद में पता चला कि मुरादाबाद में एक युवती इसी ट्रेन के आगे आकर माी है। मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था। लखनऊ में सिर की पुष्टि होने पर टीम रवाना कर दी गई है।