Advertising

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा; UP में आंधी-बारिश से 58 मौतें; ट्रम्प की साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट से बहस

1
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  मोदी बोले- मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा; UP में आंधी-बारिश से 58 मौतें; ट्रम्प की साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट से बहस

Advertising

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा; UP में आंधी-बारिश से 58 मौतें; ट्रम्प की साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट से बहस

Advertising

Advertising
  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; India Pakistan Airstrike PM Narendra Modi

43 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

Advertising

Advertising

कल की बड़ी खबर राजस्थान में PM मोदी के बयान की रही। दूसरी बड़ी खबर यूपी से रही, यहां बीते 2 दिन में आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की मौत हुई है।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

Advertising

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। इस साल राजस्थान के कोटा में 14 स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं।
  2. राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमाओं की स्थापना होगी। राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से 5 जून तक चलेगा।

📰 कल की बड़ी खबरें…

Advertising

1. PM बोले- हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा

बीकानेर से करीब 22 किमी दूर पलाना में हुई सभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-

तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।

QuoteImage

इससे पहले मोदी ने बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा की। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन से 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया। बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 26 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। देश के 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को फिर से डेवलप किया जा रहा है। इन्हें अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

2. विदेश मंत्रालय ने कहा- बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं; पाकिस्तान से सिर्फ द्विपक्षीय चर्चा होगी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली प्रेस ब्रीफिंग में सवालों के जवाब दिए।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी संबंध बाइलैट्रल होना चाहिए, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। तुर्किये पर विदेश मंत्रालय ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किये, पाकिस्तान से कहेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उस आतंकी ढांचे के खिलाफ ठोस कदम उठाए, जिसे उसने दशकों से पनाह दे रखी है।

कांग्रेस बोली- पहलगाम के आतंकी J&K में घूम रहे: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘सरकार की प्राथमिकता आतंकियों को पकड़ने की होनी चाहिए, न कि सांसदों को दूसरे देशों में भेजने की। आतंकी अभी भी जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं और हमारे सभी सांसद दुनिया भर में। मुझे सूत्रों से पता चला है कि पहलगाम हमले के आतंकवादी पिछले 18 महीनों में तीन अन्य आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…

3. साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट से ट्रम्प की तीखी नोकझोंक; व्हाइट हाउस में गोरे किसानों के नरसंहार का वीडियो दिखाया

ट्रम्प ने साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति को वो आर्टिकल्स दिखाए, जिनमें वहां मारे गए गोरे लोगों के बारे में बताया गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि साउथ अफ्रीका में गोरे किसानों का नरसंहार किया जा रहा है। रामफोसा ने इन दावों को झूठा बताया। उन्होंने ट्रम्प को कतर सरकार से गिफ्ट में मिले प्लेन पर तंज भी कसा। कहा कि मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है। इस पर ट्रम्प ने कहा, ‘काश आपके पास ये होता, तो मैं ले लेता।’

भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर नाराज हैं ट्रम्प: साउथ अफ्रीका में 9 अक्टूबर 2024 को सिरिल रामफोसा के दस्तखत के बाद जमीन अधिग्रहण कानून लागू हुआ था। इस कानून के तहत सरकार सार्वजनिक हित जैसे कि सड़क, हॉस्पिटल या फिर स्कूल बनाने के लिए बिना मुआवजे के निजी जमीन का अधिग्रहण कर सकती है। ट्रम्प ने दावा किया कि साउथ अफ्रीका की सरकार इस कानून के जरिए लोगों की जमीन जबरदस्ती छीन रही है और गोरे लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…

4. भारत-PAK सीजफायर पर 7वीं बार बोले राष्ट्रपति ट्रम्प, कहा- बिजनेस के जरिए जंग रुकवाई डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष को सुलझाया है। ट्रम्प ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने बिजनेस के जरिए ये विवाद सुलझाया है। अमेरिका, भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बड़ा सौदा कर रहा है।’

सबसे पहले भारत-पाक सीजफायर की जानकारी दी थी: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था। ट्रम्प ने सोशल मीडिया X पर सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद से वे बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की है। हालांकि 15 मई को उन्होंने कहा था- मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं कराई, बल्कि सिर्फ मदद की है। पढ़ें पूरी खबर…

5. सलमान के घर में जबरन घुस रहा शख्स गिरफ्तार; कार के पीछे छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा था सलमान खान के घर में एक बार फिर एक शख्स के घुसने का मामला सामने आया है। घटना 20 मई की है, जिसका खुलासा गुरुवार को हुआ। पुलिस ने 23 साल के आरोपी जितेंद्र कुमार को अरेस्ट किया है। वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। 2 दिन में यह दूसरी घटना थी। बुधवार रात ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। उसे भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

  • 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।
  • सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
  • गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद, जनवरी में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई।

पढ़ें पूरी खबर…

6. UP में आंधी-बारिश से 2 दिन में 58 मौतें; दिल्ली में 50 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं

यूपी में दो दिन में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में 58 लोगों की मौत हुई है। फिरोजाबाद में आंधी में उड़कर आए टीन शेड की चपेट में आने से एक महिला की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई। दिल्ली में खराब मौसम के चलते मेट्रो सर्विस भी प्रभावित हुई, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुईं।

आज मौसम कैसा रहेगा

पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित:दलील- वक्फ अल्लाह के लिए दान; CJI बोले- यह इस्लाम तक सीमित नहीं, हिंदुओं में भी मोक्ष की अवधारणा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. एजुकेशन: अब NEET-PG में मेडिकल संस्थानों को फीस डिटेल्स देनी होगी: सुप्रीम कोर्ट का आदेश; सीट ब्‍लॉक करने पर पेनल्‍टी लगेगी, स्टूडेंट्स 2 राउंड ही काउंसलिंग कर सकेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  3. स्पोर्ट्स: लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया:मिचेल मार्श का पहला IPL शतक, पूरन की फिफ्टी; विलियम ओरुर्के को 3 विकेट (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: जयशंकर बोले- पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर धार्मिक कट्टरपंथी: उनके भाषण के 5 दिन बाद पहलगाम हमला हुआ; PAK सरकार और सेना आतंकवाद में शामिल (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: जासूसी मामले में ज्योति की रिमांड 4 दिन बढ़ी: फिल्मी स्टाइल में कोर्ट का मेन गेट बंद कर काले शीशों वाली गाड़ी में ले गई पुलिस (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट बोला- ED ने सारी हदें पार कीं: तमिलनाडु शराब दुकान लाइसेंस केस में राज्य की कार्रवाई में हस्तक्षेप कर रही, यह संघीय ढांचे का उल्लंघन (पढ़ें पूरी खबर)
  7. नेशनल: J&K के पूर्व राज्यपाल मलिक के खिलाफ CBI की चार्जशीट:कीरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में 2200 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, 5 अन्य लोगों के भी नाम (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: अमेरिका में इजराइली दूतावास के 2 स्टाफ की हत्या: यहूदी म्यूजियम के बाहर फिलिस्तीन का नारा लगाकर गोली मारी; दोनों शादी करने वाले थे (पढ़ें पूरी खबर)

​​​​​🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

स्विट्जरलैंड में हेलिकॉप्टर से गायों का रेस्क्यू

लैंडस्लाइड की वजह से सड़क के रास्ते आवाजाही संभव नहीं थी। इसीलिए गायों को एयरलिफ्ट करना पड़ा।

स्विट्जरलैंड के एक गांव में लैंडस्लाइड की वजह से गायों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। मामला लोएटसेटंल वैली के अल्पाइन गांव का है। गांव से कुल 300 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। इनके अलावा 190 भेड़ें, 52 गायें और 20 खरगोश भी निकाले गए। स्थिति सामान्य होने के बाद गांव वालों को वापस भेजा जाएगा।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उपलब्धि भी मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising