मेरे पिता ने नाबालिग बहन को 60 हजार में बेचा, अब बुड्ढे से करा रहे शादी… बेटी ने पिता की करतूत का किया पर्दाफाश
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बेटी ने अपने पिता की करतूतों का खुलासा कर दिया। पिता पर अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का आरोप लगा है, साथ ही अब पिता बेटी की शादी बुर्जुग से करा रहा है। बड़ी बेटी ने पिता की शिकायत छतरपुर पुलिस अधीक्षक से की है।
दरअसल, छतरपुर एसपी ऑफिस आई एक महिला ने आवेदन देकर अपने पिता पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पिता ने उसकी छोटी बहन को बेचने का प्रयास किया और जब उसे रोका गया तो उसने गौरिहार थाने में महिला के पति के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज करा दिया। एसपी को आवेदन देकर महिला ने दर्ज किए गए झूठे केस पर खात्मा लगाने और पिता पर कार्यवाही करने की मांग की है।
बेटी ने की पिता पर कार्रवाई की मांग
गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार की रहने वाली शांति द्विवेदी ने बताया कि उसका पिता श्रीपाल तिवारी शराब पीने और जुआ खेलने का आदि है। अपनी इन्हीं आदतों को पोषित करने के लिए वह अपनी बेटियों को बेचता है। शांति के मुताबिक पिछले दिनों उसके पिता श्रीपाल तिवारी ने उसकी छोटी बहन को दिल्ली में बेचने का प्रयास किया, जिसके बाद छोटी बहन ने शांति को फोन लगाकर सूचना दी।
शांति और उसके पति उदयभान द्विवेदी ने श्रीपाल तिवारी को रोका तो उसने बेटी से कहा कि तुम्हारी शादी हो चुकी अब तुम अपने घर अपनी ससुराल की हो और छोटी वाली वह भी मेरी बेटी है मैं जो चाहूं वह करूं तुम्हें इससे क्या तुम लोग बीच में मत बोलो और भाग जाओ यहां से, इस वाद विवाद के बाद उसने अपनी छोटी बेटी के साथ मारपीट कर दी और तभी से वह गायब है और अब मेरे पति और देवर पर आरोप लगा रहा है कि तुम लोगों ने उसे भगवा दिया गायब कर दिया है।
पति और देवर पर नाबालिग को अगवा करने का आरोप
महिला का कहना है कि मेरे पति उदयभान दुवेदी और देवर की मेरे पिता ने गौरिहार थाने में झूठी रिपोर्ट कर दी है। जिससे कि रिपोर्ट हो जाने पर मेरे पति और देवर भागे-भागे फिर रहे हैं। जिसके चलते शांति ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर उसके पति पर गौरिहार थाने में दर्ज मामले में खात्मा लगवाने और पिता पर कार्यवाही करने की मांग की है।
मामले में शांति के साथ आई उसकी सास कमला द्विवेदी का कहना है कि उसका समधी अपनी छोटी और नाबालिग बेटी को 60 हजार में बेचकर बुड्ढे से शादी कर रहा था। जिसे मेरी बहु और बेटे ने उसके गांव पड़वाह जाकर रोका तो उसने (मेरे समधी) ने उल्टा ही बेटे की रिपोर्ट कर दी है। इतना ही नहीं मेरे छोटे बेटे को भी नहीं छोड़ा जहां अब मेरे दोनों बेटे रिपोर्ट हो जाने पर भागे-भागे फिर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले में जब पुलिस से जानकारी ली तो गौरिहार के थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया की जिस महिला शांति ने अपने पिता श्रीपाल पर अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है उसके पिता ने उसके ही पति पर अपनी नाबालिक के अपहरण कर ले जाने का संदेह व्यक्त करते हुए आवेदन दिया था, जिसको लेकर उसके पति उदयभान पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
दरअसल, छतरपुर एसपी ऑफिस आई एक महिला ने आवेदन देकर अपने पिता पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पिता ने उसकी छोटी बहन को बेचने का प्रयास किया और जब उसे रोका गया तो उसने गौरिहार थाने में महिला के पति के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज करा दिया। एसपी को आवेदन देकर महिला ने दर्ज किए गए झूठे केस पर खात्मा लगाने और पिता पर कार्यवाही करने की मांग की है।
बेटी ने की पिता पर कार्रवाई की मांग
गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार की रहने वाली शांति द्विवेदी ने बताया कि उसका पिता श्रीपाल तिवारी शराब पीने और जुआ खेलने का आदि है। अपनी इन्हीं आदतों को पोषित करने के लिए वह अपनी बेटियों को बेचता है। शांति के मुताबिक पिछले दिनों उसके पिता श्रीपाल तिवारी ने उसकी छोटी बहन को दिल्ली में बेचने का प्रयास किया, जिसके बाद छोटी बहन ने शांति को फोन लगाकर सूचना दी।
शांति और उसके पति उदयभान द्विवेदी ने श्रीपाल तिवारी को रोका तो उसने बेटी से कहा कि तुम्हारी शादी हो चुकी अब तुम अपने घर अपनी ससुराल की हो और छोटी वाली वह भी मेरी बेटी है मैं जो चाहूं वह करूं तुम्हें इससे क्या तुम लोग बीच में मत बोलो और भाग जाओ यहां से, इस वाद विवाद के बाद उसने अपनी छोटी बेटी के साथ मारपीट कर दी और तभी से वह गायब है और अब मेरे पति और देवर पर आरोप लगा रहा है कि तुम लोगों ने उसे भगवा दिया गायब कर दिया है।
पति और देवर पर नाबालिग को अगवा करने का आरोप
महिला का कहना है कि मेरे पति उदयभान दुवेदी और देवर की मेरे पिता ने गौरिहार थाने में झूठी रिपोर्ट कर दी है। जिससे कि रिपोर्ट हो जाने पर मेरे पति और देवर भागे-भागे फिर रहे हैं। जिसके चलते शांति ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर उसके पति पर गौरिहार थाने में दर्ज मामले में खात्मा लगवाने और पिता पर कार्यवाही करने की मांग की है।
मामले में शांति के साथ आई उसकी सास कमला द्विवेदी का कहना है कि उसका समधी अपनी छोटी और नाबालिग बेटी को 60 हजार में बेचकर बुड्ढे से शादी कर रहा था। जिसे मेरी बहु और बेटे ने उसके गांव पड़वाह जाकर रोका तो उसने (मेरे समधी) ने उल्टा ही बेटे की रिपोर्ट कर दी है। इतना ही नहीं मेरे छोटे बेटे को भी नहीं छोड़ा जहां अब मेरे दोनों बेटे रिपोर्ट हो जाने पर भागे-भागे फिर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले में जब पुलिस से जानकारी ली तो गौरिहार के थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया की जिस महिला शांति ने अपने पिता श्रीपाल पर अपनी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है उसके पिता ने उसके ही पति पर अपनी नाबालिक के अपहरण कर ले जाने का संदेह व्यक्त करते हुए आवेदन दिया था, जिसको लेकर उसके पति उदयभान पर प्रकरण दर्ज किया गया है।