मौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस, CCTV फुटेज में सच आया सामने

115
मौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस, CCTV फुटेज में सच आया सामने

मौत के पहले तुनिषा शर्मा और शीजान की हुई थी गंदी बहस, CCTV फुटेज में सच आया सामने

‘अली बाबा’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में आए दिन अहम खुलासे हो रहे हैं। 24 दिसंबर को कथित सुसाइड के बाद से अब तक 6 दिन गुजर चुके हैं और काफी कुछ देखने और सुनने को मिल चुका है। मां वनीता शर्मा, मामा पवन शर्मा के अलावा पुलिस ने हाउस हेल्प से भी पूछताछ की है, जिसमें शादी और रिलेशनशिप को लेकर कई दावे किए गए हैं। इतना ही नहीं, पुलिस को शीजान के फोन से 300 पन्नों की चैट भी मिली है। अब खबर है कि मौत के पहले शीजान और तुनिषा के बीच बहुत गंदी बहस हुई थी।

वालीव पुलिस ने तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मौत मामले में बताया कि जब एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘अली बाबा’ के सेट पर कथित सुसाइड किया था उसके पहले उनकी केस के मुख्य आरोपी शीजान खान से बहुत बहसबाजी हुई थी। पुलिस ने सेट के सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, जो कि उन्हें मिल गए हैं। उसी में ये बात सामने आई है। उसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों के बीच बहस होती दिखाई दे रही है।

Tunisha Sharma Mother: तुनिषा को मुसलमान बनने के लिए फोर्स करता था शीजान, मां का दावा- बहन लेकर जाती थी दरगाह
navbharat times -Tunisha Sharma: सोफिया हयात ने मेकर्स को ठहराया तुनिषा की मौत का कसूरवार, उर्फी जावेद ने किया शीजान का सपोर्ट

शीजान खान के वकील का बयान आया

वहीं, शीजान खान को 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया था लेकिन कोर्ट ने एक दिन इसे आगे बढ़ा दिया है। इसके मुताबिक, एक्टर को 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रहना होगा। ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब उनकी जमानत याचिका टल गई। वहीं, अब तो तुनिषा का फोन भी अनलॉक हो गया है, जिसमें कई नए सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि शीजान के वकील का कहना है कि पुलिस के पास एक्टर के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। एक्ट्रेस की मां ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो बेबुनियाद हैं।

navbharat times -Tunisha Sharma Case: शीजान खान को कोर्ट से बड़ा झटका, एक बार फिर नहीं मिली जमानत, पुलिस कस्‍टडी बढ़ी
navbharat times -Tunisha Case: नौकरानी का खुलासा- शीजान के घर जाती थीं मां, वनीता बोलीं- वो ड्रग्‍स लेता था, उर्दू सिखाता था

तुनिषा शर्मा की मां ने किए नए दावे

मां वनीता शर्मा और माम पवन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी कई दावे किए थे। मां का कहना था, ‘तुनिषा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था। शीजान का हमारे घर आना जाना था। तुनिषा ने शीजान का फोन चेक किया था। उसमें दूसरी लड़की के मैसेज थे। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। इस मामले में शीजान की मम्मी और बहन का भी मिली हुई है।’