मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल बोले- महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग, अब बिहार में होगी; शिंदे का प्लेन उड़ाने से पायलट का इनकार; कश्मीर के लिए ट्रेन शुरू

3
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  राहुल बोले- महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग, अब बिहार में होगी; शिंदे का प्लेन उड़ाने से पायलट का इनकार; कश्मीर के लिए ट्रेन शुरू
Advertising
Advertising

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल बोले- महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग, अब बिहार में होगी; शिंदे का प्लेन उड़ाने से पायलट का इनकार; कश्मीर के लिए ट्रेन शुरू

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Donald Trump Elon Musk | Srinagar Jama Masjid
Advertising

2 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

Advertising

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. बिहार के बेगूसराय में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के तहत जन अदालत लगाएंगे।
  2. इटली में नागरिकता कानून में बदलाव के लिए जनमत संग्रह होगा। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इसका विरोध कर रही हैं।
Advertising

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. राहुल बोले- BJP ने महाराष्ट्र में चोरी से चुनाव जीता, अब बिहार में मैच फिक्सिंग होगी

राहुल गांधी ने The Indian Express में लिखे एक लेख में भाजपा पर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। (फाइल फोटो)

Advertising

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की गई थी। इसी तरह की फिक्सिंग अब बिहार में होगी, फिर किसी भी राज्य में जहां भाजपा हारती दिख रही हो।

राहुल बोले- चुनाव में मैच फिक्सिंग लोकतंत्र के लिए जहर: मैं किसी छोटे-मोटे चुनावी गड़बड़ी की बात नहीं कर रहा, बल्कि ऐसे धांधलेबाजी की बात कर रहा हूं जो बड़े स्तर पर की गई और जिसमें देश की अहम संस्थाओं को कब्जे में लेने की कोशिश की गई।

राहुल ने कहा;-

कांग्रेस नेता ने कहा कि हर जिम्मेदार भारतीय को इन सबूतों को देखना चाहिए और सवाल पूछने चाहिए। चुनाव में मैच फिक्सिंग किसी भी लोकतंत्र के लिए जहर है।

QuoteImage

इलेक्शन कमीशन बोला- आरोप सरासर गलत: इलेक्शन कमीशन ने राहुल के दावों को निराधार बताया। आयोग ने कहा, ‘चुनाव के फैसले पक्ष में नहीं आने के बाद ऐसे आरोप लगाना बेतुके हैं। 24 दिसंबर 2024 को ही कांग्रेस को भेजे अपने जवाब में ये सभी तथ्य सामने रखे थे, जो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। ऐसा लगता है कि बार-बार ऐसे मुद्दे उठाते हुए इन सभी तथ्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।’

पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

2. मस्क ने ट्रम्प के खिलाफ यौन शोषण वाली पोस्ट डिलीट की, पहले एप्स्टीन केस का जिक्र किया था

टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में शामिल होने वाली पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी है। इससे पहले मस्क ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा था कि इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने दावा किया था कि ट्रम्प का नाम एप्स्टीन फाइलों में है।

एप्स्टीन केस हाई-प्रोफाइल क्रिमिनल मामला है: अरबपति जेफरी एप्स्टीन पर नाबालिग लड़कियों की यौन शोषण और तस्करी के आरोप लगे। केस में बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू जैसे बड़े नाम भी सामने आए। 2019 में गिरफ्तारी के बाद एप्स्टीन ने जेल में आत्महत्या कर ली। उसकी मौत के वक्त ट्रम्प राष्ट्रपति थे। मामला अब भी रहस्यमयी बना हुआ है।

पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

3. बेंगलुरु भगदड़ केस- कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों का इस्तीफा, हाईकोर्ट के राज्य सरकार से 9 सवाल

RCB की ओर से IPL का खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु में जश्न मनाया गया था। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है। 4 जून को बेंगलुरु में हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

हाईकोर्ट के सरकार से 9 सवाल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत का जश्न मनाने के लिए परमिशन किसने दी? यह फैसला कब और कैसे लिया गया? क्या आयोजकों ने जरूरी परमिशन ली थी? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब कर्नाटक सरकार को 10 जून तक हाईकोर्ट में दाखिल करने होंगे। इससे पहले शुक्रवार को RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

4. पायलट ने शिंदे का प्लेन उड़ाने से इनकार किया, कहा- ड्यूटी खत्म होने के बाद उड़ान नहीं भर सकता

पायलट के उड़ान भरने के लिए राजी होने के बाद सीएम शिंदे ने अपने चार्टर्ड प्लेन में किडनी पेशेंट को लिफ्ट दी। तस्वीर में डिप्टी सीएम शिंदे महिला और उसके पति से बातचीत करते हुए।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे शुक्रवार को जलगांव दौरे पर थे। लौटते वक्त जलगांव एयरपोर्ट पर पायलट ने उनका चार्टर्ड प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया। पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी के घंटे खत्म हो चुके हैं। ऐसे में वह उड़ान नहीं भर सकता है। शिंदे के साथ मंत्री गिरीश महाजन और गुलाबराव पाटिल ने पायलट को समझाया। फिर भी वह नहीं माना। करीब एक घंटे बाद एयरलाइन कंपनी के समझाने पर पायलट फ्लाइट उड़ाने को तैयार हुआ।

पायलट ने क्यों दिया ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला: कोई पायलट एक दिन में 8-9 घंटे से ज्यादा फ्लाइंग नहीं कर सकता। पायलट का ड्यूटी टाइम उसके एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने से शुरू होता है और रेस्‍ट टाइम शुरू होने तक रहता है। हालांकि, किसी VVIP मूवमेंट के चलते इस नियम में बदलाव किए जा सकते हैं।

पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

5. ट्रम्प 12वीं बार बोले- मैंने भारत-पाक लड़ाई रोकी, कहा- दोनों में न्यूक्लियर वॉर हो सकती थी

अपने ऑफिशियल प्लेन एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने यह बयान दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका। ट्रम्प ने दावा किया अगर वो हस्तक्षेप नहीं करते तो परमाणु युद्ध छिड़ सकता था। व्यापार को हथियार बनाकर दोनों देशों को युद्ध रोकने के लिए मजबूर किया। ट्रम्प अब तक इस मुद्दे पर 12 बार बयान दे चुके हैं।

ट्रम्प के बयान के बाद भाजपा पर विपक्ष हमलावर: ट्रम्प के इस दावे को लेकर भारत के अंदर राजनीति गरमा गई है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 3 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया। राहुल ने कहा कि ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं।

पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

6. राजा-सोनम का CCTV फुटेज आया सामने, शिलॉन्ग में एक होटल के बाहर दिखा कपल

CCTV फुटेज में सोनम लाल और नीले रंग का जैकेट उतारती नजर आईं। ऐसी ही जैकेट पुलिस को खाई में मिली थी।

मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलॉन्ग से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह 22 मई का बताया जा रहा है। इसमें राजा और सोनम होटल के बाहर करीब 4 मिनट 53 सेकेंड तक नजर आए। सोनम ने जैकेट उतारा। फिर दोनों होटल के अंदर आए और स्टाफ से बात की। इसके बाद सामान रखकर फिर होटल के बाहर चले गए। फुटेज में सोनम ने लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी है। ऐसी ही जैकेट सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी। उस पर खून के निशान थे। पुलिस इस फुटेज को अहम सुराग मान रही है।

20 मई को हनीमून पर रवाना हुए थे दंपती: राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुए। 23 मई के बाद परिवार से उनका संपर्क टूट गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। करीब 11 दिन बाद एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ। उनकी पत्नी सोनम अभी भी लापता है।

पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

7. कश्मीर के लिए पहली ट्रेन शुरू, कटरा से श्रीनगर 3 घंटे में पहुंची; किराया ₹715 और ₹1320

कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली ट्रेन शनिवार सुबह 8:10 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई। तीन घंटे के सफर के बाद 11:02 बजे श्रीनगर स्टेशन पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया था। ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं। चेयरकार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए है। हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी। ये अभी सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में होगा। पढ़ें पूरी खबर​​​​​​…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. कोरोना: 24 घंटे में कोरोना के 391 नए मामले: केरल और गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज मिले; 5755 एक्टिव केस, 59 की जान गई (पढ़ें पूरी खबर)
  2. हरियाणा: ज्योति का ISI एजेंट से पॉडकास्ट: ऑपरेशन सिंदूर से 24 दिन पहले कहा- मेरी कोशिश है, ज्यादा से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान घूमने जाएं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: श्रीनगर में जामा मस्जिद लगातार 7वें साल बंद: CM उमर बोले- अपने लोगों पर भरोसा करना होगा; महबूबा ने पूछा- सब ठीक है तो ताला क्यों (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: सिंधु जल संधि- पाकिस्तान ने भारत को 4 लेटर भेजे: पानी देने की गुहार लगाई; एक चिट्‌ठी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भेजी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. मौसम: राजस्थान समेत 7 राज्यों में फिर तेज गर्मी पड़ेगी: असम-अरुणाचल को बाढ़ से थोड़ी राहत; MP में 15 जून तक आएगा मानसून (पढ़ें पूरी खबर)
  6. स्पोर्ट्स: केरल के खेल मंत्री बोले- मेसी का आना तय: स्पॉन्सर्स ने मैच फीस जमा कर दी है, रिपोर्ट्स- अर्जेंटीना ने भारत का दौरा कैंसिल किया (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: नोबेल विजेता थनबर्ग जहाज से गाजा मदद ले जा रहीं: अमेरिका-ब्रिटेन से सुरक्षा मांगी; इजराइल बोला- घुसने नहीं देंगे, गिरफ्तारी हो सकती है (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: मस्क से विवाद, टेस्ला कार बेच सकते हैं ट्रम्प: 3 महीने पहले खरीदी थी; रूसी नेता बोले- जरूरत पड़ी तो इलॉन को शरण देंगे (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

महिला ने 42 करोड़ के मकान को बना डाला कूड़ादान

चेंग नाम की 60 साल की महिला को कचरा जमा करने की लत है।

चीन की एक महिला को कूड़ा जमा करने की ऐसी लत लगी कि उसने करोड़ों के मकान को कूड़ादान बना डाला। चेंग नाम की 60 साल की महिला हुआंग्पू नामके पॉश इलाके में रहती है। उसके फ्लैट की कीमत 42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें वह पिछले कई सालों से कचरा जमा कर रही है। उसकी यह आदत पड़ोसियों के लिए मुसीबत बन गई है।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

भाजपा पर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising