मेरठ में अवैध कारतूस सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा: नीरज भवाना गैंग से जुड़ रहे तार, आरोपियों में मदरसे का छात्र भी शामिल – Meerut News

0
मेरठ में अवैध कारतूस सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा:  नीरज भवाना गैंग से जुड़ रहे तार, आरोपियों में मदरसे का छात्र भी शामिल – Meerut News
Advertising
Advertising

मेरठ में अवैध कारतूस सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा: नीरज भवाना गैंग से जुड़ रहे तार, आरोपियों में मदरसे का छात्र भी शामिल – Meerut News

पुलिस ने कारतूसों के जखीरे के साथ 3 लोगों को अरेस्ट किया

Advertising

मेरठ पुलिस में अवैध रूप से कारतूस सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है ,स्वाट टीम और लालकुर्ती पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के चार आरोपी सदस्य अभी फरार हैं और एक जेल में है।

.

Advertising

पुलिस ने उनके पास से 200 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इनका दिल्ली के नीरज भवाना गैंग से भी संबंध हो सकते हैं। जिसकी जांच की जा रही है। गिरोह का पकड़ा गया मुख्य सदस्य मदरसे में हाफिज की पढ़ाई कर रहा है ।

पुलिस ने मौके से भारी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं

नीरज भवाना गैंग से मिल रहा कनेक्शन

Advertising

पुलिस के अनुसार युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान के तहत लालकुर्ती थाना क्षेत्र में की गई। जिसमें पुलिस ने शारिब, हैदर एवं उवैद को अवैध कारतूस एवं अन्य सामान के गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि शारिब , उस का भाई शाकिर, जीजा कदीम, तथा अन्य आरोपी अहद उर्फ राजा, भूरा, फईम लंगड़ा एवं जोनी, मिलकर लंबे समय से अवैध कारतूसों की खरीद-फरोख्त व सप्लाई का काम कर रहे थे।

इनके तार दिल्ली के कुख्यात नीरज भवाना गैंग से जुड़े हो सकते है । ये शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले कारतूस को घातक बनाने के लिउ उनमें परिवर्तन भी करते थे।

Advertising

मदरसे में हाफिज की पढ़ाई करने वाला छात्र भी अरेस्ट

315 बोर और 12 बोर के कारतूस मिले मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि भारी मात्रा में 315 बोर के और 12 बोर के कारतूस पुलिस को मिले हैं जो कि शारिब नाम के व्यक्ति से मिले है । इस में लगभग 200 कारतूस 12 बोर के है और 30 कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए हैं।

शारिब ने बताया कि वह अपने भाई शाकिर और भतीजा के साथ मिलकर सप्लाई किया करता था । इसमें अहद का नाम प्रकाश में आया है।

नीरज बवाना गैंग से जुड़ रहे हैं तार

फोन में मिले तमंचे, पिस्तौल के फोटो ये लोग अहद से ये कारतूस लेकर आगे भूरा और जॉनी को सप्लाई किया करते थे। इन के तार दिल्ली के नीरज गैंग से जुड़े हो सकते हैं । फोन में भी कुछ तमंचे और पिस्तौल की फोटो मिली है। पूछताछ के दौरान बताया कि इसमें जॉनी और भूरा को बेची है।

इन लोगों ने किस-किस को दी है कहां दी है इसके बारे में जानकारी की जा रही है । फोन के बारे में भी पूरी जांच की जा रही है। जो डाटा डिलीट किया गया उस को भी रिकवरी की गई है और जांच की जा रही है।

शूटिंग में इस्तेमाल होते हैं कारतूस चार लोग अभी फरार हैं , तीन लोगों को पकड़ा गया है। यह 12 बोर के कारतूस होते हैं शूटिंग में इस्तेमाल होते हैं इन की एक्चुअल कॉस्ट 50 से 80 रुपए के आसपास होती है। और मार्केट में डेढ़ सौ रुपए के आसपास बिकती है। इन को ये मॉडिफाइ करके इस्तेमाल किया करते थे। वह घातक होते हैं इनसे जान भी जा सकती है ।

मदरसे का छात्र है शारिब शारिब एक मदरसे में पढ़ता है हाफिज की तैयारी कर रहा था । मदरसे में कौन-कौन लोग हैं इस बारे में भी जानकारी की जा रही है । जो लोग इसके साथ पढ़ते हैं उनकी भी जानकारी की जा रही है। शारिब की निशानदेही पर उबेद और हैदर को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि शकीर, कदीम, जॉनी, अहद और भूरा अभी फरार चल रहे हैं। जिसमें कदीम अभी जेल में है।

इनको किया है अरेस्ट पुलिस ने शारिब पुत्र फरीद जो सठला गांव मवाना का रहने वाला है। इसकी उम्र 22 साल है उसे अरेस्ट किया है। दूसरा आरोपी उवैद खान पुत्र जावेद है जो 24 साल का है और मवाना का रहने वाला है। तीसरा हैदर खान पुत्र लईक अहमद है ये 26 साल का है और सठला का रहने वाला है।

तीनों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए तीनों युवकों के पास से पुलिस ने 204 कारतूस 12 बोर के और 30 कारतूस 315 बोर के बरामद किए हैं।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस अभी मामले में 5 लोग फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। इसमें शाकिर पुत्र फरीद, कदीम पुत्र आफाक, जोनी पुत्र डॉ. महबूब, अहद उर्फ राजा उर्फ पखतूनी पुत्र मेहराजदुदीन और भूरा पुत्र माजिद को पुलिस तलाश रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising