मौलाना तौकीर रजा ने CM और पुलिस को दी चुनौती: बोले- रविवार को देंगे गिरफ्तारी, हम उनसे क्या बात करें, जो मेरे व बच्चों के जानी दुश्मन – Bareilly News

4
मौलाना तौकीर रजा ने CM और पुलिस को दी चुनौती:  बोले- रविवार को देंगे गिरफ्तारी, हम उनसे क्या बात करें, जो मेरे व बच्चों के जानी दुश्मन – Bareilly News
Advertising
Advertising

मौलाना तौकीर रजा ने CM और पुलिस को दी चुनौती: बोले- रविवार को देंगे गिरफ्तारी, हम उनसे क्या बात करें, जो मेरे व बच्चों के जानी दुश्मन – Bareilly News

मौलाना तौकीर रज़ा ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है। इस बार उन्होंने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा इस बार रविवार को हम गिरफ्तारी देने जायेंगे। इस बार कोई समझौता नहीं किया जायेगा। तौकीर रजा ने कहा कि हम बात किससे करें, जो

Advertising

.

उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी कैसी-कैसी गुस्ताखियां करते है। हम सिर्फ खामोश इसलिए रहते है इसलिए क्योंकि हम अपने देश में अमन चाहते है। हमारे नौजवान गिरफ्तारी देने के लिए निकलेंगे और अगर दंगा होता है तो उसकी जिम्मेदारी योगी और यूपी पुलिस की होगी।

Advertising

तौकीर ने कहा कि या तो मेरी बात सुनो या फिर मुझे जेल में डाल दो। पहले भी हम लोगो ने कर्फ्यू तोड़कर संगीनों के साए में नमाज अदा की थी और एक बार फिर से तारीख दोहराने का समय आ गया है।

हैदरी दल के समर्थन में आए मौलाना तौकीर रजा

हैदरी दल पर बरेली पुलिस ने शिकंजा कसा तो अब उस पर राजनीति शुरू हो गई। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बरेली में जो लड़कियां बहक गई थी उनको मुस्लिम युवाओं ने रास्ते पर लाने का काम किया।

Advertising

उनसे कहा नकाब का मजाक मत उड़ाओ, तो ऐसे लड़कों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों को भड़काने का काम भी किया, मौलाना ने कहा अब खामोश बैठने का वक्त नहीं है। ऐसी आज़ादी किसी काम की नहीं।

IMC का गठन, शमशाद बाबू जिलाध्यक्ष

लंबे समय से भंग चल रहे आईएमसी संगठन को बहाल करते हुए आज नई टीम का ऐलान कर दिया गया जिसमें शमशाद बाबू (पूर्व प्रधान) को बरेली जिलाध्यक्ष बनाया गया है जबकि बरेली महानगर की जिम्मेदारी पार्षद अनीस सकलेनी को सौंपी गई है।

Advertising

सिटी स्टेशन के सामने मदरसे में हुई बैठक

सिटी स्टेशन के सामने मदरसा प्रांगण में जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ने कहा कि कुछ लोग आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के तलवे चाट रहे थे, उस वक्त सच्चे देशभक्त मुसलमानों पर अंग्रेजों की लाठियां चल रही थीं।

आज सच्चे हिन्दूस्तानी मुसलमान जो देश के लिए अपनी जान दे सकते हैं, उन्हीं पर पुलिस की लाठियां चल रही हैं। जो गद्दार देश को लूट रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई न कोई कर सकता है।

अगर कोई कर सकता है तो तुम्हारा इतिहास है, तुम एक अल्लाह को मानते हो, अपने रसूल के सच्चे आशिक हो तो तुम्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी।

जब तक नाइंसाफी खत्म नहीं होगी, चैन नहीं मिलेगा – मौलाना तौक़ीर

जब तक बेमानी हो रही है, हमारे बच्चों की लिंचिंग हो रही है, बहन-बेटियों को बेइज्जत किया जा रहा है, जब तक यह तरीका बंद नहीं किया जाता तब तक हमें आज़ाद रहने का कोई हक नहीं है।

उन्होंने कहा मुसलमानों, गर्मी से नहीं कब्र की गर्मी की परवाह करो। क्या जवाब दोगे जब तुम्हारे साथ बेमानी हो रही थी, तुम्हारे पास हिम्मत थी, दिमाग था लेकिन तुमने कुछ नहीं किया।

मुसलमानों के कत्ल की बात करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती

मौलाना ने कहा जो कहते हैं मुसलमानों का कत्ल कर दो, उनकी बहन-बेटियों को बहका कर शादियां करो, नकाब खींचे जाते हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होती।

उधर पिछले दिनों बरेली में ऐसी लड़की जो बहक गई उनसे लड़कों ने यह कह दिया इस तरह नकाब पहन कर बदनाम मत करो, उन पर कार्रवाई की जाती है। पूरे देश में यही हालात बना दिए गए हैं। एक तरफ कार्रवाइयां की जा रही हैं।

अब खामोश बैठने का वक्त नहीं – मौलाना तौक़ीर रज़ा

मौलाना ने कहा अब खामोश बैठने का वक्त नहीं है। ऐसी आज़ादी किसी काम की नहीं। हम आज़ाद हैं तो ये नाइंसाफी सहन नहीं की जा सकतीं।

मौलाना ने कहा हुकूमत क्या कर रही है सवाल यह नहीं है, सवाल यह है कि इंतजामिया जो ओहदों पर बैठे हैं वह किसी धर्म के हों, उनका काम इंसाफ करना है। लेकिन देखा जा रहा है बहुत जगह पर मज़हब की बुनियाद पर नाइंसाफी की जा रही हैं। यह बड़ी तकलीफदेह बात है।

रविवार को खुद दूंगा गिरफ्तारी- बड़ा ऐलान

मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि इसलिए आज हम ऐलान करते हैं कि इसी रविवार को मैं अपनी गिरफ्तारी दूंगा। आगे यह काम पूरे उत्तर प्रदेश में किया जाएगा।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

मौजूद रहे मुनीर इदरीसी, साजिद सकलेनी, सलीम खान, वकील खान, आबिद मंसूरी, रिजवान अंसारी, अल्तमश रज़ा, इस्तेखार अहमद, ज़ाकिर, अजीम खान, रुकसार रज़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising