युवक ने पीएम के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट: पाकिस्तानी यू-ट्यूबर की पोस्ट शेयर करने वाले युवक को भीड़ ने मारा, 3 आरोपी गिरफ्तार – Sonbhadra News

6
युवक ने पीएम के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट:  पाकिस्तानी यू-ट्यूबर की पोस्ट शेयर करने वाले युवक को भीड़ ने मारा, 3 आरोपी गिरफ्तार – Sonbhadra News
Advertising
Advertising

युवक ने पीएम के खिलाफ किया आपत्तिजनक पोस्ट: पाकिस्तानी यू-ट्यूबर की पोस्ट शेयर करने वाले युवक को भीड़ ने मारा, 3 आरोपी गिरफ्तार – Sonbhadra News

मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

पुलिस कर रही मामले की जांच।

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल के बीच एक मुस्लिम युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertising

बताया जा रहा है कि शब्बीर एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर के पोस्ट को लगातार शेयर कर रहा था। जिसमे पीएम मोदी को गलत तरीके से एडिट करके चित्रित किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कुल तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है।

घटना शनिवार की देर रात की है। अनपरा बाजार निवासी शब्बीर अंसारी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर की पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में पीएम मोदी की तस्वीर को पाकिस्तान के एक पूर्व प्रधानमंत्री के साथ आपत्तिजनक तरीके से एडिट किया गया था।

Advertising

पोस्ट देखते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। वे शब्बीर की दुकान पर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही रेणुसागर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। अनपरा व्यापार मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

तीनों युवकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा

इस मामले में एडिशनल एसपी कालू सिंह का कहना है कि अनपरा थाना क्षेत्र निवासी बाल गोपाल चौरसिया ने एक तहरीर देकर बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र में एक युवक शब्बीर अंसारी द्वारा प्रधानमंत्री के चित्र को गलत तरीके से एडिट करके सोशल मीडिया पर चित्रित किया गया।

Advertising

शब्बीर अंसारी ने उसे शेयर किया है। इसमें एक पाकिस्तानी यू-ट्यूबर भी संलिप्त है, जिसकी पोस्ट को उसने शेयर किया है। इसको लेकर जब जांच की गई तो पता चला कि उसकी फेसबुक आईडी पर देशद्रोह और गोपनीय सूचनाओं को दुश्मन देश को भेजने की बात सही पाई गई।

आपत्तिजनक पोस्ट भी वह शेयर कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये सभी व्यक्ति देश विरोधी क्रिया कलाप में संलग्न हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising