मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मायावती ने भतीजे को बसपा से निकाला; कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं- रोहित शर्मा मोटे, बेअसर कप्तान; यूपी की महिला को UAE में फांसी h3>
- Hindi News
- National
- NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Rohit Sharma Shama Mohamed | India Vs Australia
2 दिन पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर UP से रही, बसपा चीफ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया। एक खबर कप्तान रोहित शर्मा के फिटनेस पर छिड़े विवाद की रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- क्या आपराधिक मामलों में दोषी सांसदों और विधायकों के चुनाव लड़ने पर हमेशा के लिए बैन लगना चाहिए? इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। फिलहाल 2 साल या उससे अधिक की सजा होने पर सजा की अवधि पूरी होने के 6 साल बाद तक चुनाव लड़ने पर ही रोक है।
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मायावती ने भतीजे आकाश को पार्टी से निकाला, कहा- वे ससुर के इशारों पर काम कर रहे थे
बसपा सुप्रीमो ने 16 फरवरी को भतीजे आकाश को अल्टीमेटम दिया था। कहा था, ‘वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो पार्टी के लिए आखिरी सांस तक जी-जान लगाकर लड़ेगा।’ (फाइल फोटो)
बसपा चीफ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP से निकाल दिया। मायावती ने कहा, ‘आकाश को पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। वो अपने ससुर के प्रभाव में स्वार्थी और अहंकारी हो गया है।’ मायावती ने 2 मार्च को आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया था और कहा था, ‘जब तक जीवित रहूंगी किसी को उत्तराधिकारी नहीं बनाऊंगी।’ इससे साफ होता है मायावती अभी बसपा में सेकेंड लाइन का कोई भरोसेमंद कैडर नहीं ढूंढ पाई हैं, जिसे पार्टी की कमान सौंप सकें।
15 महीने में 2 बार उत्तराधिकारी बनाया: आकाश मायावती के सबसे छोटे भाई के बेटे हैं। उन्हें 15 महीने में 2 बार उत्तराधिकारी घोषित किया गया, लेकिन दोनों ही बार हटा दिया। सबसे पहले 10 दिसंबर, 2023 को उत्तराधिकारी बनाया। 7 मई, 2024 को गलतबयानी की वजह से सभी जिम्मेदारियां छीन ली गईं। 23 जून 2024 को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी दी, लेकिन 2 मार्च 2025 को सारी जिम्मेदारियां छीन लीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं- रोहित शर्मा मोटे, खेल मंत्री बोले- शर्मनाक, पार्टी ने पोस्ट डिलीट कराई
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं, उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए। वह बेअसर और निराश करने वाले कप्तान हैं।’ कांग्रेस की नाराजगी के बाद शमा ने पोस्ट डिलीट कर दी। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बयान को शर्मनाक बताया।
कप्तान रोहित की परफॉर्मेंस: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है। उनकी कप्तानी में जितने मैच भारत हारता है, उसका 3 गुना जीतता है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 11 साल तक ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाने का सूखा खत्म किया। बीते साल भारत ने उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता। रोहित ने टीम को ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. UP की महिला को UAE में फांसी, केंद्र ने हाईकोर्ट में कहा- हमें 13 दिन बाद पता चला
शहजादी के पिता ने 3 दिन पहले इस मामले में विदेश मंत्रालय की मदद मांगने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। (फाइल फोटो)
UP के बांदा की शहजादी खान को 15 फरवरी को UAE में फांसी दे दी गई। विदेश मंत्रालय ने 3 मार्च को इसकी जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को दी और बताया कि शहजादी का अंतिम संस्कार 5 मार्च को होगा। वह 4 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में 2 साल से दुबई की जेल में बंद थी। 4 महीने पहले उसे फांसी की सजा सुनाई गई। 28 फरवरी 2025 को केंद्र सरकार को इसकी सूचना मिली थी।
आगरा के रहने वाले उजैर ने शहजादी को दुबई में बेच दिया: दुबई जाने से पहले शहजादी सामाजिक संस्था ‘रोटी बैंक’ में काम करती थी। उसका चेहरा एक साइड से बचपन में झुलस गया था। साल 2021 में वह फेसबुक के जरिए आगरा के रहने वाले उजैर से मिली। उजैर ने चेहरा सही करवाने के लिए शहजादी को आगरा बुलाया। सर्जरी के नाम पर नवंबर, 2021 में दुबई में रहने वाले दंपती को बेच दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. सुप्रीम कोर्ट ने अलाहबादिया को शो शुरू करने की इजाजत दी, कहा- शो में केस पर टिप्पणी न हो
पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया (बाएं), कॉमेडियन समय रैना (दाएं), सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई समेत कई शहरों FIR दर्ज हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो ‘ दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने शर्त रखी कि वो अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे। यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट के 18 फरवरी के आदेश के उस हिस्से को हटाने की मांग की थी, जिसमें शो को प्रसारित करने से रोक दिया गया था।
रोक क्यों लगी थी: दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अभद्र टिप्पणी की, उनके खिलाफ कई शहरों में FIR हुई थीं। अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने 18 फरवरी को गिरफ्तारी से राहत दी और कहा कि रणवीर अगले आदेश तक शो नहीं करेंगे। रणवीर के वकील ने कहा ‘द रणवीर शो’ से 280 कर्मचारी जुड़े हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह से अलाहबादिया पर निर्भर है। इसलिए इस शो को शुरू करने की अनुमति दी जाए।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. तमिलनाडु CM स्टालिन बोले- राज्य के लोग जल्द बच्चा पैदा करें, वरना हमारे 8 सांसद कम होंगे
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने राज्य के लोगों से जल्द से जल्द बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा-
पहले हम कहते थे, आराम से बच्चे पैदा करो, लेकिन अब हालात बदल गए हैं, इसलिए तुरंत बच्चे पैदा करने की जरूरत है। जनसंख्या आधारित परिसीमन होने से राज्य की लोकसभा सीटें घट सकती हैं, जिससे हमारा पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेशन घट जाएगा। फैमिली प्लानिंग पॉलिसी अब राज्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
परिसीमन क्या है: परिसीमन यानी लोकसभा और विधानसभा सीट की सीमा तय करने की प्रक्रिया। इसके लिए आयोग बनता है। पहले भी 1952, 1963, 1973 और 2002 में आयोग बन चुके हैं। लोकसभा सीटों को लेकर परिसीमन प्रक्रिया की शुरुआत 2026 से होगी। ऐसे में 2029 के लोकसभा चुनाव में करीब 78 सीटें बढ़ सकती हैं। दक्षिणी राज्यों ने जनसंख्या आधारित परिसीमन का विरोध किया है। हालांकि परिसीमन आयोग जनसांख्यिकी संतुलन को ध्यान में रखकर एक ब्रॉडर फ्रेमवर्क पर विचार कर रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. सेक्स वर्कर की कहानी पर बनी अनोरा को 5 ऑस्कर, द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड
अमेरिका के लॉस एजिल्स में हुई 97वीं ऑस्कर सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं का ऐलान हुआ। सेक्स वर्कर की कहानी पर बनी फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीते। इसमें बेस्ट पिक्चर, डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी शामिल है। फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले, इसके लिए एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं अनोरा के लिए मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला।
सेरेमनी में पहली बार होस्ट ने हिंदी बोली: ऑस्कर अवॉर्ड को केनन ओब्रायन ने होस्ट किया। एक समय उन्होंने कहा, ‘जो लोग भारत से देख रहे हैं, उनके लिए कहना चाहता हूं, नमस्कार, वहां इस समय सुबह हो रही होगी, नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे हैं आप लोग।’ इसी के साथ केनन ओब्रायन ऑस्कर के मंच पर हिंदी में बात करने वाले पहले होस्ट बन गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. ट्रम्प से विवाद के बावजूद डील को तैयार जेलेंस्की, कहा- अमेरिका बुलाएगा तो दोबारा जाऊंगा
जेलेंस्की ने सोमवार को वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वे अमेरिका-यूक्रेन मिनरल्स डील पर दस्तखत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में हुई बहस का फायदा सिर्फ रूसी राष्ट्रपति पुतिन को हुआ। अगर मिनरल डील के लिए बुलाया जाता है तो वे व्हाइट हाउस वापस जाएंगे। हालांकि, उन्होंने सुरक्षा गारंटी की मांग फिर से दोहराई।
जेलेंस्की-ट्रम्प की बहस के बाद डील कैंसिल हुई: जेलेंस्की 28 फरवरी को ट्रम्प के साथ मिनरल्स डील पर साइन करने के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन ट्रम्प से मुलाकात के दौरान उनकी बहस हो गई। इसके बाद जेलेंस्की समझौता किए बिना ही लंदन चले गए। यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मैटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने के लिए राजी था। इस डील के बदले अमेरिका ने यूक्रेन के री-डेवलपमेंट में मदद करने की बात कही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- इंटरनेशनल: जॉर्डन सेना ने भारतीय को गोली मारी, मौत: इजराइल में अवैध घुसपैठ करते पकड़ा गया, घरवालों से फोन पर कहा था- मेरे लिए प्रार्थना करना (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: उमर अब्दुल्ला बोले- भाजपा से गठबंधन का सवाल ही नहीं: हमारा नजरिया बिल्कुल अलग; भाजपा विधायक ने गठबंधन की संभावना जताई थी (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: स्टूडेंट्स को स्कूल में स्मार्टफोन लाने से नहीं रोक सकते: दिल्ली HC ने कहा- गाइडलाइन फॉलों करें, पॉलिसी बनाएं; ऑर्डर कॉपी शिक्षा निदेशालय भेजी गई (पढ़ें पूरी खबर)
- दिल्ली: CM रेखा बोलीं- बजट सत्र 24-26 मार्च के बीच होगा: सुझाव के लिए मेल और वॉट्सऐप नंबर जारी किए, कहा- हम हर वादे पूरे करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: KKR की कप्तानी करेंगे अजिंक्य रहाणे: ₹23.75 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर उपकप्तान बनाए गए; श्रेयस की कप्तानी में जीता था पिछला IPL (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: हरियाणा की कांग्रेस नेता को फेसबुक फ्रेंड ने मारा था: रात में हिमानी के घर रुका, झगड़ा हुआ तो मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर मारा (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: IRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा मिला: सरकारी मंजूरी के बिना ₹1,000 करोड़ तक निवेश कर पाएंगी, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
एपल के पहले कंप्यूटर की नीलामी, ₹3 करोड़ में बिक सकता है
एपल का पहला कंप्यूटर ‘बेविल’ ऐपल-1 नीलाम होने वाला है। इसे कंपनी के को फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने मिलकर बनाया था। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। इस कम्प्यूटर के साथ मैनुअल और हैंड रिटन नोट भी है, जिसे एपल के एम्पलॉयी डेनियल कॉटके ने लिखा था।
NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- मंडे मेगा स्टोरी- मर्डर, गैंगरेप, पोर्न देख बहन का रेप: नाबालिगों में क्यों भर रहा इतना जहर, कैसे रोका जा सकता है
- अयोध्या गैंगरेप विक्टिम की बहन बोली- मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए: परिवार की मांग- आरोपियों को जेल से निकालकर गोली मार दो
- स्पॉटलाइट-घाटी में बसने, बच्चे पैदा करने के मिलेंगे 50 लाख: क्यों मिल रहे पैसे, क्या है स्विट्जरलैंड की इस सुंदर जगह बसने का क्राइटेरिया
- महाकुंभ के बाद कहां जाते हैं अखाड़ों के नागा: रविंद्र पुरी बोले- पुलिस सिस्टम की तरह होती है तैनाती; नए साधु 12 साल तप करेंगे
- सेहतनामा- आईब्रूफेन खाना हो सकता है खतरनाक: किसे नहीं खानी चाहिए, डॉक्टर से जानें इस पेनकिलर से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब
- जरूरत की खबर- गर्मियों में AC रहेगा सुपरकूल: गर्मी आने से पहले करें ये काम, एक्सपर्ट से जानें रेगुलर सर्विसिंग क्यों जरूरी
- पॉजिटिव स्टोरी-2 महीने का बेटा था, तब पति की मौत: घर चलाने के लिए राजस्थानी अचार-पापड़ बेचने लगी, सालाना कमाई 20 लाख
- आज का एक्सप्लेनर: फिल्मों का सबसे बड़ा अवॉर्ड, लेकिन ऑस्कर ट्रॉफी बेचें तो सिर्फ 87 रुपए ही क्यों मिलेंगे; लागत ₹35 हजार
वृष राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…