मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: अमेरिका में सीजेरियन डिलीवरी की होड़, 20 फरवरी के बाद जन्मे बच्चों को नागरिकता नहीं; पत्नी के टुकड़े करके कुकर में उबाला

1
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  अमेरिका में सीजेरियन डिलीवरी की होड़, 20 फरवरी के बाद जन्मे बच्चों को नागरिकता नहीं; पत्नी के टुकड़े करके कुकर में उबाला
Advertising
Advertising

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: अमेरिका में सीजेरियन डिलीवरी की होड़, 20 फरवरी के बाद जन्मे बच्चों को नागरिकता नहीं; पत्नी के टुकड़े करके कुकर में उबाला

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Pushpak Express Train Accident | Trump H1B Visa
Advertising

3 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

Advertising

कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश से जुड़ी रही, अमेरिका में अवैध रूप से या वीजा पर रह रही प्रेग्नेंट महिलाएं समय से पहले डिलीवरी कराना चाहती हैं, ताकि उनके बच्चे को वहां की नागरिकता मिल जाए। हालांकि एक अदालत ने ट्रम्प के आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. दिल्ली सरकार के कामकाज से जुड़ी CAG रिपोर्ट्स पब्लिक करने की मांग वाली अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  2. राहुल गांधी पर मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने का आरोप है, यूपी की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में केस चलाने पर फैसला होगा।
  3. देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वी जयंती वर्ष पर मध्य प्रदेश सरकार की खरगोन में कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का ऐलान हो सकता है।
Advertising

अब कल की बड़ी खबरें…

1. अमेरिका में 20 फरवरी से पहले सीजेरियन डिलीवरी की होड़; कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक लगाई

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद नागरिकता से जुड़े आदेश पर साइन किए थे।

Advertising

अमेरिका में 20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने की होड़ मच गई है। गर्भवती महिलाएं समय से पहले डिलीवरी के लिए सर्जरी कराना चाह रही हैं। कई भारतीय महिलाएं आठवें या नौवें महीने में, 20 फरवरी से पहले बच्चे पैदा करना चाहती हैं। दरअसल, राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने जन्मजात नागरिकता का अधिकार खत्म करने का आदेश दिया था। इसे लागू करने के लिए 30 दिन (19 फरवरी तक) का समय दिया है।

वहीं गुरुवार देर रात एक फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ट्रम्प के आदेश को असंवैधानिक बताया और इस पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। सिएटल कोर्ट ने 4 राज्यों (वॉशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन) की अपील पर ये फैसला सुनाया। मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी। 22 राज्यों ने ट्रम्प के आदेश के खिलाफ 2 फेडरल कोर्ट में मुकदमे दायर किए थे।

ट्रम्प के आदेश से क्या बदलेगा: रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाली महिलाओं ने 2022 में 2.55 लाख बच्चों का जन्म दिया था। ट्रम्प के फैसले से हर साल 1.5 लाख नवजातों को नागरिकता पर संकट आ गया है। अमेरिकी संविधान का 14वां संशोधन बच्चों को जन्मजात नागरिकता की गारंटी देता है।

18 हजार भारतीय अमेरिका से निकाले जाएंगे: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होने वाली है। अमेरिका दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘हम अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वापसी के लिए तैयार है।’ जयशंकर ने इसे लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। भारत नहीं चाहता कि अवैध नागरिकों के मुद्दे का H-1B और स्टूडेंट वीजा पर असर पड़े।

ट्रम्प का ऐलान- H1B वीजा बंद नहीं होगा: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘H-1B वीजा बंद नहीं होगा। अमेरिका को टैलेंट की जरूरत है।’ अमेरिका H-1B वीजा किसी खास पेशे (IT, हेल्थ, आर्किट्रेक्टचर) से जुड़े लोगों के लिए जारी करता है। ये वीजा पाने वालों में भारतीय पहले नंबर पर हैं। 2024 में जारी कुल 2.80 लाख H-1B में से भारतीयों को करीब 2 लाख वीजा मिले थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह; पैसेंजर्स उतरकर ट्रैक पर खड़े थे दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया

हादसा 22 जनवरी को जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई थी।

महाराष्ट्र के जलगांव में 22 जनवरी को हुए रेल हादसे में 13 लोग मारे गए थे। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की अफवाह सबसे पहले एक चायवाले ने फैलाई थी। इसके बाद 2 लोग चलती ट्रेन से कूद गए। किसी ने चेन पुलिंग की और कई पैसेंजर्स ट्रेन से उतर गए। दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 23 पैसेंजर्स को कुचल दिया।

3 शवों की शिनाख्त बाकी: हादसे में जान गंवाने वाले 13 में से 10 लोगों की पहचान हो गई है। 3 की पहचान की जा रही है। मृतकों में 4 नेपाल के हैं। कर्नाटक एक्सप्रेस से कटने के बाद कई लोगों की बॉडी टुकडों में बंट गई थी। रेस्क्यू टीम और आसपास के लोगों ने चादरों में इन टुकड़ों को इकट्ठा किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. सरकार ने ओला-उबर को नोटिस भेजा, आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस पर अलग किराए की शिकायत थी सरकार ने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर अलग- अलग किराए को लेकर ओला और उबर को नोटिस भेजा। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने कहा कि कंपनियां अलग-अलग किराए का कारण स्पष्ट करें। शिकायत मिली थी कि दोनों कंपनियां एक ही सर्विस के लिए एंड्रॉयड और आईफोन पर अलग किराया शो करती हैं।

ये मामला कब चर्चा में आया: दिसंबर में एक X यूजर ने दो फोन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उबर एप पर एक जगह के लिए अलग-अलग किराए दिखाए गए थे। पोस्ट वायरल हुआ, तो उबर ने आरोपों इनकार कर दिया। कंपनी ने बताया कि पिक-अप पॉइंट, एस्टीमेटेड अराइवल टाइम (ETA) और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट समेत कई चीजों के आधार पर किराया तय होता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. पत्नी की बॉडी के टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाला, फिर झील में फेंक दिया; रिटायर्ड जवान गिरफ्तार

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि माधवी और गुरुमूर्ति के बीच बहस हुई थी, जिसके चलते गुस्से में आकर माधवी की हत्या कर दी।

तेलंगाना में सेना से रिटायर्ड एक शख्स (गुरुमूर्ति) ने अपनी पत्नी (माधवी) की हत्या कर दी। फिर सबूत मिटाने के लिए शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंक दिया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि हडि्डयों से मांस को अलग करने के लिए आरोपी ने उन्हें मूसल से कुचला भी था। आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है।

शख्स जुर्म कबूला, लेकिन पुलिस को सबूत नहीं मिले: हत्या वाले दिन गुरुमूर्ति के बच्चे उसकी बहन से मिलने गए थे। उसने गुमशुदगी का नाटक रचा और माधवी के माता-पिता को इस बारे में बताया। हत्या के बाद माधवी के मांस और हड्डियों को तीन दिनों तक पकाया, एक थैले में भरकर पास की झील में फेंक दिया। अभी तक पुलिस को शव के टुकड़े नहीं मिले हैं, जिसमें गुरुमूर्ति ने शव के अंगों को फेंकने का दावा किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. PM मोदी की नेताजी जयंती पर बच्चों से मिले; पूछा- टिफिन लाए हो, हंसकर कहा- मैं खाऊंगा नहीं

संसद के सेंट्रल हॉल में नेताजी की जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि का आयोजन हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संसद के सेंट्रल हॉल में स्कूल स्टूडेंट्स से मिले और उनसे बातचीत की। मोदी ने बच्चों से पूछा कि खाने का डिब्बा लेकर आए हो या नहीं। बच्चों के मना करने पर PM हंसकर बोले- बताओ तो मैं खाऊंगा नहीं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल: 7 साल पुराने चेक बाउंस मामले में सुनाई गई सजा, गैर-जमानती वारंट भी जारी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. क्राइम: बिहार में DEO के बेड से मिले 3 करोड़ कैश: बोरी में बांधकर रखे थे नोट और गहने, 7 ठिकानों पर विजिलेंस की रेड (पढ़ें पूरी खबर)
  3. महाकुंभ: यति बोले- बदले नहीं तो 2035 तक मुस्लिम PM होगा: महाकुंभ में नागा साधु ने वकील को पीटा; 250 अवैध सिलेंडर जब्त (पढ़ें पूरी खबर)
  4. क्राइम: कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी: पाकिस्तान से ई-मेल आया, रेमो डिसूजा-राजपाल यादव का भी नाम; 8 घंटे में मांगा जवाब (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: गुकेश फीडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर आए: अर्जुन एरिगैसी की जगह ली, अब भारत के हाईएस्ट रैंक प्लेयर (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता: पूर्व PM बोले- हम अमेरिका से ज्यादा खुले ख्याल वाले; ट्रांसजेंडर्स को भी शादी का अधिकार (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: शॉन करन US सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर बने: पिछले साल गोली लगने के बाद ट्रम्प को बचाया; सिक्योरिटी टीम को लीड कर रहे थे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

सिगरेट छोड़ने के लिए शख्स ने पहना हेड केज

इब्राहिम यूसेल ने 2013 में खुद को पिंजरे में बंद किया था, वह हर दिन 20 से ज्यादा सिगरेट पीता था। हालांकि यूसेल ने अब तक सिगरेट छोड़ा है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।

तुर्की में एक शख्स ने सिगरेट छोड़ने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. 54 साल के इब्राहिम यूसेल ने खुद को हेड केज यानी पिंजरे में बंद कर लिया. जिसकी चाबी पत्नी या बेटी के पास रहती है. ये केज सिर्फ खाना खाते वक्त ही खोला जाता है।

NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मकर राशि वालों के लिए ग्रह-स्थिति अनुकूल रहेगी। मीन राशि वालों को तरक्की की खबर मिल सकती है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising