मौत की वजह जानने पीएम कराने की मांग को ले थाने पहुंचा बकरी मालिक

3
मौत की वजह जानने पीएम कराने की मांग को ले थाने पहुंचा बकरी मालिक
Advertising
Advertising


मौत की वजह जानने पीएम कराने की मांग को ले थाने पहुंचा बकरी मालिक

छतरपुरः मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बकरी प्रेम एक अजीब मामला सामने आया है। जहां SP ऑफिस में एक युवक ने शिकायती आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बकरी को उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गला दबा कर मार डाला है। इस मामले में स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। बकरी पालने वाले मालिक का कहना है कि बकरी की गला दबा कर हत्या की गई है। मालिक अपनी बकरी का पोस्टमार्टम कराना चाहता है ताकि बकरी की हत्या करने वाले आरोपी को सजा मिल सके।

दरअसल, गौरीहार थाना क्षेत्र के गांव थानेपुखरा में रहने वाले युवक सूरजपाल राजपूत का आरोप है कि उसकी 6 माह की बकरी की हत्या उसके ही पड़ोस में रहने वाले बिल्ले सिंह राजपूत ने की है। मालिक का कहना है कि 31 जुलाई के दिन पड़ोसी ने बकरी का गला दबाकर कर मार डाला।

गर्भवती थी बकरी
सूरजपाल का कहना है की उसकी बकरी गर्भ से भी थी। आरोपी को मैंने खुद अपनी बकरी का गला दबाकर हत्या करते हुए देखा है। लेकिन संबंधित मामले में पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि थाने में उल्टा उसे ही डांटफटकर लगा और थप्पड़ मारकर भगा दिया गया।

Advertising

पोस्टमार्टम कराना चाहता है युवक
सूरजपाल राजपूत का कहना है की उसने स्थानीय थाना गौरिहार में पुलिस से कहा कि वह बकरी का पोस्टमार्टम कराए ताकि यह पता लग सके की इसकी मौत कैसे हुई। थाने में शिकायत न सुनने पर पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी से मिला।
Unique Goat Born: बिहार में जन्‍मी दो सिर और चार आंख वाली बकरी, सोशल मीडिया पर मचा तूफान
एसपी अमित सांघी ने दिए जांच के आदेश
मामले में युवक की स्थिति देखते हुए छतरपुर SP अमित सांघी ने थाना गौरिहार फोन लगाकर कार्यवाई के आदेश दिए है। साथ ही कहा की अगर जरूरत पड़े तो बकरी का पोस्टमार्टम भी कराया जाए।

Advertising



Source link

Advertising