मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तान ने 3 घंटे में सीजफायर तोड़ा; ट्रम्प ने भारत-PAK में समझौते का दावा किया था; शहबाज बोले- अब मैदान-ए-जंग में मिलेंगे h3>
- Hindi News
- National
- NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; India Pakistan War Ceasefire Violation| Donald Trump
17 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान तनाव की रही, पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भारत पर ड्रोन अटैक और फायरिंग की। दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
⏰ आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे। यह यूनिट ₹300 करोड़ की लागत से बनी है।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. पाकिस्तान ने 3 घंटे के बाद ही सीजफायर तोड़ा; श्रीनगर समेत कई शहरों में ड्रोन अटैक
पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार शाम दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने भी सीजफायर की पुष्टि की थी।
शनिवार को पाकिस्तानी हमले के बाद अलग-अलग राज्यों की तस्वीरें।
भारत-पाक तनाव से जुड़े अहम अपडेट्स…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की।
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। CDS ने उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी।
- चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बात की।
- केंद्र सरकार ने कहा, ‘अगर भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर (युद्ध) माना जाएगा।’
हिमाचल के कांगड़ा के निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। बिहार के छपरा निवासी BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज आरएस पुरा सेक्टर में, वहीं राजस्थान के झुंझुनूं निवासी मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार एयरफोर्स की 39 विंग में उधमपुर में तैनात थे।
सीजफायर से पहले हुई पाकिस्तानी फायरिंग में 3 जवान शहीद हो गए। 22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान घायल हो चुके हैं। वहीं, 25 नागरिकों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। 7 मई को जम्मू के पुंछ में फायरिंग में लांस नायक दिनेश (32) शहीद हो गए। वे हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे। 9 मई को आर्मी जवान मुरली नाईक शहीद हुए थे। आंध्र प्रदेश के मूल निवासी नाइक का परिवार मुंबई में रहता है। पढ़ें पूरी खबर…
2. पाकिस्तानी PM शहबाज का झूठ- भारत ने पहले हमला किया, कहा- हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे
PM शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30 बजे देश को संबोधित किया।
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने दावा किया कि भारत ने पहले सीजफायर तोड़ा है। शहबाज ने कहा, ‘जो मुलाकात मेज पर होनी थी अब मैदान-ए-जंग में होगी। भारत ने हमारे सब्र का इम्तिहान लिया। भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे। हमने सीजफायर का पालन किया है। शहबाज ने इससे पहले सीजफायर के लिए ट्रम्प का आभार जताया था।
पाकिस्तान से जुड़े अहम अपडेट्स…
- चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा।
- रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा तुर्किये, अजरबैजान और चीन पूरी तरह हमारे साथ हैं।
- बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में 39 जगहों पर हमले किए हैं। इसके अलावा अभी और जगहों पर हमले जारी हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
3. सेना और विदेश मंत्रालय की 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस; विदेश सचिव बोले- भारतीय सेना को फ्रीहैंड दिया
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की शनिवार को 4 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुबह 10.45 बजे हुई विदेश मंत्रालय की पहली कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर सोफिया अंसारी 9 मई रात हुए पाकिस्तानी अटैक और पाकिस्तानी दावे को लेकर जानकारी दी गई। शाम 5 बजे विदेश सचिव मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजफायर पर सहमति की बात सार्वजनिक की।
रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह, नेवी से कमोडोर रघु आर नायर और आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी।
सीजफायर के ऐलान के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा-
फिर से बात दोहराना चाहूंगी कि इंडियन आर्म्ड फोर्सेस भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। वहीं कमोडोर नायर ने कहा कि भारत की सेनाएं पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं। अगर फिर हमला हुआ, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
इसके बाद विक्रम मिसरी रात 11 बजे लाइव आए। उन्होंने कहा-
पिछले कुछ घंटे से सीजफायर समझौते का पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है औरI घुसपैठ से निपट रही है। ये बेहद निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमने भारतीय सेना को फ्रीहैंड दे दिया है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताई; BCCI ने दोबारा विचार करने को कहा
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसकी जानकारी दी है। BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने को कहा है। कोहली 2024 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। 8 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था।
टेस्ट में 9 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं: 36 साल के कोहली अब तक 123 टेस्ट में 9,230 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 30 शतक और 31 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। पिछले 5 साल में उन्होंने 37 टेस्ट में सिर्फ 3 शतक लगाए और औसत 35 से भी नीचे रहा। पढ़ें पूरी खबर…
5. 16 साल बाद इतनी जल्दी आएगा मानसून, 1 जून की जगह 27 मई को केरल पहुंचेगा
दिल्ली में शनिवार को बारिश के दौरान काम पर जाते मजदूर।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून देश में इस बार तय समय से 4 दिन पहले पहुंच सकता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। आमतौर पर यह 1 जून को पहुंचता है। अगर मानसून 27 मई को आता है तो 16 साल में पहली बार मानसून की इतनी जल्द दस्तक होगी। 2009 में 23 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दी थी। 1 जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून 8 जुलाई तक अन्य राज्यों को कवर करता है। 17 सितंबर के आसपास राजस्थान के रास्ते वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाता है।
1972 में सबसे देरी से केरल पहुंचा था मानसून: IMD के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 150 साल में मानसून के केरल पहुंचने की तारीखें काफी अलग रही हैं। 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच गया था, जबकि 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर…
🎭 आज का कार्टून
⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: पाकिस्तानी हरकतों पर ISRO के सैटेलाइट की नजर: पाक के आतंकी अड्डों और सैन्य ठिकानों की सटीक लोकेशन दे रहा; भारतीय सेना की आंख बने (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: IPL फिर शुरू हुआ तो बेंगलुरु-चेन्नई में मुकाबले संभव: ‘प्लान B’ तैयार करने में जुटा BCCI; विदेशी प्लेयर्स अपने-अपने घर लौटने लगे (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: इंग्लैंड ने IPL के बाकी मैच कराने का ऑफर दिया: भारत-पाकिस्तान में तनाव के कारण लीग एक सप्ताह के लिए टली, 16 मैच बाकी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: एशिया क्वालिफायर-UAE विमेंस ने पूरी टीम को रिटायर आउट किया: कतर को 29 पर ऑलआउट करके मैच जीता; ईशा की सेंचुरी (पढ़ें पूरी खबर)
🗣️ बयान जो चर्चा में है…
😲 खबर हटके…
51,725 ताश के पत्तों को डॉमिनो की तरह गिराया
चीन में 51,725 ताश के पत्तों को डॉमिनोज की तरह गिराने का रिकॉर्ड बनाया गया। इसके लिए टीम ने एक होम डेकोर कंपनी के साथ मिलकर काम किया। कंपनी ने ताश के पत्ते खड़े करने के लिए ऐसा रूम डिजाइन किया, जहां हवा का एक भी झोंका नहीं पास हो रहा था।
📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- रात में रोता है, बाहर निकलने से डरता है फरहान: फैमिली बोली- भीड़ ने एक घंटे पीटा, पाकिस्तानी झंडे पर यूरिन करवाया
- भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़े 54 सैनिक अब भी लापता: परिवारों का दर्द- 14 जेलें छानीं, जिंदा होने के सबूत मिले, लेकिन सरकार मौन
- अब टूटा पाकिस्तान तो राजस्थान जितनी जमीन बचेगी; क्या है BLA, ये बलूचिस्तान के लिए मरने-मारने को क्यों तैयार
- अमेरिका की नाराजगी से बढ़कर थी देश की सुरक्षा: सुदर्शन चक्र खरीदने की कहानी, कैसे भारत ने हासिल किया पाक को रोकने वाला हथियार
- हार्ट-पेशेंट बेटी को बचाने निकलीं नरगिस पर गिरा पाकिस्तानी रॉकेट: पुंछ-उरी-नौशेरा में हैवी फायरिंग, लोग बोले- यहां रुके तो मारे जाएंगे
- पाकिस्तान के अंदर की खबर:कुरान पढ़कर आसिम मुनीर ने शुरू किया ऑपरेशन, नाम रखा ‘बुनियान मरसूस’, हाफिज सईद के आतंकी जनाजे में शामिल
- पाकिस्तान के हमले से बचाता है चार परतों वाला सिस्टम: भारत का एयर डिफेंस सिस्टम कैसे करता है काम, S-400 से लेकर इग्ला-S तक जानिए पूरी जानकारी
🌍 करेंट अफेयर्स
⏳आज के दिन का इतिहास
🌦️ मौसम का मिजाज
मेष राशि वालों का रुका काम पूरा होगा। फायदे के योग बनेंगे। वृष और धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…