मेरठ में कन्या गुरुकुल से भागी छात्रा: टीचर ने गंदे कपड़े पहनने पर डांटा था, भागकर गांव में पहुंची बच्ची – Meerut News h3>
गुरुकुल से भागी छात्रा से पूछताछ करते ग्रामीण और पुलिस
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के कन्या गुरुकुल से सातवीं कक्षा की छात्र दीवार फांदकर भाग गई। छात्रा का आरोप है कि स्कूल टीचर ने उसे गंदे कपड़े पहनने पर डांटा और पीटा था। इससे वो डर गई। इसके बाद वो गुरुकुल में रहना नहीं चाहती थी। इसलिए वो चुपचाप गुरु
.
भागकर छात्रा बहलोलपुर गांव में पहुंची। जहां गांववालों ने उसे पूछताछ की तो छात्रा ने पूरी बात बताई। ग्रामीणों ने स्कूल और पुलिस को सूचित किया। टीचर की डांट से डर गई छात्रा गाजियाबाद निवासी कक्षा 7 की छात्रा श्री भारद्वाज के साथ शुक्रवार शाम करीब पांच बजे शिक्षिका द्वारा मारपीट करने व शनिवार को दोबारे से मारपीट करने की बात कहने पर छात्रा भयभीत हो गई और दीवार फांदकर स्कूल ड्रेस में गांव बहलोलपुर पहुंची। जहां छात्रा ने ग्रामीणों को अपने साथ हुई घटना की आप बीती बताई। जिससे ग्रामीणों में शिक्षिका के खिलाफ आक्रोश हो गया और पुलिस को सूचना दी।
मम्मी-पापा की हो चुकी है डेथ सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि कन्या गुरूकुल में छात्राओं के साथ मारपीट करने की 7 वीं घटना है। लेकिन स्कूल प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। जबकि स्कूल में गरीब परिवार की बेटियां अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए आती हैं। छात्रा श्री भारद्वाज के माता पिता नहीं है। सड़क हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है। फूफा ने बच्ची का कन्या गुरूकुल में दखिला कराया है। दीवार फांदते समय छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस छात्रा को लेकर थाने पहुंची जहां दर्जन ग्रामीण भी थाने पहुंचकर स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आचार्या सोनिया के साथ घायल छात्रा को उपचार के लिए सीएचसी पर भेज दिया है।
ग्रामीणों ने टीचर के खिलाफ की शिकायत क्षेत्र के वैदिक कन्या गुरूकुल दबथला स्कूल से शुक्रवार शाम कक्षा 7 की छात्रा दीवार फांदकर गांव बहलौलपुर पहुंची और ग्रमीणों को अपने साथ स्कूल शिक्षिका द्वारा मारपीट करने की बात बताई। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस छात्रा को अपने साथ थाने ले आए। बाद में दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया।
10 दिन पहले भी भागी थी छात्रा वैदिक कन्या गुरूकुल दबथला स्कूल में दस दिन पूर्व दिल्ली निवासी छात्रा बाथरूम में अपने कपड़े डालकर दीवार फांदकर ईंख के रास्ते फरार हो गई थी। जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंम मच गया था। पुलिस को तलाशी के दौरान गांव बहलोलपुर मंदिर से छात्रा को रोते बिलखेते बरामद कर थाने ले आए थे। लेकिन स्कूल प्रशासन ने अपनी लापरवाही का छिपाने के लिए छात्रा को स्कूल में रखने पर इंकार करने पर पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया था।
स्कूल मैनेजमेंट ने ये कहा गुरूकुल संचालिका आचार्या सोनिया ने बताया कि छात्रा के साथ शिक्षिका ने मारपीट की है। दीवार कूदते समय छात्रा के पैर में चौट आई है। जांच कर शिक्षिका खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने बताया कि छात्रा के गंदे कपड़ो होने पर शिक्षिका द्वारा मारपीट करने पर दीवार फांदते समय पैर में चौट आई है। छात्रा को आचार्या के साथ उपचार के लिए सीएचसी पर भेज दिया गया है।