यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो तो ऐसे ले सकते हैं पूरा रिफंड | Get full refund if train is late by more than 3 hours | News 4 Social

7
यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो तो ऐसे ले सकते हैं पूरा रिफंड | Get full refund if train is late by more than 3 hours | News 4 Social


यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो तो ऐसे ले सकते हैं पूरा रिफंड | Get full refund if train is late by more than 3 hours | News 4 Social

झांसीPublished: Jan 01, 2024 03:51:00 pm

3 घंटे से अधिक ट्रेन के लेट होने पर मिल रहा पूरा रिफंड। आरएसी, वेटिंग वालों पर भी लागू होगा नियम, रेलवे बोर्ड का आदेश आने के आदेश से यात्रियों को मिल रही राहत। रेलवे काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किये गये टिकट पर मिल रही सुविधा।

Get refund if train is late

ट्रेन लेट होने पर रिफंड लें वापस – फोटो : सोशल मीडिया

कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेन देरी से चलने के कारण यात्री परेशान हैं। ऐसे में यदि आप यात्रा करने जा रहे हैं और आपकी ट्रेन 3 घण्टे से अधिक लेट है तो ऐसी स्थिति में रेलवे टिकट का पूरी रकम वापस करेगा। रेलवे बोर्ड का आदेश आने के बाद यात्री इसका लाभ भी उठा रहे हैं। ठंड व कोहरे के चलते ट्रेन का लेट होना आम बात है। वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेन रोज लेट चल रही है। ट्रेन की रफ्तार पर घने कोहरे ने लगाम लगा दिया है। देरी से चलने वाली ट्रेन के कारण यात्रियों को प्लैटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। यदि आप भी इस समय ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपकी ट्रेन रद्द या 3 घंटे से अधिक लेट हो गई है और आप अपना टिकट रद्द करवाते हैं तो आपको पूरा रिफंड मिलेगा। यह सुविधा रेलवे काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किये गये टिकट पर भी मिलेगी। आरएसी व वेटिंग टिकट वाले यात्री भी नियम के दायरे में आयेंगे।