मेडिकल संचालिका पर फायरिंग का खुलासा: भिंड में पत्नी को सल्फास गोली बेचने पर बदले की साजिश; एक पकड़ाया, दो फरार – Bhind News h3>
फायरिंग की घटना करने वाले आरोपी रिंकल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भिंड में मेडिकल संचालिका पर हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने मामले का रविवार शाम खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग एक निजी रंजिश के चलते की गई थी, जिसमें स
.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया यह घटना 18 मई की दोपहर पारसनाथ मेडिकल स्टोर पर हुई थी। मेडिकल स्टोर की संचालिका सुनीता जैन जब दुकान पर मौजूद थीं, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने बाहर से 2-3 राउंड हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका, जिसमें सल्फास की गोली का उल्लेख किया गया था।
महिला और युवकों के नाम सामने आए पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और मेडिकल स्टोर से हाल के दिनों में सल्फास की गोलियां खरीदने वालों की जानकारी खंगाली। जांच के दौरान एक महिला का नाम सामने आया, जिसने कुछ समय पहले सल्फास खरीदी थी। महिला की पहचान बबेड़ी निवासी के रूप में हुई। पुलिस जब उसके पति छोटू बबेड़ी के बारे में जानकारी जुटाने लगी तो पता चला कि उसके संबंध आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से हैं। जांच में दो अन्य युवकों के नाम भी सामने आए।
रविवार दोपहर पुलिस ने अग्रवाल कॉलोनी निवासी रिंकल उर्फ दीपक ओझा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रिंकल ने बताया कि यह हमला छोटू बबेड़ी की योजना थी। छोटू अपनी पत्नी को सल्फास की गोलियां देने को लेकर मेडिकल संचालिका से नाराज़ था, भले ही उसकी पत्नी ने वे गोलियां उपयोग में नहीं लीं। इसी वजह से उसने अपने साथियों रिंकल और ऐके उर्फ अभिषेक भदौरिया को फायरिंग के लिए भेजा।
पुलिस ने छोटू बबेड़ी, अभिषेक भदौरिया और रिंकल ओझा को इस मामले में नामजद आरोपी बनाया है। इनमें से रिंकल को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि छोटू और अभिषेक अभी फरार हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।