याद है तूने मुझे कैसे धक्के देकर बाहर किया था?, डायरेक्टर ने भगाया था तब फूटकर रोए थे सतीश कौशिक
Satish Kaushik अपने माता-पिता और 5 भाई-बहनों के साथ दिल्ली में रहते थे। एक्टर बनने के सपना लेकर वो मुंबई आए यहां उन्होंने एक कपड़ा मिल में काम करना शुरू कर दिया। यहां सतीश मिल के अकाउंट का हिसाब-किताब देखा करते थे। हालांकि, काम वो कपड़ा मिल नमें करते थे लेकिन दिल हर वक्त मुंबई में बसे उस बॉलीवुड पर लगा रहता जहां के स्टार्स की चकाचौंध को देखकर वो बड़े हुए थे। उनका एक दोस्त था राजा बुंदेला और सतीश उनसे कहा करते थे, ‘राजा, तेरा अच्छा है, तू सुबह निकलता है और कम से कम फिल्म वालों से मिलता तो है और मैं तो टेक्सटाइल रूम में बैठा रहता हूं। कुछ नहीं करता, फ्रस्टेटेड हो गया हूं, क्या करूं यार समझ नहीं आ रहा है। इसपर राजा ने कहा- तेरे को आना है मेरे साथ? आ तू। बाहर दिखाता हूं क्या होता है।’
सतीश कौशिक को कहा- चुप, चलो बाहर चलो भागो, आउट हो जाओ
कोमल नहाटा को दिए अपने इस इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाते हुए Satish Kaushik ने आगे कहा, ‘वो मुझे ले गया अमित खन्ना के ऑफिस में, जो खार में है। मुझसे कहा कि बैठ जाओ। हम घुस ही रहे थे कि अमित खन्ना दूर से आ रहे थे। जैसे ही अमित खन्ना सामने आए तो हमने कहा कि हम एनएसडी से हैं… और उन्होंने कहा कि चुप, चलो बाहर चलो। भाग, आउट हो जाओ यहां से। हमने कहा कि…हमारी कुछ फोटो है.. उन्होंने बोला- आउट आउट। मतलब धक्के देके बाहर निकलना जिसे कहते हैं वही हुआ।’
सतीश कौशिक ने कहा- मैं बहुत रोया और फिर सामने रेसट्रॉन्ट में खूब खाया
सतीश कौशन ने अपने इंटरव्यू में इस घटना के बाद का भी जिक्र किया और कहा, ‘ये अमित कैसा आदमी है यार, हम एनएसडी के ट्रेंड एक्टर हैं यार, ये कैसे बात कर रहा है यार। मैं कसम से इतना बेइज्जत हुआ कि बाहर आकर इतना रोया मैं। मैंने कहा टेक्स्टाइल मिल में ही ठीक हूं। राजा ने बताया कि इन्ही चीजों से मैं रोज गुजरता हूं। मैं इतना रोया, सामने एक रेस्ट्रॉन्ट था, वहां मैंने इतना खाया लंच, इतना खाया इतना खाया, इसके बाद जाकर सो गया और फिर अगले दिन उठा था मैं।’
अनुपम खेर ने चंपी करते हुए ऐसा मरोड़ा था कान कि चीख पड़े थे सतीश कौशिक
अमित को सतीश ने दिलाया याद- तूने मेरे को धक्के देकर बाहर किया था
सतीश ने अपना ये किस्सा आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘क्या आपको यकीन होगा कि वही अमित खन्ना, पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ उन्होंने फिल्म बनाई थी ‘शीशे का घर’, उसमें रोल के लिए उन्होंने मुझे फोन करके बुलाया। इस फिल्म में मैंने मेन विलन का काम किया हुआ है। मैंने जब काम करना शुरू कर दिया इस फिल्म में और वो मेरी तारीफ कर रहे थे कि क्या एक्टर है यार ये…इतनी प्रेज़ कर रहा था न, मुझे अच्छी तरह से याद है..फिर मैंने अमित को बोला- अमित तेरे को याद है कि तूने मेरे को कैसे धक्के देकर बाहर किया था? फिर अमित ने जवाब में कहा- यार इतने लोग आते हैं, कहां याद रहता है। सतीश ने कहा- अमित के माइंड ऑफ फ्रेम को तो मैं नहीं जानता था न कि वो किस प्रॉब्लम से गुजर रहा है और तभी सामने कोई आ गया काम मांगने के लिए।
Anupam Kher: ‘दोस्त तुझे माफ किया, जा तू भी क्या याद रखेगा’ अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के लिए लिखा रुला देने वाला मैसेज
पिछले महीने ही सतीश कौशिक का हुआ निधन
बता दें कि पिछले महीने ही 9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक का निधन हो गया। बताया गया था कि सतीश किसी दोस्त से मिलने दिल्ली एनसीआर आए थे और हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान चली गई। हालांकि, उनके गुजरने के बाद पता लगा कि उस आखिरी रात वह दोस्त के फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे। बताया गया कि जिस फार्महाउस में पार्टी हो रही थी वो कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का है और उनकी पत्नी ने ही पति पर कई आरोप लगाए। विकास मालू की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि सतीश की मौत के पीछे उनका हाथ हो सकता है। हालांकि, इसके बाद विकास मालू का फभी बयान सामने आया, लेकिन इस मामले में अभी पुलिस की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।