मौसम हुआ अतरंगी: दिल्ली-एनसीआर में मई में सावन-भादो जैसी बारिश, सुबह पूस की तरह धुंध

10
मौसम हुआ अतरंगी: दिल्ली-एनसीआर में मई में सावन-भादो जैसी बारिश, सुबह पूस की तरह धुंध

मौसम हुआ अतरंगी: दिल्ली-एनसीआर में मई में सावन-भादो जैसी बारिश, सुबह पूस की तरह धुंध

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम अतरंगी बना हुआ है। मई के महीने में सुबह जनवरी जैसा कोहरा देखने को मिल रहा है, तो दूसरी ओर हल्की धूप और फिर सावन की तरह खूब बारिश हो रही है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान भी कम हो गया है। जिन दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है, अब ठंड का अहसास हो रहा है। लोगों के घरों के एसी कूलत तो छोड़िए पंखे तक बंद हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है इस हफ्ते मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिल्ली में मई के शुरुआती तीन दिनों में पूरे महीने की औसत बारिश हो चुकी है। तेज बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया।सुबह धूप फिर दिनभर बारिश
बुधवार की सुबह हल्की धूप खुली। लेकिन दोपहर होते होते एक बार फिर से पूरे आसमान में बादल छा गए। इसके बाद तेज बारिश हुई जो शाम तक जारी रही। शाम 5.30 बजे तक शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में नौ घंटों में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो इस साल की एक दिन में सबसे अधिक बारिश थी, जो 30 जनवरी को दर्ज की गई 20.4 मिमी बारिश को पार कर गई थी।

गजब! मई में सुबह जनवरी सा कोहरा, देखिए जरा नोएडा में गार्ड को अंगीठी जलानी पड़ गई

कई जगहों पर जलभराव और जाम
सफदरजंग में अब तक मई के पहले तीन दिनों में 36.9 मिमी बारिश हुई है, जो महीने की सामान्य बारिश 30.7 मिमी से अधिक है। शहर के कई अन्य हिस्सों में अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी खबर है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में 55.5 मिमी, जबकि मुंगेशपुर में 31.5 मिमी और लोधी रोड में 24.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर के कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव की वजह से बारिश से यात्रियों को परेशानी हुई।

आज से कम हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में आज बारिश का सिलसिला थम सकता है। हालांकि शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश तेज पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई। पश्चिमी हिमालय पर एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ है और उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे दक्षिणी हरियाणा पर पर बादल बना रहा है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर के मौसम को कवर करता है इसलिए इस क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही है। लेकिन आज बारिश से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

Navbharat Times -

7 मई को फिर होगी बारिश
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी या बहुत हल्की बारिश हो सकता है, हालांकि आसमान साफ रहेगा। साथ ही अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। श्रीवास्तव ने कहा कि 7 मई के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ संभव है, जो फिर से अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की कमी ला सकता है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News