‘मैं 32 का हूं, मुझे नहीं मालूम’, ओल्ड ट्रैफर्ड का तिलिस्म क्या तोड़ पाएंगे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड 42 साल से नहीं जीता
ऐप पर पढ़ें
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल 2-1 से सीरीज में बढ़त बना रकी है। चौथा एशेज टेस्ट बुधवार (19 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है, जो इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां इंग्लैंड ने 1981 से कोई एशेज टेस्ट नहीं जीता है। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इसे लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं है। स्टोक्स से जब मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के तिलिस्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया जवाब दिया।
स्टोक्स से चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड की रणनीति सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर सवाल किए गए। वहीं, एक पत्रकार ने स्टोक्स से सवाल किया कि इंग्लैंड ने 42 से ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज टेस्ट अपने नाम नहीं किया। क्या आप उसे तवज्जो दे रहे हैं? इसके जवाब में स्टोक्स ने मुस्कुराते हुए कहा, ”नहीं, मैं अभी 32 साल का हूं तो मुझे उस बारे में नहीं मालूम।” इंग्लैंड ने 1981 में ओल्ड ट्रैफड मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 103 रन से हराया था। इंग्लैंड की कमान तब माइक ब्रियरली के हाथों में थी।
मोईन अली फिर से टेस्ट रिटायरमेंट लेंगे? एशेज के बीच दिए ये संकेत, भारत दौरे पर कही बड़ी बात
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में 3 विकेट से विजयी परचम फहराया था। ऐसे में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में हौसले बुलंद होंगे और स्टोक्स ब्रिगेड सीरीज में बराबरी हासिल करने की फिराक में होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चौथा मैच जीतकर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में आखिरी एशेज सीरीज 2001 में जीती थी। इंग्लैंड ने चौथे मैच के लिए प्लइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वह रॉबिन्सन के जगह उतरेंगे। रॉबिन्सन तीसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे।
स्टोक्स को एंडरसन से काफी उम्मीदें हैं, जो शुरुआती दो टेस्ट में छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कप्तान ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस हफ्ते एंडरसन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। जब आप लंबे समय तक वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मर रहते हैं तो आप उनकी निराशा को समझ सकते हैं। उन्होंने लगभग 700 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मर वापसी करते हैं और डिलीवर करते हैं।
ऐप पर पढ़ें
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल 2-1 से सीरीज में बढ़त बना रकी है। चौथा एशेज टेस्ट बुधवार (19 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है, जो इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां इंग्लैंड ने 1981 से कोई एशेज टेस्ट नहीं जीता है। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इसे लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं है। स्टोक्स से जब मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के तिलिस्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया जवाब दिया।
स्टोक्स से चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड की रणनीति सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर सवाल किए गए। वहीं, एक पत्रकार ने स्टोक्स से सवाल किया कि इंग्लैंड ने 42 से ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज टेस्ट अपने नाम नहीं किया। क्या आप उसे तवज्जो दे रहे हैं? इसके जवाब में स्टोक्स ने मुस्कुराते हुए कहा, ”नहीं, मैं अभी 32 साल का हूं तो मुझे उस बारे में नहीं मालूम।” इंग्लैंड ने 1981 में ओल्ड ट्रैफड मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 103 रन से हराया था। इंग्लैंड की कमान तब माइक ब्रियरली के हाथों में थी।
मोईन अली फिर से टेस्ट रिटायरमेंट लेंगे? एशेज के बीच दिए ये संकेत, भारत दौरे पर कही बड़ी बात
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में 3 विकेट से विजयी परचम फहराया था। ऐसे में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में हौसले बुलंद होंगे और स्टोक्स ब्रिगेड सीरीज में बराबरी हासिल करने की फिराक में होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चौथा मैच जीतकर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में आखिरी एशेज सीरीज 2001 में जीती थी। इंग्लैंड ने चौथे मैच के लिए प्लइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वह रॉबिन्सन के जगह उतरेंगे। रॉबिन्सन तीसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे।
स्टोक्स को एंडरसन से काफी उम्मीदें हैं, जो शुरुआती दो टेस्ट में छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कप्तान ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस हफ्ते एंडरसन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। जब आप लंबे समय तक वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मर रहते हैं तो आप उनकी निराशा को समझ सकते हैं। उन्होंने लगभग 700 विकेट लिए हैं। वर्ल्ड-क्लास परफॉर्मर वापसी करते हैं और डिलीवर करते हैं।