यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाए जाएंगे स्पेशल ट्रेन: भारतीय रेलवे का फैसला, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का जून तक होगा फेरा – Chittorgarh News

36
यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाए जाएंगे स्पेशल ट्रेन:  भारतीय रेलवे का फैसला, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का जून तक होगा फेरा – Chittorgarh News

यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाए जाएंगे स्पेशल ट्रेन: भारतीय रेलवे का फैसला, दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का जून तक होगा फेरा – Chittorgarh News

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रही है। उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक के दोनों दिशाओं से 12 ट्रिप और उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक ट्रेन के दोनों दिशाओं से 4 ट्र

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून तक (12 ट्रिप) उदयपुर सिटी से हर बुधवार को देर रात 1:50 बजे रवाना होगी। जो गुरूवार को सुबह 6:35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी तरह, गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक (12 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से हर गुरूवार को सुबह 10:50 बजे रवाना होगी। जो शुक्रवार को दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

उदयपुर और कटरा के बीच राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किषनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 सेकंड स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी और 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर स्पेशल ट्रेन का भी होगा संचालन

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 29 अप्रैल तक (4 ट्रिप) उदयपुर सिटी से हर मंगलवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगी। जो गुरूवार को सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। इसी तरह, गाडी संख्या 09624, फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 1 मई तक (4 ट्रिप) फारबिसगंज से हर गुरूवार को सुबह 9 बजे रवाना होगी, जो शनिवार को देर रात 12:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

उदयपुर से फारबिसगंज के बीच यह ट्रेन में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई,

भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, काचीगुडा, नवगछिया, कटिहार, पूर्णियाँ, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 सेकंड स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News