मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ट्रम्प पलटे, बोले- भारत-PAK सीजफायर नहीं कराया; रामगोपाल यादव के बिगड़े बोल- विंग कमांडर व्योमिका की जात बताई; राहुल गांधी पर FIR h3>
- Hindi News
- National
- NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; India Pakistan War Donald Trump | Vijay Shah
36 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर सैन्य अफसरों पर नेताओं के आपत्तिजनक बयान से जुड़ी रही। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की गई। एक खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयानों की रही।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- गंगटोक में सिक्किम की स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा, इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल हो सकते हैं।
- आज दोहा डायमंड लीग होगी। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर जेना समेत 4 भारतीय एथलीट पार्टिसिपेट करेंगे।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. भारत-PAK सीजफायर पर ट्रम्प का यू-टर्न, पहले कहा था युद्धविराम कराया, अब बोले- मैंने सिर्फ मदद की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को कतर में थे। उन्होंने दोहा में अल उदीद एयर बेस पर अमेरिकी सैनिकों को संबोधित किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कतर की राजधानी दोहा में कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लिए मध्यस्थता नहीं कराई, बल्कि मदद की। ट्रम्प ने कहा-
मैं ये नहीं कहता कि ये मैंने किया, लेकिन ये पक्का है कि पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ, मैंने उसे सेटल करने में मदद की। ये लोग लगभग 1000 साल से लड़ते आ रहे हैं, ये बात सच है। तो मैंने कहा, देखो, मैं इस मामले को सुलझा सकता हूं। मैंने कहा कि चलो, मैं सुलझाता हूं।
ट्रम्प ने 10 मई को दोनों देशों के बीच मध्यस्थता का दावा किया था। इसके बाद लगातार 2 दिन तक इस मामले पर बयान दिया। ट्रम्प ने 13 मई को दावा किया कि उन्होंने सीजफायर के लिए बिजनेस का इस्तेमाल किया। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ट्रम्प के इन दावों को नकार चुका है।
ट्रम्प बोले- मैं नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें: ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा।
अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे: एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
2. रामगोपाल यादव बोले– विंग कमांडर व्योमिका सिंह जाटव, BJP ने उन्हें राजपूत समझकर कुछ नहीं कहा, सोफिया मुस्लिम, इसलिए कमेंट किया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी की। रामगोपाल ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि व्योमिका हरियाणा की जाटव हैं, लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर उनके बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन मुसलमान होने की वजह से मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी काे गाली दी। इनमें कुछ ऐसे शब्द हैं, जो हम लिख नहीं सकते हैं।
रामगोपाल बोले- पूरा युद्ध तो PDA ने ही लड़ा: रामगोपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में एयर ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती यादव हैं। एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव…ये तीनों तो PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के ही हैं। ये पूरा युद्ध तो PDA ने ही लड़ा। भाजपा किस आधार पर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।’ पढ़ें पूरी खबर…
3. MP के मंत्री के खिलाफ FIR की भाषा से हाईकोर्ट नाराज; कहा-अब पुलिस जांच हमारी निगरानी में होगी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह पर हुए FIR की भाषा पर नाराजगी जताई। हाईकोर्ट ने FIR को खानापूर्ति बताते हुए कहा कि अब पुलिस जांच की निगरानी कोर्ट करेगी। शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि आपको जिम्मेदारी से बोलना चाहिए। शाह ने FIR को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट की टिप्पणी और राज्य सरकार की दलील
- मध्य प्रदेश सरकार- महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट के आदेश पर बुधवार शाम 7:55 बजे इंदौर के मानपुर थाने में विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई। जांच पुलिस कर रही है।
- हाईकोर्ट- जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कहा कि यह किसी हत्या की जांच नहीं है, बल्कि एक आपत्तिजनक भाषण से जुड़ा मामला है। ऐसे में इसमें लंबी जांच की आवश्यकता नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. जम्मू-कश्मीर के त्राल में 3 आतंकी मार गिराए; आतंकी की मां कॉल पर बोली- बेटा सरेंडर कर दो
त्राल में आतंकी एक मकान में छिपे थे, जिन्हें ड्रोन से खोजकर मार दिया गया। वहीं, आतंकी आमिर नजीर वानी ने जब आखिरी बार मां से बात की तो मां ने सरेंडर करने को कहा।
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 3 आतंकी मारे गए थे। पहलगाम हमले के बाद सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, जिनमें से 6 मारे जा चुके हैं।
तुर्किये की कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द: भारत ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है। सेलेबी, दिल्ली, मुंबई, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा में ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देती थी। इसमें पैसेंजर सर्विस, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन्स, कार्गो और पोस्टल सर्विस, वेयरहाउस और ब्रिज ऑपरेशन्स जैसे काम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
5. राहुल गांधी बिहार में बोले- मोदी ने डरकर जाति जनगणना का ऐलान किया; बिना परमिशन हॉस्टल जाने पर FIR
पुलिस के रोकने के बाद राहुल पैदल ही छात्रावास के लिए निकल गए। राहुल ने कहा, ‘नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं?’
राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। 12 मिनट की स्पीच में कहा कि PM मोदी ने डरकर जातीय जनगणना करवाने का ऐलान किया है। बिना परमिशन हॉस्टल जाने को लेकर राहुल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। राहुल ने शिक्षा और न्याय के लिए 3 काम करने की बात कही-
- प्रभावी और पारदर्शी जाति जनगणना
- प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण
- SC-ST सब-प्लान सख्ती से लागू
राहुल बोले- FIR मेरे लिए मेडल: राहुल दरभंगा से पटना पहुंचे और 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फुले मूवी देखी। मीडिया से कहा, ‘मेरे खिलाफ पहले ही 30-32 मामले दर्ज हैं, ये सभी मेरे लिए मेडल जैसे हैं।’ इस साल सितंबर-अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। पढ़ें पूरी खबर…
6. गवर्नर-प्रेसिडेंट के लिए डेडलाइन बनाने पर मुर्मू के 14 सवाल, पूछा- सुप्रीम कोर्ट कैसे दे सकता है फैसला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंट और गवर्नर के लिए डेडलाइन तय करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा कि संविधान में इस तरह की कोई व्यवस्था ही नहीं है, तो सुप्रीम कोर्ट कैसे राष्ट्रपति-राज्यपाल के लिए बिलों पर मंजूरी की समय-सीमा तय करने का फैसला दे सकता है। मुर्मू ने राष्ट्रपति और राज्यपाल की शक्तियों, न्यायिक दखल और समय-सीमा तय करने जैसी बातों पर स्पष्टीकरण मांगा है।
विवाद सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से शुरू हुआ: सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर और राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की सीमा तय कर दी थी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा था, ‘राज्यपाल के पास कोई वीटो पावर नहीं है। राज्यपाल की ओर से भेजे गए बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा।’ पढ़ें पूरी खबर…
🎭 आज का कार्टून
⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: सुप्रीम कोर्ट बोला- केंद्र जल्द नए स्पेशल पॉक्सो कोर्ट बनाएं: 300 पेंडिंग केस वाले जिलों को प्राथमिकता दें; इनकी कमी से मामले निपटने में देर हो रही (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमिसन पंजाब किंग्स का हिस्सा बने: बटलर की जगह प्लेऑफ खेलेंगे कुसल मेंडिस; MI से खेल सकते हैं बेयरस्टो (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कानपुर यूनिवर्सिटी ने तुर्की के विश्वविद्यालय से MOU समाप्त किया: प्रो. विनय पाठक ने कहा-शैक्षणिक गुणवत्ता आवश्यक है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प 84 करोड़ के इनामी आतंकी रहे अल-शरा से मिले: पूर्व अलकायदा आतंकी को काबिल बताया; सीरिया पर लगे प्रतिबंध भी हटाए, जानिए वजह (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प मिडिल दौरे के आखिर दिन UAE पहुंचे: कल कतर में मुकेश अंबानी से मुलाकात की, बातचीत का ब्योरा नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: बलोन्या ने 51 साल बाद इटैलियन फुटबॉल कप जीता: AC मिलान को 1-0 से फाइनल हराया; एनडोये ने इकलौता गोल किया (पढ़ें पूरी खबर)
🗣️ बयान जो चर्चा में है…
😲 खबर हटके…
रोबोट ने सबसे तेज रूबिक क्यूब सॉल्व करने का रिकॉर्ड बनाया
अमेरिका की परड्यू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने ऐसा रोबोट बनाया है, जो रिकॉर्ड 0.103 सेकेंड में रूबिक क्यूब सॉल्व कर सकता है। पर्ड्यू के इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने इस रोबोट को डिजाइन किया। इसे “पर्डुबिक्स क्यूब” नाम दिया गया। पहले ये रिकॉर्ड 0.305 सेकेंड था, जिसे 2024 में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन ने बनाया था।
📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- सिर्फ 4 लोगों को थी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी: बुद्ध पूर्णिमा की तय तारीख से 5 दिन पहले लॉन्च; मोदी ने अपनाई इंदिरा-अटल की नीति
- माधुरी @58 आमिर ने हाथ पर थूका: कट बोलने पर भी किस करते रहे विनोद खन्ना, सिंगर सुरेश वाडकर ने शादी के लिए किया रिजेक्ट
- ब्लैकबोर्ड-आतंकियों ने पति को बैठाकर गर्दन रेत डाली: जम्मू में कश्मीर से ज्यादा खौफ, लोग अब बेड पर नहीं सोते
- ‘एक पाकिस्तानी बम से दुनिया उजड़ी’, जुड़वां बच्चों की मौत:पुंछ की उरुसा बोलीं- पति ICU में, मौत छिपाई, पता चला तो नहीं बचेंगे
- स्पॉटलाइट- फ्लश करते ही टॉयलेट सीट में विस्फोट: युवक झुलसा, पहले भी हो चुके ऐसे मामले, जानें कारण और बचाव के तरीके
- 40 रुपए की शराब पी, तड़प-तड़पकर मर गए 23 लोग: एक कॉल पर पंजाब में होम डिलीवरी, लोग बोले- अंग्रेजी महंगी इसलिए कच्ची पी
- जरूरत की खबर- हेयर ट्रांसप्लांट के बाद 2 की मौत: क्या ये सर्जरी वाकई सेफ, कब हो सकती है खतरनाक, ये 7 सावधानियां जरूरी
- फेसबुक पर दोस्ती, फिर गैंगरेप और वीडियो से ब्लैकमेलिंग; क्या है ‘पोल्लाची कांड’, स्कूल गर्ल से शादीशुदा तक 100 से ज्यादा मामले
- क्या आपके बच्चों को भी है जंक फूड की लत:उन्हें अनहेल्दी फूड्स से रखें दूर, एक्सपर्ट से जानें 12 आसान उपाय
🌍 करेंट अफेयर्स
⏳आज के दिन का इतिहास
📊 बाजार का हाल
🌦️ मौसम का मिजाज
मेष राशि के राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद मिलने के योग हैं। वृष राशि के लोगों को अधिकारियों से मदद मिलेगी। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…