‘मैडम सर’की गुल्की को एक गलती के कारण सालों बैठना पड़ा था घर, कर ली थी विदेश भागने की तैयारी
‘मैडम सर’ की हसीना मलिक उर्फ गुल्की जोशी को वर्सटाइल रोल्स करने के लिए जाना जाता है। वह शो में तीन साल तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद फिलहाल ब्रेक पर चल रही हैं और इस पल को इंजॉय कर रही हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इस शो से जुड़ी कुछ बातें की हैं। उन्होंने कविता कौशिश से होने वाली तुलना पर भी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि जब उनके पास काम नहीं था तो वह इस इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना रही थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने रिजेक्शन फेज के बारे में भी खुलकर बात की है।
गुल्की जोशी ने हाल ही में ‘ईटाइम्स’ टीवी से बात की। इस दौरान उन्होंने Maddam Sir के किरदार हसीना मलिक के बारे में बताया, ‘शो के बारे में मुझे जो सबसे ज्यादा जो याद आता है, वह है उन सभी के साथ शूटिंग करना। लेकिन हम कॉन्टैक्ट में हैं और हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। हाल ही में, हम सभी ने मुलाकात की थी और रीयूनियन के वीडियो भी शेयर किए थे। हमारे बीच प्यार और बॉन्ड दोनों है। मुझे मैडम सर की शूटिंग और हसीना मलिक का किरदार निभाने की याद आती है।’
हसीना मलिक बन गई हैं गुल्की जोशी
गुल्की जोशी ने आगे बताया, ‘जब मैंने शो की शूटिंग शुरू की तो मुझे हसीना मलिक और गुल्की जोशी के बीच काफी अंतर नजर आया। लेकिन भूमिका निभाने के तीन साल बाद यह आपस में मर्ज हो गया है। हसीना मेरा, मेरी पर्सनालिटी का हिस्सा बन गई है। जाने-अनजाने अब जब भी मैं किसी स्थिति से डील करती हूं, चाहे वह बहुत खुश, उदास या एक्साइटमेंट हो, तो मुझे लगता है कि हसीना मेरे दिमाग की आवाज बन गई है। वह मुझसे कहती है कि शांत हो जाओ, आराम करो, सब ठीक हो जाएगा। और मुझे अचानक से ये लगने लगता है कि मैं तो ऐसी थी ही नहीं। हसीना ने मुझे बदल दिया है और मुझे वो बना दिया है जो मैं हूं और मेरी पर्सनालिटी को कम्पलीट कर दिया है। यह मेरे अब तक निभाए गए बेस्ट रोल्स में से एक है।’
कविता कौशिश की फैन हैं गुल्की जोशी
गुल्की जोशी ने आगे कहा, ‘पर्सनली मैं कविता कौशिक की फैन रही हूं और मैं एफआईआर देखकर बड़ी हुई हूं। बचपन से ही उनका शो देखा है। मैंने टीवी पर वैसा ही किरदार करने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसा किरदार जब मिला तो वो रोल स्वैग, स्टाइल, कॉमेडी से भरपूर था। मुझे लगता है कि इसीलिए मैंने अपनी लाइफ में मैडम सर के कैरेक्टर को अपनाया।’
गुल्की जोशी को ‘मैडम सर’ पर नहीं था भरोसा
गुल्की जोशी ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब तक मुझे शो और किरदार के बारे में नहीं पता था, तब तक मैं पूरी तरह से कनवेंस्ड नहीं थी। मुझे लगा कि यह सिर्फ एक और कॉप कॉमेडी शो है और मुझे शक था कि क्या लोग मुझे और शो को स्वीकार करेंगे। शुरुआत में मुझे आशंका थी लेकिन उस समय शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद मुझे लगा कि ये अलग शो है जो कि पहले नहीं आया। एफआईआर एक कल्ट शो है और कोई भी उसकी बराबरी नहीं कर सकता लेकिन मुझे ये भी लगा कि यह अगला कल्ट शो होने जा रहा है।’
गुल्की जोशी छोड़ने वाली थीं एक्टिंग-इंडस्ट्री
गुल्की जोशी ने अपनी बेरोजगारी के बारे में बात की। कहा, ‘मैडम सर के आने से ठीक पहले, मैं इंडस्ट्री और एक्टिंग छोड़ने वाली थी। मेरे पास लंबे समय से कोई काम नहीं था और मैं इनसिक्योर हो रही थी। हर कोई इस दौर से गुजरता है और उस समय मेरे आसपास के लोगों के पास बहुत काम था। मुझे लगने लगा कि मैंने गलती कर दी क्योंकि मैंने बहुत सारे काम ठुकरा दिए। इसकी वजह थी कि मैं आराम करना चाहती थी, घूमना चाहती थी और अब मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है। मुझे लगा कि मैंने अपने करियर के लिए बहुत बड़ी गलती की है। मुझे लगा कि मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैंने भारत में सब कुछ समेटने और विदेश में पढ़ाई करने और अपनी लाइफ में कुछ और करने का फैसला कर लिया था।’
गुल्की जोशी ने कर ली थी विदेश जाने की तैयारी
गुल्की ने बताया कि वो सबकुछ छोड़-छाड़कर जाने की तैयारी कर रही थीं और तभी उनको मैडम सर का ऑफर मिला। उन्होंने बहुत बेमन से इसका ऑडिशन दिया। उनको ये विश्वास था कि उनको ये शो नहीं मिलेगा। वह बताती हैं, ‘मैंने ग्लोबल एमबीए में एक कोर्स करने और विदेश में बसने की प्लानिंग की थी। उस दिन मुझे अहसास हुआ कि आपकी किस्मत में जो लिखा है उसे कोई नहीं छीन सकता।’
रिजेक्शन पर बोलीं गुल्की जोशी
गुल्की जोशी ने अपने रिजेक्शन्स के बारे में भी बात की। कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में मैं कई रिजेक्शन से गुजरी हूं। जब आप ओपन ऑडिशन के लिए जाते हैं तो वे आपको देखते हैं और आपको बताते हैं कि आप रोल में फिट हो या नहीं। तो मुझे बताया गया कि मैं इस रोल के लिए फिट नहीं हूं। मुझे अभी भी याद है कि मैंने नादान परिंदे और फिर सुबह होगी जैसे दो शोज किए थे और एक रील रोल के लिए ऑडिशन देने गई थी लेकिन वहां एक व्यक्ति ने मुझसे कहा था नहीं लीड नहीं, शायद आपको नौकरानी के रोल के लिए बुलाया होगा। मुझे गहरा धक्का लगा वहीं बैठ गई। लेकिन जिस व्यक्ति ने मुझे फोन किया था वह वहां आया, उसने इस गलतफहमी को दूर किया और वो इसके बारे में बहुत सॉरी थे। मुझे बुरा लगा लेकिन इसने मुझे यह भी एहसास कराया कि दुनिया कैसी है।
गुल्की जोशी ने हाल ही में ‘ईटाइम्स’ टीवी से बात की। इस दौरान उन्होंने Maddam Sir के किरदार हसीना मलिक के बारे में बताया, ‘शो के बारे में मुझे जो सबसे ज्यादा जो याद आता है, वह है उन सभी के साथ शूटिंग करना। लेकिन हम कॉन्टैक्ट में हैं और हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। हाल ही में, हम सभी ने मुलाकात की थी और रीयूनियन के वीडियो भी शेयर किए थे। हमारे बीच प्यार और बॉन्ड दोनों है। मुझे मैडम सर की शूटिंग और हसीना मलिक का किरदार निभाने की याद आती है।’
हसीना मलिक बन गई हैं गुल्की जोशी
गुल्की जोशी ने आगे बताया, ‘जब मैंने शो की शूटिंग शुरू की तो मुझे हसीना मलिक और गुल्की जोशी के बीच काफी अंतर नजर आया। लेकिन भूमिका निभाने के तीन साल बाद यह आपस में मर्ज हो गया है। हसीना मेरा, मेरी पर्सनालिटी का हिस्सा बन गई है। जाने-अनजाने अब जब भी मैं किसी स्थिति से डील करती हूं, चाहे वह बहुत खुश, उदास या एक्साइटमेंट हो, तो मुझे लगता है कि हसीना मेरे दिमाग की आवाज बन गई है। वह मुझसे कहती है कि शांत हो जाओ, आराम करो, सब ठीक हो जाएगा। और मुझे अचानक से ये लगने लगता है कि मैं तो ऐसी थी ही नहीं। हसीना ने मुझे बदल दिया है और मुझे वो बना दिया है जो मैं हूं और मेरी पर्सनालिटी को कम्पलीट कर दिया है। यह मेरे अब तक निभाए गए बेस्ट रोल्स में से एक है।’
कविता कौशिश की फैन हैं गुल्की जोशी
गुल्की जोशी ने आगे कहा, ‘पर्सनली मैं कविता कौशिक की फैन रही हूं और मैं एफआईआर देखकर बड़ी हुई हूं। बचपन से ही उनका शो देखा है। मैंने टीवी पर वैसा ही किरदार करने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसा किरदार जब मिला तो वो रोल स्वैग, स्टाइल, कॉमेडी से भरपूर था। मुझे लगता है कि इसीलिए मैंने अपनी लाइफ में मैडम सर के कैरेक्टर को अपनाया।’
गुल्की जोशी को ‘मैडम सर’ पर नहीं था भरोसा
गुल्की जोशी ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब तक मुझे शो और किरदार के बारे में नहीं पता था, तब तक मैं पूरी तरह से कनवेंस्ड नहीं थी। मुझे लगा कि यह सिर्फ एक और कॉप कॉमेडी शो है और मुझे शक था कि क्या लोग मुझे और शो को स्वीकार करेंगे। शुरुआत में मुझे आशंका थी लेकिन उस समय शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद मुझे लगा कि ये अलग शो है जो कि पहले नहीं आया। एफआईआर एक कल्ट शो है और कोई भी उसकी बराबरी नहीं कर सकता लेकिन मुझे ये भी लगा कि यह अगला कल्ट शो होने जा रहा है।’
गुल्की जोशी छोड़ने वाली थीं एक्टिंग-इंडस्ट्री
गुल्की जोशी ने अपनी बेरोजगारी के बारे में बात की। कहा, ‘मैडम सर के आने से ठीक पहले, मैं इंडस्ट्री और एक्टिंग छोड़ने वाली थी। मेरे पास लंबे समय से कोई काम नहीं था और मैं इनसिक्योर हो रही थी। हर कोई इस दौर से गुजरता है और उस समय मेरे आसपास के लोगों के पास बहुत काम था। मुझे लगने लगा कि मैंने गलती कर दी क्योंकि मैंने बहुत सारे काम ठुकरा दिए। इसकी वजह थी कि मैं आराम करना चाहती थी, घूमना चाहती थी और अब मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है। मुझे लगा कि मैंने अपने करियर के लिए बहुत बड़ी गलती की है। मुझे लगा कि मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैंने भारत में सब कुछ समेटने और विदेश में पढ़ाई करने और अपनी लाइफ में कुछ और करने का फैसला कर लिया था।’
गुल्की जोशी ने कर ली थी विदेश जाने की तैयारी
गुल्की ने बताया कि वो सबकुछ छोड़-छाड़कर जाने की तैयारी कर रही थीं और तभी उनको मैडम सर का ऑफर मिला। उन्होंने बहुत बेमन से इसका ऑडिशन दिया। उनको ये विश्वास था कि उनको ये शो नहीं मिलेगा। वह बताती हैं, ‘मैंने ग्लोबल एमबीए में एक कोर्स करने और विदेश में बसने की प्लानिंग की थी। उस दिन मुझे अहसास हुआ कि आपकी किस्मत में जो लिखा है उसे कोई नहीं छीन सकता।’
रिजेक्शन पर बोलीं गुल्की जोशी
गुल्की जोशी ने अपने रिजेक्शन्स के बारे में भी बात की। कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में मैं कई रिजेक्शन से गुजरी हूं। जब आप ओपन ऑडिशन के लिए जाते हैं तो वे आपको देखते हैं और आपको बताते हैं कि आप रोल में फिट हो या नहीं। तो मुझे बताया गया कि मैं इस रोल के लिए फिट नहीं हूं। मुझे अभी भी याद है कि मैंने नादान परिंदे और फिर सुबह होगी जैसे दो शोज किए थे और एक रील रोल के लिए ऑडिशन देने गई थी लेकिन वहां एक व्यक्ति ने मुझसे कहा था नहीं लीड नहीं, शायद आपको नौकरानी के रोल के लिए बुलाया होगा। मुझे गहरा धक्का लगा वहीं बैठ गई। लेकिन जिस व्यक्ति ने मुझे फोन किया था वह वहां आया, उसने इस गलतफहमी को दूर किया और वो इसके बारे में बहुत सॉरी थे। मुझे बुरा लगा लेकिन इसने मुझे यह भी एहसास कराया कि दुनिया कैसी है।