मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सेना बोली- 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; जवाबी कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड मिला; राजनाथ बोले- सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी

0
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  सेना बोली- 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; जवाबी कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड मिला; राजनाथ बोले- सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी
Advertising
Advertising

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सेना बोली- 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; जवाबी कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड मिला; राजनाथ बोले- सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; India Pakistan War | Kashmir Punjab Rajasthan Border
Advertising

3 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

Advertising

कल की बड़ी खबर सीजफायर के बाद भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तीनों सेनाओं के ऑपरेशंस के डायरेक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 10 मई तक हुई सेना की कार्रवाई की जानकारी दी।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

Advertising

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) दोपहर 12 बजे बात करेंगे। इससे पहले दोनों के बीच 10 मई को बात हुई थी।
  2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दूसरे कार्यकाल में पहले विदेशी दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे। इसके बाद वे कतर और UAE की यात्रा करेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. सेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में PAK के 40 सैनिक-अफसर मारे, पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे

Advertising

डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO), एयर ऑपरेशंस (DGAO) और नेवल ऑपरेशंस (DGNO)।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 25 घंटे बाद DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DGAO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और DGNO एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को सीमा पार 9 ठिकानों पर 100 आतंकी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी भी थे। इसके बाद हुए टकराव और LoC पर फायरिंग में 35 से 40 पाकिस्तानी अफसर मारे गए। 5 भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं।

सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें…

  1. हमने तनाव बढ़ाने वाली कोई प्रतिक्रिया नहीं की, लेकिन अगर हमारी संप्रभुता और अखंडता पर हमला किया गया तो इसका निर्णायक जवाब देंगे।
  2. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नेवी भी अलर्ट थी, पाकिस्तानी पोर्ट की गतिविधियों पर नजर थी, हमले के लिए तैयार थी।
  3. हमारे पास उनके हर बेस पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है। हम चाहते हैं कि हमारा दुश्मन आगे तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें।
  4. हमारा मकसद अपने टारगेट को हिट करना था। उनकी लाशें गिनना नहीं।
  5. पाकिस्तान के DGMO ने कॉल कर बातचीत करने का ऑफर दिया था।
  6. भारत के सभी पायलट ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षित वापस लौटे।
  7. उनका कोई एयरक्राफ्ट या मिलिट्री दस्ता भारतीय सीमा में नहीं दाखिल हुआ।
  8. एयरफोर्स ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।

पढ़ें पूरी खबर…

2. सेना को जवाबी कार्रवाई की फुल अथॉरिटी मिली, भारत बोला- अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आर्मी हेडक्वार्टर में आर्मी कमांडर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की।

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 10 मई की रात हुए सीजफायर वॉयलेशन को देखते हुए सिक्योरिटी रिव्यू किया। जनरल द्विवेदी ने वॉयलेशन की स्थिति में पश्चिमी सीमा के कमांडर्स को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी अथॉरिटी दी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कहा है कि सीजफायर के बाद अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी। कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा।

सीजफायर के बाद के अहम अपडेट्स..

  1. बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य रहीं।
  2. ऑपरेशन सिंदूर (7 मई से) की शुरुआत से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 BSF) शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
  3. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद PMमोदी ने सेना को निर्देश दिया है कि अगर वहां (पाकिस्तान) से गोली चलेगी, तो यहां (भारत) से गोला चलेगा। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को रविवार को यह जानकारी दी।
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMO में रक्षा मंत्री, तीनों सैन्य प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) के साथ मीटिंग की।

पढ़ें पूरी खबर…

3. PAK बोला- सीजफायर पर ईमानदार रहेंगे; PM शाहबाज ने फिर से ट्रम्प की तारीफ की पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह लड़ाई बंद करने के फैसले को पूरी ईमानदारी से मानेगा। वहीं PM शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ की। उन्होंने X पर लिखा कि पाकिस्तान को राष्ट्रपति ट्रम्प के रूप में एक बेहतरीन साझेदार मिला है। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर पहले हमला किया।

पढ़ें पूरी खबर…

4. लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट की शुरुआत; रक्षा मंत्री बोले- सेना की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का वर्चुअली इनॉगरेशन किया। उन्होंने कहा-

ब्रह्मोस, भारत और रूस के हाईएस्ट डिफेंस टेक्नोलॉजी का एक संगम है। हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही कार्रवाई नहीं की, बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है।

QuoteImage

साढ़े 3 साल में मिसाइल यूनिट बनी, ₹300 करोड़ लागत आई

  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी यूनिट लखनऊ से 30 किलोमीटर दूर भटगांव में है। ₹300 करोड़ की लागत से बनी इस यूनिट से 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • 26 दिसंबर 2021 को रक्षा मंत्री और CM योगी ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्लांट का शिलान्यास किया था। सिर्फ साढ़े 3 साल में यह यूनिट बनकर तैयार हो गई।
  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रूस की सरकारी कंपनी एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनि‍या (NPOM) का जॉइंट वेंचर है। इसमें भारत की 50.5% और रूस की 49.5% हिस्सेदारी है।

पढ़ें पूरी खबर…

5. 16 मई से फिर शुरू हो सकता है IPL , पाकिस्तान से तनाव के कारण रोकनी पड़ी थी लीग IPL 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं। फाइनल मुकाबला 30 मई को हो सकता है। नया शेड्यूल जल्द जारी होगा। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था।

IPL से जुड़े 2 जरूरी सवाल…

  1. कितने मैच बाकी हैं? IPL 2025 के तहत 74 मैच खेले जाने थे। 8 मई तक 58 मैच हो चुके थे। यानी अब 16 मुकाबले बाकी हैं। इनमें 12 मैच लीग स्टेज के हैं और 4 मैच प्ले ऑफ स्टेज के हैं।
  2. किन टीमों के मुकाबले बाकी हैं? मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं। टीमों की स्थिति नीचे दिए पॉइंट्स टेबल से समझ सकते हैं। एक टीम को 14 लीग मैच खेलने होते हैं।

पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: जम्मू-कश्मीर पुलिस बोली- घर जाने की जल्दबाजी न करें: बॉर्डर इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा; 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 5वें दिन भी बंद (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: जस्टिस गवई का राजनीति में एंट्री से इनकार: बोले- रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा, देश खतरे में हो तो SC अलग नहीं रह सकता (पढ़ें पूरी खबर)
  3. स्पोर्ट्स: पोंटिंग के बोलने पर पंजाब के प्लेयर्स ने फ्लाइट छोड़ी: सीजफायर के बाद कोच का फैसला; सुरक्षा वजह से दिल्ली के खिलाफ मैच टला था (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: भारत ने विमेंस वनडे ट्राई सीरीज जीती: फाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराया; मंधाना का शतक, स्नेह राणा को 4 विकेट (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे 4 भारतीय एथलीट: जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दल की अगुआई करेंगे, 16 मई को आयोजन होगा (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: पुतिन ने यूक्रेन को सीधी बातचीत का ऑफर दिया: जेलेंस्की बोले- यह सकारात्मक संकेत, 30 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

सबसे लंबी दूरी तक फुटबॉल थ्रो का रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मेगन कैंपबेल।

आयरलैंड की फुटबॉल खिलाड़ी मेगन कैंपबेल ने फुटबॉल थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 31 साल की कैंपबेल ने 123 फीट 2 इंच दूरी तक फुटबॉल थ्रो किया। मेगन ने 114 फीट 9 इंच का पुराना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा। उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड की लंदन सिटी लायोनेसेस टीम से खेलते हुए किया।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है। मिथुन राशि के लोग अपनी योजनाओं पर काम कर पाएंगे। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising